Bajaj Dominar 400 : मार्केट में तहलका मचाने आई बजाज की नई बाइक, Bajaj Dominar 400 के दमदार इंजन और धाकड़ लुक ने किया सबकी बोलती बंद, जानें कीमत और फीचर्स
टू व्हीलर मार्केट में बजाज ने अपनी नई बाइक Bajaj Dominar 400 पेश कर दिया है जिसकी खूबसूरत डिजाइन और धांसू लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। अगर आप एक खूबसूरत डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं तो बजाज डोमिनार 400 बाइक आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
Bajaj Dominar 400 के लॉन्च होते ही लोग इसकी चर्चाएं करने लगें, क्योंकि बजाज के इस बाइक में आपको आधुनिक फीचर्स के साथ धाकड़ लुक देखने को मिलेगा। बजाज ने इस बाइक को उन युवाओं के लिए डिजाइन किया है जो स्टाइलिश और धाकड़ लुक वाली बाइक की सवारी करना पसंद करते है। क्योंकि इस बाइक की सवारी के दौरान आपको रॉयल वाली फीलिंग आयेगी। तो चलिए साथ मिलकर Bajaj Dominar 400 Bike के दमदार और धाकड़ लुक के बारे में सबकुछ जानते है।
Bajaj Dominar 400 के दमदार इंजन और धाकड़ लुक ने किया सबकी बोलती बंद, जानें कीमत और फीचर्स
Bajaj Dominar 400 धाकड़ लुक
बजाज की New Bike को उसके धाकड़ लुक के लिए ही मार्केट में जाना जा रहा है। क्योंकि Bajaj Dominar 400 सबसे पहले लुक के मामले में लोगों का ध्यान अपने तरफ खींचता है। आज के दौर में युवाओं की सबसे ज्यादा स्पोर्टी लुक और एग्रेसिव स्टाइल पसंद आ रही है। इसी लिए Bajaj Dominar 400 Bike को स्पोर्टी लुक और एग्रेसिव स्टाइल दिया गया है। ऊबड़ खाबड़ इलाकों पर चलने के लिए मजबूत बॉडी दी गई है, जो आपको लंबी सवारी करने में मदद करेंगी।
इन्हें भी पढ़ें : धूम मचाने आ रहा Bajaj Chetak Scootar, जानें इसके यूनिक फीचर्स और कीमत
बजाज डोमिनार 400 आधुनिक फीचर्स
Bajaj Dominar 400 में कई बेहतरीन आधुनिक फीचर्स मौजूद है, जो आज के युवाओं को जरूरी है। अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर और टैकोमीटर, स्प्लिट सीट, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, LED हेडलाइट और टेललाइट, LED टर्न सिग्नल लैंप, स्मोक्ड विजर, इंजन बैश प्लेट, पिलियन बैकरेस्ट, नेविगेशन माउंट, USB चार्जिंग पोर्ट जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए है।
Bajaj Dominar 400 इंजन
अगर हम Bajaj Dominar 400 इंजन की बात करें तो इसमें बेहतरीन परफोर्मेंस के लिए 373सीसी का दमदार इंजन दिया गया है, जो 40 PS की पावर और 35 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। बजाज कंपनी ने हाईवे और लंबी दूरी की सवारी करने के लिए इसे डिजाइन किया है। बजाज का यह बाइक परफोर्मेंस के मामले में आपको निराश नहीं करेगा।
Bajaj Dominar 400 Mileage
अगर बजाज के इस धांसू बाइक के माइलेज की बात करें तो इसमें 27 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। अक्सर धाकड़ लुक वाली बाइक का माइलेज कुछ खास नहीं होता है क्योंकि इन बाइक को रॉयल लुक और बेहतरीन परफॉर्मेस के लिए डिजाइन किया गया होता है। अगर माइलेज को ध्यान में रखकर बाइक लेना है तो आप हीरो मोटोकॉर्प की बाइक की तरफ रुख कर सकते है।
इन्हें भी पढ़ें : Hero के नए स्कूटर का डिजाइन और लुक हुआ लीक, जानें हीरो की अपकमिंग स्कूटर की कीमत और दमदार फीचर्स
Bajaj Dominar 400 Price
Bajaj Dominar 400 Price की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.31 लाख रुपये से शुरू होती है। हालाकि ध्यान दे की बजाज के इस बाइक की कीमत आपके शहर और वेरिएंट के हिसाब से थोड़ा कम ज्यादा हो सकता है। ऐसे लोग जिन्हें एक स्टाइलिश लुक, दमदार फीचर्स, बेहतरीन परफॉर्मेस और अच्छी माइलेज वाली बाइक चाहिए वो इस बाइक के साथ जा सकते है। बजाज डोमिनार 400 लंबी दूरी की सवारी के लिए परफेक्ट बाइक है।
मेरा नाम संदीप राजपूत है, मुझे ऑटोमोबाइल कॉन्टेंट राइटिंग का 3 सालों का अनुभव हैं। इस साइट के माध्यम से ऑटोमोबाइल से संबंधित सभी खबरें अपने पाठकों तक पहुंचता हूं।