1 अप्रैल से इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना हो जायेगा मुश्किल, आखिर क्या है वजह जिसके कारण Bajaj से लेकर TVS के इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमतों में हुई बढोतरी, जानें कीमत बढ़ने के पीछे की सच्चाई !
भारतीय बाजार में दिन प्रतिदिन इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग बढ़ती जा रही है। डीजल और पेट्रोल के बढ़ते कीमतों के कारण सभी लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ शिफ्ट होते जा रहे हैं, जिसके कारण भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में दिन प्रतिदिन इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है। इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनियों ने कई बेहतरीन फीचर्स और रेंज के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं, लेकिन 1 अप्रैल 2024 से अब इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना और भी महंगा हो गया है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनियों की लिस्ट में बजाज, टीवीएस और हीरो जैसी कुछ दिग्गज कंपनियां शामिल है। जिनके बेहतरीन फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लोगों ने खूब पसंद किया है। लेकिन 1 अप्रैल से इन सभी दिग्गज कंपनियों के बेहतरीन फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना, आम लोगों के लिए आसान नहीं होने वाला है। तो चलिए जानते हैं आखिर क्या वजह है जिसके कारण इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है।
आखिर क्या है वजह जिसके कारण Bajaj से लेकर TVS के इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमतों में हुई बढोतरी
किसी भी कंपनी का वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से शुरू होकर 31 मार्च को खत्म होता है। 1 अप्रैल 2024 से नई वित्तीय वर्ष की शुरुआत होने के कारण इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर मिलने वाली सब्सिडी भी खत्म हो गई है। हालांकि इस वित्तीय वर्ष के लिए सरकार ने नई पॉलिसी EMPS (इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम) लागू किया है।
सरकार के नए पॉलिसी EMPS (इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम) के लागू होने के बावजूद भी इस वित्तीय वर्ष में नई गाड़ियों को खरीदना महंगा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बजाज, टीवीएस, हीरो मोटोकॉर्प और एथर एनर्जी के टू व्हीलर वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। टू व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहनों की दिग्गत निर्माता कंपनी के नई कीमतों का पता चला है। जिसके अनुसार इन कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने में आपको 16000 से अधिक रुपए देने पड़ सकते है।
इन्हें भी पढ़ें : Jio लॉन्च करेगा 420 KM रेंज वाला अपना पहला Jio Electric Scooter, जानें कीमत और फीचर्स
Electric Scooters को खरीदना हुआ महंगा अब और भी महंगा, जानें Bajaj से लेकर TVS ने कितनी बढ़ाई कीमत
नए वित्तीय वर्ष में इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना अब और भी महंगा हो गया है। नीचे हम आपको कुछ दिग्गज कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर के दामों में हुए इजाफा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी सूची निम्नवत दी गई है।
Bajaj Chetak की कीमत में 12 हजार रूपए की बढोतरी
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। बजाज कंपनी चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट Urbane और Premium बिक्री के लिए उपलब्ध कराती है। इन दोनों वेरिएंटों के कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिला है।
Bajaj Chetak के Urbane वेरिएंट की कीमत में 8 हजार रुपए की बढ़ोतरी हुई है। वही Premium वेरिएंट की कीमत में 12 हजार रुपए की बढ़ोतरी हुई है। जिसके चलते अब Urbane वेरिएंट की कीमत 1लाख 23 हजार और Premium वेरिएंट की कीमत 1 लाख 47 हजार हो चुका है।
TVS IQube भी 6 हजार रुपए हुआ महंगा
TVS कंपनी की बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS IQube को दो वेरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। दोनों वेरिएंट IQube और IQube S की कीमतों में क्रमशः तीन हजार और पांच हजार का बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है l बढ़ोतरी कीमतों के बाद अब TVS IQube को 1 लाख 37 हजार और TVS IQube S को 1 लाख 46 हजार रुपए में खरीद सकते है।
इन्हे भी पढ़ें : NexGen Energia Electric Scooter : केवल 36,990 रुपये में लॉन्च हुआ नेक्सगेन का धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें फीचर्स
Ather Electric Scooter अब 10 हजार से 16 हजार और भी हुआ महंगा
Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना अब और भी महंगा हो गया है। Ather कंपनी के Ather 450S Scooter में सबसे ज्यादा 16 हजार रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसकी बढ़ोतरी कीमत को जोड़ने के बाद इसकी कीमत 1 लाख 26 हजार रूपये हो जाती है। वही इसके दूसरे 450x के 2.9 kWh वेरिएंट की कीमत में तीन हजार रुपए की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद इसकी कीमत 1 लाख 41 हजार रुपए हो जाती है।
Vida Electric Scooter की कीमतों में कितना हुआ इजाफा
Vida Electric Scooter की कीमतों में भी इज़ाफा देखने को मिल रहा है। Vida Plus और Vida Pro में चार से पांच हजार की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिसके चलते विदा प्लस की नई कीमत 1 लाख 20 हजार और विदा प्रो की कीमत 1 लाख 50 हजार रुपए हो गई है।
1 अप्रैल से इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना हो जायेगा मुश्किल
पिछले वित्तीय वर्ष के लिए केंद्र सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए Fame सब्सिडी दिया जाता था। लेकिन 1 अप्रैल 2024 से नई वित्तीय वर्ष की शुरुआत होने के कारण इस सब्सिडी को बंद कर दिया गया है। लेकिन 1 अप्रैल 2024 से इस फेम सब्सिडी की जगह इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम को लाया गया है। जिसके तहत टू व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदारी पर अधिकतम ₹10000 तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है।
मेरा नाम संदीप राजपूत है, मुझे ऑटोमोबाइल कॉन्टेंट राइटिंग का 3 सालों का अनुभव हैं। इस साइट के माध्यम से ऑटोमोबाइल से संबंधित सभी खबरें अपने पाठकों तक पहुंचता हूं।