EeVe Tesoro Launch Date and Price 2024 : भारतीय टू व्हीलर मार्केट में 120km रेंज और 100 किमी प्रति घंटा रफ्तार वाली इलेक्ट्रिक बाइक इस दिन होगी लॉन्च
विगत कुछ वर्षों से भारतीय टू व्हीलर मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक की काफी डिमांड देखने को मिली है। इलेक्ट्रिक बाइक की बढ़ती डिमांड को देखते हुए हर एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने में लगी हुई है। इसी कड़ी में एक नए इलेक्ट्रिक बाइक का नाम सामने आया है, जिसका नाम ” EeVe Tesoro Electric Bike ” है।
जल्द ही भारतीय मार्केट में EeVe Tesoro Electric Bike देखने को मिलेंगी। तो चलिए साथ मिलकर EeVe Tesoro Launch Date, Features, Price, Range, Top Speed और बैटरी के बारे में जानकारी इकट्ठा करते है।
ईवे टेसरो की बैटरी
ईवे टेसरो की बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें 3.24 kWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक देखने को मिलेगा, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 120 किलोमीटर की रेंज को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। इसमें इलेक्ट्रिक बाइक में रिमूवेबल बैटरी मिलेगी, जिसे आप आसानी से निकाल सकते है। ईवे टेसरो की बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 3 से 4 घंटो का समय लगता है।
इन्हे भी पढ़ें : Upcoming Electric Bikes 2024 : मार्केट में जल्द लॉन्च होने वाली है ये 6 इलेक्ट्रिक बाइक, लिस्ट में Ola भी शामिल
रेंज और टॉप स्पीड
EeVe Tesoro Range और Top Speed की बात करें तो इसके बैटरी को एक बार फुल चार्ज करनें पर 129 किलोमीटर की दूरी को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। वही अगर इसके टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बेहतरीन रेंज और टॉप स्पीड देखने को मिलती है। आप आसानी शहर या हाईवे सड़को पर आरामदायक सवारी कर सकतें है।
ईवे टेसरो: एक आधुनिक और फीचर-पैक इलेक्ट्रिक बाइक
ईवे टेसरो इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें 3.24 kWh की लिथियम-आयन बैटरी, हब मोटर, डिस्क ब्रेक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलाइट और टेललाइट, सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म, मोनोशॉक सस्पेंशन और अन्य जरूरी फीचर्स दिए गए है। इसके अलावा इसमें रिवर्स मोड, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, की-लेस एंट्री और USB चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिलने वाला है।
इन्हें भी पढ़ें : धांसू रेंज के साथ Komaki Ranger XE Electric Bike का मोडिफाई वर्जन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
ईवे टेसरो इलेक्ट्रिक बाइक की भारतीय मार्केट में कीमत करीब 1 लाख के आस पास हो सकती है। इसके बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर 120 किलोमीटर की रेंज को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। वहीं इसके टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
ईवे टेसरो की लॉन्च डेट ( EeVe Tesoro Launch Date in india )
EeVe Tesoro Launch Date की बात करें तो इसे 24 जून 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। यह एक अनुमानित तिथि है, अभी इसके लॉन्च डेट को लेकर कोई ऑफिशल जानकारी नहीं है। लेकिन विभिन्न ऑटो वेबसाइट के माध्यम से पता चला है की इसे 24 जून 2024 को लॉन्च किया जा सकता है।
EeVe Tesoro Price in India
ईवे टेसरो की भारतीय मार्केट में अनुमानित कीमत 1 लाख रुपये के करीब हो सकती है। हालाकि यह अनुमानित कीमत है। अभी इसके कीमत को लेकर कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत 1 लाख के आस पास होने की उम्मीद है।
इन्हे भी पढ़ें : TVS ने लॉन्च किया 225cc की बुलेट लुक वाली बाइक TVS Ronin, जानें TVS Ronin की कीमत और फीचर्स
ईवे टेसरो किन इलेक्ट्रिक बाइक्स को देगी टक्कर?
EeVe Tesoro Electric Bike अपने 1 लाख के कीमत के साथ मार्केट में मौनुद कई इलेक्ट्रिक बाइक को टक्कर देने वाली है। किनेटिक ग्रीन फ्लेक्स,एम्पियर नेक्सस, पैशन प्रो ड्यूर और हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश एलडीसी जैसी इलेक्ट्रिक बाइक को टक्कर देती हुई नजर आने वाली है।
मेरा नाम संदीप राजपूत है, मुझे ऑटोमोबाइल कॉन्टेंट राइटिंग का 3 सालों का अनुभव हैं। इस साइट के माध्यम से ऑटोमोबाइल से संबंधित सभी खबरें अपने पाठकों तक पहुंचता हूं।