Honda Stylo 160 : होंडा ने चुपके से कर दिया होंडा स्टाइलों 160 स्कूटर के फीचर्स और कीमत का खुलासा

Honda Stylo 160 : होंडा ने चुपके से कर दिया होंडा स्टाइलों 160 स्कूटर के फीचर्स और कीमत का खुलासा, मिलेगा एक्टिवा से बेहतरीन फीचर्स

WhatsApp Group Join Now

जैसा कि आप सभी को पता है कि होंडा कंपनी टू व्हीलर सेगमेंट में एक मानी जानी कंपनी है। होंडा के हर एक वाहन लोगों को खूब पसंद आते हैं। होंडा कंपनी एक नई स्कूटर को लॉन्च करने जा रही है। कहां जा रहा है कि इस स्कूटर में आपको एक्टिवा से बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। भारत के टू व्हीलर मार्केट में स्कूटर के डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लोगों की डिमांडों को पूरा करने में होंडा कंपनी की एक्टिवा स्कूटर ने कोई कसर नहीं छोड़ा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि होंडा कंपनी जल्द ही होंडा स्टाइलों 160 स्कूटर को भारतीय टू व्हीलर मार्केट में उतरने वाली है। जानकारी के लिए आपको बता दूं कि होंडा द्वारा जल्द ही लॉन्च किए जाने वाली स्कूटर में आपको 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल सकता है। तो चलिए साथ मिलकर होंडा की आने वाली होंडा स्टाइलों 160 स्कूटर के फीचर्स, माइलेज और कीमत के बारे में जानते हैं!
 

होंडा ने चुपके से कर दिया होंडा स्टाइलों 160 स्कूटर के फीचर्स और कीमत का खुलासा

Honda Stylo Scooter दमदार इंजन

अगर होंडा स्टाइलों 160 स्कूटर के इंजन की बात करें तो इसमें एक पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा। होंडा के इस स्कूटर में 160cc के BS6 इंजन देखने को मिलेगा। स्टाइलों 160 स्कूटर का इंजन 15BHP की पावर और 14 Nm तक का टार्क जनरेट कर सकता है। होंडा कंपनी द्वारा इस बजट में दमदार इंजन दिया जा रहा है।

होंडा स्टाइलों 160 स्कूटर माइलेज

Honda Stylo 160 Scooter Launch Date and Features

अगर होंडा कंपनी की आने वाली स्कूटर होंडा स्टाइलों 160 के माइलेज की बात करें तो इसकी माइलेज 60 किमी प्रति लीटर हो स्काती है। स्टाइलों 160 स्कूटर के दमदार इंजन के कारण यह बेहतरीन रेंज और माइलेज देने के लिए सक्षम है। होंडा स्टाइलों 160 के दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज के कारण इस स्कूटर की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। उम्मीद की जा रही है की लॉन्च होते ही लोग इस स्कूटर को खरीदने के लिए लूट पड़ने वाले है।

इन्हें भी पढ़ें : Lectrix LXS 2.0 Price : मात्र 49,999 रुपए में घर ले जाए 100 KM रेंज वाला, Lectrix LXS 2.0 Electric Scooter

Honda Stylo Scooter डिजाइन

होंडा स्टाइलों 160 स्कूटर की यूनिक डिजाइन इसे अन्य स्कूटरों से अलग बनाती है। दिन प्रतिदिन बदलते लुक को देखते हुए होंडा ने इसे एक ट्रेंडी लुक में डिजाइन किया है। होंडा के इस ट्रेंडी लुक के कारण इसकी डिमांड बढ़ती ही जा रही है। लोगों को इसका लुक काफी पसंद आ रहा है। होंडा कंपनी ने इसके डिजाइन में गोल हैडलाइट और कर्वी बॉडी के साथ धांसू लुक देने की कोशिश की है।

Honda Stylo 160 Scooter शानदार फीचर्स

होंडा कंपनी की आगमी स्कूटर के धांसू फीचर्स लोगों को खूब आकर्षित किया है। अगर हम Honda Stylo 160 स्कूटर के फीचर्स के बार में बात करें तो इस स्कूटर में आपकों हेडलाइट्स, डुअल ट्रिप मीटर, एलईडी टेललाइट्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अलॉय व्हील्स, टेलिस्कोपिक फोर्क और स्मार्ट की जैसे धांसू फीचर्स मिलने वाले है। होंडा कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर में होंडा की अन्य स्कूटर की तुलना में ज्यादा फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।

इन्हे भी पढ़ें : Jio लॉन्च करेगा 420 KM रेंज वाला अपना पहला Jio Electric Scooter, जानें कीमत और फीचर्स

Honda Stylo 160 Price

Honda Stylo 160 Price and Features
Honda Stylo 160 Price and Features

होंडा की आगामी स्कूटर होंडा स्टाइलो 160 की कीमत के बारे में बात करें तो अभी इसके कीमत की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि इस स्कूटर की कीमत 85,000 रुपए से लेकर 1,25,000 के बीच हो सकती है।

Honda Stylo 160 के बाद Activa 7G भी होगी लॉन्च

होंडा कंपनी एक के बाद एक स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी में है। होंडा कंपनी होंडा स्टाइलों 160 के बाद एक्टिवा 7g को भी लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है। इन दोनों स्कूटरों में सबसे पहले होंडा स्टाइलों 160 को लांच किया जाएगा, फिर उसके बाद Activa 7g को लांच किया जाएगा।

जैसा कि आप सभी को पता है भारत की सबसे पॉपुलर स्कूटी के तौर पर एक्टिवा काफी लोकप्रिय है। लेकिन होंडा स्टाइलों 160 स्कूटर को लॉन्च करने के बाद एक्टिवा के पापुलैरिटी को झटका लगने वाला है। होंडा कंपनी ने अभी तक दिए जाने वाले फीचर्स में एडवांस्ड फीचर को जोड़ते हुए होंडा स्टाइलो 160 को लांच कर रही है।

WhatsApp Group Join Now

Leave a comment