Honda Shine 125 New Model 2024 : Honda Shine 125 का नया मॉडल, अब नए लुक , नए फीचर्स और कम कीमत में !होंडा शाइन 125 को ले जाए घर, जानें संपूर्ण जानकारी हिंदी में
तो दोस्तों अगर आप कम दाम में एक अच्छी माइलेज और नए फीचर्स वाली टिकाऊ बाइक लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आप होंडा शाइन 125 न्यू मॉडल 2024 के साथ जा सकते हैं। यह आपके बजट के हिसाब से एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। आम लोगों की सबसे पहली पसंद होंडा शाइन ही है, जो कम कीमत में बेहतरीन लुक और अच्छा माइलेज प्रदान करती है। अगर होंडा शाइन की बात करें तो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइकों की सूची में होंडा शाइन का भी नाम आता है।
होंडा शाइन सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। इसके पीछे का वजह, इसके दमदार इंजन और स्टाइलिश लुक के साथ एक बढ़िया माइलेज है। जो आम लोगों के लिए सस्ते बजट में एक टिकाऊ बाइक का विकल्प उपलब्ध कराती है। अगर आप डेली अपने घर से जॉब के लिए जाते हैं या फिर कोचिंग के लिए जाते हैं या फिर आपको अपने नजदीकी स्थानों का बाइक के साथ मजा लेना है तो ऐसे में आप Honda Shine 125 के साथ जा सकते है। तू चलिए होंडा शाइन 125 न्यू मॉडल 2024 के फीचर्स, लुक और कीमत के बारे में सब कुछ जानते हैं।
Honda Shine 125 का नया मॉडल, अब नए लुक , नए फीचर्स और कम कीमत में ! जानें संपूर्ण जानकारी
दमदार इंजन और माइलेज
अगर आप बेहतरीन माइलेज और दमदार इंजन वाली एक टिकाऊ बाइक के बारे में सोच रहे हैं तो आप Honda Shine 125cc वाली बाइक के साथ जा सकते हैं। इस बाइक का नया मॉडल 125cc BS-VI इंजन के साथ आता है, जो 10.74 PS की पावर और 11 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। अगर आप रोजाना अपने घर से जॉब, मार्केट, रिश्तेदार या फिर कोचिंग आदि जाते है तो आप 55 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज वाली होंडा शाइन के साथ जा सकते है। आप 1 लीटर फ्यूल में आसानी से 55 किलोमीटर की दूरी को तय कर सकतें है।
इन्हें भी पढ़ें : जानें बीएमडब्ल्यू की सबसे सस्ती बाइक BMW G 310 R के बारे में सबकुछ, TVS Apache RTR 310 को देती है टक्कर
Honda Shine 125 New Model Features
होंडा शाइन 125 सीसी के नए मॉडल के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस बाइक के नए मॉडल को एडवांस फीचर के साथ लैस किया गया है।
साइलेंट स्टार्ट विद एसीजी: इस आधुनिक फीचर्स से आप बिना शोर-शराबे के अपने बाइक के इंजन को स्टार्ट कर सकते है। ऐसे में बाइक स्टार्ट करने पर आपके बगल वाले को पता भी नही चलेगा।
ईएसपी टेक्नोलॉजी: इस फीचर्स को मुख्यतः खराब ऊबड़ खाबड़, फिसलन वाली सड़कों के लिए डिजाइन किया गया है। जिससे आप फिसलन वाली सड़कों पर भी बेहतरीन कर्षण के साथ सवारी कर सकते है। ये फीचर्स आपको सुरक्षित सवारी करने में भरपूर मदद करेगा।
डीसी हेडलैंप: यह हेडलैंप बेहतर रोशनी प्रदान करता है और कम बिजली की खपत करता है।
साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ: इस बाइक की खास फीचर्स है, जिसके मदद से आप जब बाइक को साइड स्टैंड पर लगायेगे तो बाइक का इंजन अपने आप बंद हो जाएगा।
इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम और पासिंग स्विच: यह आपको आसानी से हेडलैंप के हाई और लो बीम के बीच स्विच करने और पासिंग सिग्नल देने की सुविधा देता है।
इक्वलाइज़र के साथ सीबीएस: इक्वलाइज़र के साथ सीबीएस फीचर्स आपको बेहतरीन नियंत्रण का अनुभव कराएगा, जिससे मदद से बाइक के दोनो पहियों में समान ब्रेकिंग बल लगेगा।
बोल्ड फ्रंट विज़र: यह विज़र हवा और धूल से आपकी सुरक्षा करता है और बाइक को एक स्पोर्टी लुक देता है।
नया एरो टाइप फ्यूल कैप: यह फ्यूल कैप अधिक एयरोटायनामिक है और ईंधन रिसाव को रोकने में मदद करता है।
आकर्षक डिजाइन
होंडा शाइन के नए मॉडल का डिजाइन दर्शकों को काफी आकर्षित कर सकता है। होंडा शाइन के नए मॉडल में आपको आरामदायक सीटें, मजबूत ग्रैब रेल और स्टाइलिश हेडलाइट मिलती है, जो होंडा शाइन बाइक की और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाती है। इसकी डिजाइन को ऐसे नियंत्रित किया गया है की अगर आप लंबी सवारी करना चाहते है तो आपको ज्यादा थकान महसूस नहीं होगीं। अगर आप कम फ्यूल खपत में लंबी दूरी तय करना चाहते है तो होंडा शाइन 125 आपके लिए अच्छा विकल्प है।
इन्हें भी पढ़ें : Jio लॉन्च करेगा 420 KM रेंज वाला अपना पहला Jio Electric Scooter, जानें कीमत और फीचर्स
Honda Shine 125 New Model 2024 Price
होंडा शाइन 125 सीसी के नए मॉडल के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 87,748 रुपये से शुरू होती है जो कि 92,348 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है। अगर आप इस बजट में एक बेहतरीन माइलेज और दमदार इंजन के साथ आकर्षित डिजाइन वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। अगर आप होंडा शाइन 125 सीसी के नए मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी होंडा शाइन शोरूम में जाकर खरीद सकते हैं।
मेरा नाम संदीप राजपूत है, मुझे ऑटोमोबाइल कॉन्टेंट राइटिंग का 3 सालों का अनुभव हैं। इस साइट के माध्यम से ऑटोमोबाइल से संबंधित सभी खबरें अपने पाठकों तक पहुंचता हूं।