रोड एक्सीडेंट से बचाएंगे सेल्फ बैलेंसिंग फीचर्स वाला Liger X Electric Scootar, जानें क्या है इसकी कीमत

Liger X Self Balancing Electric Scootar : भारतीय टू व्हीलर मार्केट में आ गया, रोड एक्सीडेंट से बचाएंगे सेल्फ बैलेंसिंग फीचर्स वाला Liger X Electric Scootar, जानें क्या है इसकी कीमत

हमारे देश इंडिया में अब पेट्रोल स्कूटर के बजाय इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) लोग ज्यादा पसंद करने लगे है। क्योंकि इलेक्ट्रिक स्कूटर न केवल कम खर्चीली होती है बल्कि पर्यावरण अनुकूल भी होती है। लेकिन पेट्रोल स्कूटर की तुलना में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत ज्यादा होती है। मगर आप किफायती कीमत पर अपने घर स्कूटर ले जाना चाहते है तो हो जाइए तैयार!

मध्यम एवं गरीब वर्ग लोगों के बजट के अनुसार भारत में जल्द ही सेल्फ बैलेंसिंग फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच होने जा रही है। जिसमे खास फीचर्स दिया गया है, जिसे आप यात्रा के दौरान बिना हैंडलिंग के चला सकते है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज में भी काफी लाजवाब है, अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर ज्यादा जानकारी जानना चाहते है तो पोस्ट को अंत तक पढ़े। क्योंकि हम इस पोस्ट में खास तौर पर आपके लिए लेकर आए है। जिसमे स्कूटर के launch date, Price, फीचर्स और रेंज के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे

रोड एक्सीडेंट से बचाएंगे सेल्फ बैलेंसिंग फीचर्स वाला Liger X Electric Scootar

साल 2024 के अंत तक मार्केट में एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश होने जा रहा है, जो सबको दीवाना बना सकता है। अगर आप भी अपने लिए वर्ष 2024 में कोई नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके पास बेहतर मौका है सेल्फ बैलेंसिंग फीचर्स वाला स्कूटर लेने की !

Self Balancing Features वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में Liger X के नाम से लॉन्च किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में शानदार रेंज के साथ बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलने वाले है।

Liger X Electric Scooter

इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम “Liger X” है। इसे पहली बार 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। यह स्कूटर लिगर मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा विकसित किया जा रहा है, जिसकी स्थापना विकास पोड़र और आशुतोष उपाध्याय ने 2016 में की थी और इस कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट व हेड ऑफिस मुंबई में स्थित है।

लॉन्च को लेकर कंपनी ने कोई अभी तक ऑफिसियल बयान नहीं दिया है परंतु बाइक देखो साइट में झपे खबर के अनुसार इसे नवंबर 2024 में किसी भी तारिक को लॉन्च किया जा सकता है।

Liger X Electric Scooter Feature

Liger X Electric Scooter Feature
Liger X Electric Scooter Feature

वर्तमान समय के इलेक्ट्रिक स्कूटरो में दिखने वाले फीचर्स इसमें भी देखने को मिलेंगे जैसे नेवीगेशन, कॉल एवं SMS अलर्ट, लो बैटरी इन्डिकेटर, इंटरनेट कनेक्टिविटी, मोबाईल एप्पस सपोर्ट इत्यादि। इतना ही नहीं डिजिटल इन्स्ट्रुमन्ट क्लस्टर (LCD / TFT) भी जो स्कूटर की गति, तय की गई दूरी और अन्य फंगक्शन के सटीक जानकारीयो को प्रदान करेगा।

लाइटिंग सेटअप के अंतर्गत LED हेडलाइट और DRLs देखने को मिलेंगे जो रात में शानदार रोड प्रेज़न्स और बेहतर विज़बिलिटी प्रदान करेंगे। सभी को धूल चटाने आ गया Tork Electric Scooter, जानें कीमत, रेंज, फीचर्स और सबकुछ

Liger X इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट्स में

Liger X इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट्स में
Liger X इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट्स में

पहले वेरिएंट में 65 kmph की टॉप स्पीड है और यह भी ऑटो-बैलेंसिंग फीचर के साथ आयेगी। वहीं इसकी रेंज 60 से 80 किलोमीटर तक हो सकती है। वहीं दूसरे वेरिएंट की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे की होंगी, वहीं इसमें भी ऑटो बैलेंसिंग फीचर्स दिया रहेगा। लेकिन इसका रेंज 100 से 125 किलोमीटर तक होने की संभावना है। वहीं दोनों वेरिएंट स्कूटर 150 किलोग्राम तक का वजन सहन कर सकते है। कुल मिलाकर दोनों वेरिएंट आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकते है।

Liger X Electric Scootar Price

Liger X Electric Scootar Price
Liger X Electric Scootar Price

सेल्फ बैलेंसिंग वाले Liger X Electric Scootar Price की बात करें तो इसके कीमत को लेकर अभी कोई ऑफिशल जानकारी नही दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ ऑटो एक्सपर्ट का कहना है की इसकी भारतीय टू व्हीलर मार्केट में कीमत 80 हजार से 90 हजार के बीच हो सकती है।

Leave a comment