Honda CBR और Kawasaki Ninja को कड़ी टक्कर देने Triumph Daytona 660 भारत में हो गई लॉन्च

Honda CBR और Kawasaki Ninja को कड़ी टक्कर देने Triumph Daytona 660 भारत में हो गई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Triumph Daytona 660 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इस बाइक में 660 सीसी लिक्विड कूल्ड इन लाइन 3 सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा। भारत में इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए है। कहा जा रहा है की यह बाइक Honda CBR और Kawasaki Ninja को कड़ी टक्कर देने वाली है।

Triumph Daytona 660 को सबसे पहले UK में लॉन्च किया गया था, उसके बाद अब इसे भारतीय टू व्हीलर मार्केट में उतारा गया है। हालांकि यह बाइक अन्य बाइकों की तुलना में थोड़ी महंगी है। आखिर इस बाइक में कौन से ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो इसकी कीमत को करीब 10 लाख पहुंचा देते हैं। तो चलिए साथ मिलकर इस बाइक के फीचर्स, इंजन, माइलेज और कीमत की जानकारी प्राप्त करते हैं।

Triumph Daytona 660 Engine

ट्रायम्फ डेटोना 660 के इंजन क्षमता की बात करें तो इसमें 660cc, लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 95 PS की पावर और 69 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। ट्रायम्फ डेटोना 660 के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। जो आपको आरामदायक सवारी प्रदान करने में मदद करेगा।

वहीं अगर इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके आगे की तरफ आगे की तरफ 4-पिस्टन रेडियल कैलिपर के साथ ट्विन 310 मिमी डिस्क और पीछे की तरफ सिंगल-पिस्टन स्लाइडिंग कैलिपर के साथ सिंगल 220 मिमी डिस्क दिया गया है।

Honda CBR और Kawasaki Ninja को कड़ी टक्कर देने Triumph Daytona 660 भारत में हो गई लॉन्च, जानें फीचर्स

Triumph Daytona 660 के फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्विन-एलईडी हेडलाइट दिया गया है, जो इसके लुक को आकर्षक बनाता है। इसके अलावा इसमें TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लंबा क्लिप-ऑन हैंडलबार, अंडरबेली एग्जॉस्ट दिया गया है।

Triumph Daytona 660 भारत में हो गई लॉन्च, जानें फीचर्स
Triumph Daytona 660 भारत में हो गई लॉन्च, जानें फीचर्स

Triumph Daytona 660 Bike को तीन राइडिंग मोड के साथ लॉन्च किया गया है जिसमे स्पोर्ट, रोड और रेन शामिल है। वहीं इसके डिजिटल फीचर्स की बात करें तो इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, फोन के साथ म्यूजिक कंट्रोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है। कुल मिलाकर फीचर्स के मामले में यह बाइक बढ़िया है।

Also Read : Honda की 280km रेंज वाली Honda Activa Electric लॉन्च होते ही मजायेगी तहलका! जानें कीमत और फीचर्स

कलर ऑप्शंस

Triumph Daytona 660 Bike के कलर ऑप्शन की बात करें तो इसे तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। जिसमे ‘सैटिन ग्रेनाइट विद सैटिन जेट ब्लैक’, ‘कार्निवल रेड विद सैफायर ब्लैक’ और ‘स्नोडोनिया व्हाइट विद सैफायर ब्लैक’ जैसे रंग शामिल हैं।

चेसिस और सस्पेंशन

Triumph Daytona 660 Bike के बाइक के चेसिस और सस्पेंशन की बात करें तो चेसिस एक ट्यूबलर स्टील फ्रेम है। जिसमें ट्विन-साइड स्विंगआर्म है। वहीं अगर सस्पेंशन की बात करें तो इसके आगे के पहिए में 41 mm शोवा शॉक और पीछे की तरफ प्रीलोड एडजस्ट के साथ एक सिंगल शोवा दिया गया है।

ब्रेकिंग

वहीं अगर इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो उसके सामने की तरफ 4-पॉट रेडियल कैलिपर के साथ ट्विन 310 mm फ्लोटिंग डिस्क और पीछे के साइड में सिंगल-पॉट स्लाइडिंग कैलिपर के साथ 210 mm डिस्क मिलता है। कुल मिलाकर इस बाइक में ब्रेकिंग सिस्टम को काफी अच्छा किया गया है, ताकि आपको सुरक्षित आरामदायक सवारी मिल सके।

राइडिंग मोड

ट्रायम्फ डेटोना 660 बाइक में कुल तीन राइडिंग मोड्स दिए गए है। जिसमे ‘स्पोर्ट, रोड और रेन’ शामिल है। इसके अलावा इसमें ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ TFT डिस्प्ले भी दिया गया है। आप इसे बाइक को हाईवे रोड पर दौड़ा सकते है, इसके अलावा ये बारिश के मौसम में भी आपको आरामदायक सवारी प्रदान करेगा।

Also Read : Royal Enfield की 648cc वाली Classic 650 ने कराया ट्रेडमार्क, जल्द होगी मार्केट में लॉन्च

Triumph Daytona 660 Price : कीमत और मुकाबला

भारत में ट्रायम्फ डेटोना 660 कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 9.72 लाख रुपये ( एक्स-शोरूम ) दिया गया है। भारतीय मार्केट में लांच होने के बाद इस बाइक का मुकाबला होंडा सीबीआर 650आर, कावासाकी निंजा 650 से देखने को मिलेगा।

Leave a comment