OKAYA Ferrato Disrupter Electric Bike : भारतीय मार्केट में 129km रेंज के साथ पेश हुई OKAYA Ferrato Disrupter इलेक्ट्रिक बाइक
भारतीय मार्केट में दिन प्रतिदिन इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। आए दिन भारतीय टू व्हीलर मार्केट में एक से बढ़कर एक एडवांस्ड फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक वाहन को लांच किया जा रहा है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों में सबसे ज्यादा बिक्री इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक्स की हुई है। इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता कंपनियां लोगों का ध्यान आकर्षित करने में लगी हुई है, जिसके चलते भारतीय टू व्हीलर मार्केट में 129km रेंज के साथ पेश हुई OKAYA Ferrato Disrupter इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत भी किफायती है।
अगर आप धाकड़ लुक के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस वाली इलेक्ट्रिक बाइक लेने की सोच रहे हैं तो आप OKAYA Ferrato Disrupter इलेक्ट्रिक बाइक के साथ जा सकतें है। भारतीय टू व्हीलर मार्केट में इसकी कीमत 2 लाख से कम होने वाली है। अगर आप एक बेहतरीन परफॉर्मेंस और धाकड़ लुक वाली इलेक्ट्रिक बाइक लेने के बारे में सोच रहे हैं तो 2 लाख की कीमत काफी किफायती कीमत मानी जाती है। इस बाइक में ऐसे एडवांस फीचर दिए गए हैं जो किसी भी ग्राहक को आकर्षित कर सकते हैं। तो चलिए साथ मिलकर इस सुपरबाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी इकट्ठा करते हैं।
इन्हें भी पढ़ें : Upcoming Electric Bikes 2024 : मार्केट में जल्द लॉन्च होने वाली है ये 6 इलेक्ट्रिक बाइक, लिस्ट में Ola भी शामिल
129km रेंज के साथ पेश हुई OKAYA Ferrato Disrupter इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स
OKAYA Ferrato Disrupter Electric Bike के फीचर्स की बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें कई बेहतरीन एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रहे हैं। इस इलेक्ट्रिक बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम को मजबूत करने के लिए इसके दोनों पहियों में ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके साथ इसमें मस्कुलर टैंक, ट्रेडिशनल टेलीस्कोपिक फोर्क्स, मोनो-शॉक यूनिट, टायर हगर और LED लाइट्स दिए गए है। अगर आप बेहतरीन परफॉर्मेंस वाली इलेक्ट्रिक बाइक लेना चाहते हैं तो आप इस इलेक्ट्रिक बाइक के साथ जा सकते हैं। यह बाइक आपके सवारी अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करेगा।
Feature | Specification |
---|---|
Battery | 3.97 kWh LFP |
Motor | PMSM, 6.37 kW peak power |
Torque | 228 Nm |
Range | 129 km |
Top Speed | 95 kmph |
Brakes | Disc brakes (front and rear) |
Wheels | 17-inch alloy wheels |
Suspension | Telescopic front fork, mono-shock rear |
Display | Digital instrument cluster |
Connectivity | Bluetooth, GPS, live vehicle tracking, geo-fencing |
Safety Features | Side stand sensor, combi-brake system (CBS) |
Riding Modes | Eco, City, Sports |
Other Features | Reverse assist mode, 16 liters of onboard storagepen_spark |
रेंज मिलती है बेहद शानदार
OKAYA Ferrato Disrupter Electric Bike के रेंज और पावर की बात करें तो इसमें 3.97kWh की क्षमता वाली बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है की इसके बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 129 किलोमीटर की रेंज को प्राप्त किया जा सकता है। जैसा कि आप सभी को पता है यह इलेक्ट्रिक बाइक बेहतरीन परफॉर्मेंस के मामले में काफी बेस्ट है। हालांकि इस इलेक्ट्रिक बाइक में लंबी रेंज के साथ पावरफुल बैटरी पैक भी देखने को मिली है, जो लोगों की अच्छा राइडिंग अनुभव प्रदान करेंगी।
इन्हें भी पढ़े : 194km की लंबी रेंज के साथ मार्केट में आ गई VinFast Klara S Electric Scooter जानें फीचर्स और कीमत
कितनी है कीमत?
अगर OKAYA Ferrato Disrupter Electric Bike के कीमत की बात करें तो इसकी भारतीय मार्केट में कीमत 1,59,999 रुपए एक्स शोरूम है। इस इलेक्ट्रिक बाइक के बैटरी को फुल चार्ज करने में करीब 5 घंटे का समय लगता है। वही इस बाइक के टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा होने वाली है।
मेरा नाम संदीप राजपूत है, मुझे ऑटोमोबाइल कॉन्टेंट राइटिंग का 3 सालों का अनुभव हैं। इस साइट के माध्यम से ऑटोमोबाइल से संबंधित सभी खबरें अपने पाठकों तक पहुंचता हूं।