Suzuki Access 125 New Model 2024 : TVS के स्कूटर को धूल चटाने आ गया Suzuki Access 125 का नया वेरिएंट, जानें फीचर्स और माइलेज
भारतीय टू व्हीलर मार्केट में इन दिनों स्कूटर की काफी डिमांड देखी जा रही है। ऐसे में अगर आप बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला स्कूटर लेने का प्लान बना रहे हैं तो आप Suzuki Access 125 का नया वेरिएंट के साथ जा सकतें है।
सुजुकी के इस नए वेरिएंट वाले स्कूटर को एडवांस फीचर्स के साथ लैस करके मार्केट में उतारा गया है। ऐसे में सभी ग्राहकों की निगाहें सुजुकी के इस नए वेरिएंट वाले स्कूटर पर टिकी हुई है। जैसा की आपको पता है भारतीय टू व्हीलर मार्केट में टीवीएस के स्कूटर को काफी पसंद किया जाता है। लेकिन Suzuki Access 125 का नया वेरिएंट TVS Jupiter जैसे लोकप्रिय स्कूटरों को टक्कर देने वाला है।
ऐसे में अगर आप टीवीएस जूपिटर स्कूटर के अल्टरनेटिव विकल्प के बारे में सोच रहे हैं तो आप Suzuki Access 125 के नए वेरिएंट वाले स्कूटर के साथ जा सकते हैं। तो चलिए साथ मिलकर इस स्कूटर के फीचर्स और कीमत के बारे में सब कुछ जानकारी इकट्ठा करते हैं।
इन्हें भी पढ़ें : Bajaj CNG Bike: 18 जून को लॉन्च होगी बजाज की पहली CNG बाइक, जानें कीमत और फीचर्स
TVS के स्कूटर को धूल चटाने आ गया Suzuki Access 125 का नया वेरिएंट, जानें फीचर्स और माइलेज
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि Suzuki Access 125 का नया वेरिएंट में आपको कई बेहतरीन एडवांस फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। सुजुकी के इस स्कूटर में आपको कई डिजिटल फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। जैसे Bluetooth कनेक्टिविटी टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल, एसएमएस और व्हाट्सएप अलर्ट डिस्प्ले, मिस्ड कॉल आदि। कंपनी ने इस स्कूटर के हर एक फीचर्स को काफी अच्छे तरीके से डिजाइन किया है। रात में बेहतरीन रोशनी के लिए इस स्कूटर में सुपर ब्राइट एलईडी हेडलैंप दिया गया है। हालांकि यह स्कूटर लुक के मामले में भी TVS Jupiter को कड़ी टक्कर देने वाला है।
Feature | Description |
---|---|
Engine | 4-Stroke, Single-Cylinder, Air-Cooled |
Displacement | 124 cc |
Power | 8.7 bhp @ 6,750 rpm |
Torque | 10 Nm @ 5,500 rpm |
Fuel Delivery System | Fuel Injection |
Ignition System | CDI |
Starter | Kick and Electric |
Dimensions (L x W x H) | 1870 mm x 690 mm x 1160 mm |
Wheelbase | 1265 mm |
Ground Clearance | 160 mm |
Seat Height | 773 mm |
Kerb Weight | 103-104 kg (depending on variant) |
Fuel Tank Capacity | 5 liters |
Suzuki Access 125 New Model 2024 का इंजन और शानदार माइलेज
सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर के इंजन की बात करें तो इसे एक पावरफुल इंजन के साथ लैस किया गया है। सुजुकी के इस नए वेरिएंट वाले स्कूटर में 124 सीसी का BS6-2.0 इंजन देखने को मिलने वाला है, जो 8.7 ps की पावर और 10 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।
वहीं इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें रियर ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं अगर इस स्कूटर के माइलेज की बात करें तो इसमें 45kmpl का माइलेज देखने को मिलने वाला है। हालाकि कंपनी में इसे काफी किफायती कीमत पर पेश किया है।
इन्हे भी पढ़ें : 3 मई को लॉन्च होंगी बजाज की सबसे धांसू बाइक Bajaj Pulsar NS400, मिलेंगे ये वाले फीचर्स
Suzuki Access 125 का किफ़ायती कीमत
Suzuki Access 125 के कीमत की बात करें तो इसे काफी किफायती कीमत पर लॉन्च किया गया है। भारतीय टू व्हीलर मार्केट में इसकी कीमत 79,900 रुपये एक्स-शोरूम से शुरू हो सकती है। मार्केट में इस स्कूटर को 4 वेरिएंट और 15 कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। इसके वेरिएंट के हिसाब से इसकी कीमत में भी अंतर देखने की मिल सकती है। अगर आप किफायती कीमत पर बेहतरीन फीचर्स और धांसू माइलेज वाली स्कूटर लेना चाहते है तो आप इस स्कूटर को ले सकते है।
मेरा नाम संदीप राजपूत है, मुझे ऑटोमोबाइल कॉन्टेंट राइटिंग का 3 सालों का अनुभव हैं। इस साइट के माध्यम से ऑटोमोबाइल से संबंधित सभी खबरें अपने पाठकों तक पहुंचता हूं।