सभी टू व्हीलर कंपनियों को धूल चटाने आ गई Raptee electric bike मिलेगा 150km की लंबी रेंज

Raptee electric bike Price in India : सभी टू व्हीलर कंपनियों को धूल चटाने आ गई Raptee electric bike मिलेगा 150km की लंबी रेंज

भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता स्टार्टअप कंपनी Raptee Energy ने अपनी पहली धांसू लुक वाली इलेक्ट्रिक बाइक को भारतीय टू व्हीलर मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। कहां जा रहा है कि Raptee electric bike मार्केट में उतरते ही अपने दमदार फीचर्स के बदौलत सभी कंपनियों के इलेक्ट्रिक बाइक को टक्कर देती हुई नजर आएगी।

Raptee Energy की पहली इलेक्ट्रिक बाइक में कई ऐसे एडवांस फीचर्स दिए गए है जो इसे और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाते है। Raptee के इस इलेक्ट्रिक बाइक में 150km की लंबी रेंज देखने को मिलने वाली है। वहीं अगर इसके टॉप स्पीड की बात करें 135 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी देखने को मिलेगी। तो चलिए साथ मिलकर इस इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स, रेंज, टॉप स्पीड, डिजाइन और कीमत के बारे में जानकारी इकट्ठा करतें हैं।

Raptee Energy की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

भारत की टू व्हीलर इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता स्टार्टअप कंपनी Raptee Energy लंबे समय से अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही थी। लम्बे समय के इंतेजार के बाद कंपनी ने कहा की जल्द ही इसे भारतीय टू व्हीलर मार्केट में उतारा जाएगा।

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक को बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें दमदार मोटर का उपयोग किया है। ताकि युवाओं को उनकी पसंदीदा टॉप स्पीड और रेंज मिल सके। बेहतरीन दमदार मोटर होने के कारण Raptee इलेक्ट्रिक बाइक को 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में केवल 3 सेकंड का समय लगता है। यानी कुल मिलाकर Raptee एनर्जी में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक पर काफी मेहनत किया है।

इन्हें भी पढ़ें : 25 पैसे प्रति किलोमीटर खर्च में चलने वाली Ferrato Disruptor Electric Bike 2 मई को होगी लॉन्च, शुरू हो गई बुकिंग

फीचर्स

Raptee electric bike feature
Raptee electric bike feature

राप्ती इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें कई बेहतरीन एडवांस फीचर्स दिए गए है, जो इसे युवाओं के लिए पसंदीदा विकल्प बनाने में मदद करती है। इसमें स्प्लिट सीट, स्प्लिट ग्रैब रेल्स के साथ चेन ड्राइव और कस्टम एल्यूमीनियम स्विंगआर्म्स दिया गया है। वहीं अगर इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके दोनों पहियों पर सिंगल डिस्क सेटअप ब्रेकिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है।

बैटरी चार्जिंग टाइम

Raptee Energy Electric Bike के बैटरी की बात करें तो इसमें लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है, जो fast चार्जिंग को सपोर्ट करता है। तभी तो इस बाइक के बैटरी को 80% चार्ज करने में केवल 45 मिनट का समय लगता है।

अन्य बाइक की तरफ इसको चार्ज करने के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कंपनी का दावा है की अगर बैटरी को केवल 15 मिनट चार्ज किया जाता है तब भी आप आसानी से 45 किलोमीटर की दूरी को प्राप्त कर सकते है।

इन्हें भी पढ़ें : 230 Km की लंबी रेंज वाली Prana Electric Bike धाकड़ लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ हुई लॉन्च

सभी टू व्हीलर कंपनियों को धूल चटाने आ गई Raptee electric bike मिलेगा 150km की लंबी रेंज

Raptee Electric Bike के रेंज और टॉप स्पीड की बात करें तो इस बाइक की बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 150 किलोमीटर की रेंज की आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। वहीं अगर इसके टॉप स्पीड की बात करे तो इसकी टॉप स्पीड 135 किलोमीटर प्रति घंटे है। कंपनी का दावा है की इसे 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में केवल 3 सेकंड का समय लगता है।

Raptee electric bike Price in India और लॉन्च डेट

Raptee electric bike Price in India
Raptee electric bike Price in India

Raptee Energy की पहली Raptee Electric Bike Price की बात करें तो इसकी भारतीय टू व्हीलर मार्केट में कीमत 2.9 लाख रुपए के आसपास हो सकती है। हालाकि अभी इसके ऑफिशल कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। वहीं इसके लॉन्च डेट की बात करें इस इस साल 2024 के अंत तक भारतीय मार्केट में उतारा जा सकता है।

Leave a comment