मार्केट में जल्द तहलका मचाने आ रहा Royal Enfield Scram 440 मोटरसाइकिल, जानें लॉन्च डेट और कीमत

Royal Enfield Scram 440 launch date and price : मार्केट में जल्द तहलका मचाने आ रहा Royal Enfield Scram 440 मोटरसाइकिल, जानें लॉन्च डेट और कीमत

Royal Enfield के प्रेमियों के लिए खुशखबरी रॉयल एनफील्ड लाने जा रही है अपनी दमदार इंजन और बेहतरीन परफॉर्मेंस वाली मोटरसाइकिल! रॉयल एनफील्ड के प्रेमियों को लंबे समय से इस मोटरसाइकिल का इंतजार था, जिसे Royal Enfield Scram 440 के नाम में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

जैसा कि आप सभी को पता है रॉयल एनफील्ड के मोटरसाइकिल को दमदार इंजन, बेहतर परफॉर्मेंस और मजबूती के लिए जाया जाता है। ऐसे में रॉयल एनफील्ड अपनी एक और दमदार इंजन वाली मोटरसाइकिल को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है, जो शहरी सड़कों और ऑफ रोड दोनों के सवारी के लिए तैयार हैं। तो चलिए साथ मिलकर रॉयल एनफील्ड स्क्रेम 440 लॉन्च डेट, माइलेज, टॉप स्पीड और कीमत के बारे में जानकारी इकट्ठा करते हैं।

Royal Enfield Scram 440 launch date

रॉयल एनफील्ड स्क्रेम 440 के लॉन्च डेट के बारे में बात करें तो अभी इसके लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन सूत्रों के अनुसार इसे इसी साल जून 2024 के महीने तक भारतीय मार्केट में उतारा जा सकता है। हालांकि कुछ ऑटो एक्सपर्ट वेबसाइट ने इसके लॉन्च डेट को 29 जून 2024 बताया है।

ध्यान दें कि यह एक अनुमानित लॉन्च डेट है। कंपनी इसके लॉन्च डेट को आगे भी बढ़ा सकती है। वहीं अगर रॉयल एनफील्ड स्क्रेम 440 मोटरसाइकिल की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी भारतीय टू व्हीलर मार्केट में एक्स शोरूम कीमत 2 लाख 30 हजार रुपए हो सकती है।

मार्केट में जल्द तहलका मचाने आ रहा Royal Enfield Scram 440 मोटरसाइकिल, कैसा होगा इंजन

रॉयल एनफील्ड के Scram 440 मोटरसाइकिल के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें 440cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड SOHC इंजन होगा, जो लगभग 35 bhp पावर और 32 Nm टॉर्क पैदा करेगा। रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 इंजन को खास तौर से ऑफ रोड सवारी के लिए डिजाइन किया गया है। इसका इंजन काफी हद तक Royal Enfield Himalayan से मिलता जुलता है।

इन्हे भी पढ़ें : मार्केट में तहलका मचाने आ रही Royal Enfield Shotgun 350 मोटरसाइकिल, जानें कब होगी लॉन्च

Royal Enfield Scram 440 की टॉप स्पीड और माइलेज

Royal Enfield Scram 440 की टॉप स्पीड और माइलेज
Royal Enfield Scram 440 की टॉप स्पीड और माइलेज

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 की टॉप स्पीड और माइलेज की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटा के आसपास हो सकती है। जबकि इसकी माइलेज 30-35 किमी प्रति लीटर (kmpl) के आसपास हो सकती है। ध्यान देखिए एक अनुमानित टॉप स्पीड और माइलेज है। इसके आधिकारिक टॉप स्पीड और माइलेज को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गईहै।

डिजाइन और फीचर्स

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 के डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो आप इस मोटरसाइकिल को स्क्रेमब्लर और एडवेंचर बाइक के मिश्रण के रूप में देख सकते हैं। इसका मतलब की इस मोटरसाइकिल को आधुनिक फीचर्स और बेहतरी स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिलने वाला है। हालांकि अभी तक इस मोटरसाइकिल के फीचर्स के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद किया जा रहा है कि इसमें ट्यूबलेस टायर, डुअल-चैनल एबीएस और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते है।

इन्हें भी पढ़ें : धूम मचाने आ रहा Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक! लॉन्च से पहले लीक हुए कई फीचर्स और कीमत

कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के डिजाइन को आधुनिक रूप दिया है जो शहरी सड़कों पर घूमने और आप रोड राइडिंग के अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करेगा।

इसमें एक ऊंचा हेंडलबार, लंबी सस्पेंशन और ट्रेडेड टायर दिए गए है, जो ऑफ रोड राइडिंग के लिए बेहतर सवारी अनुभव प्रदान करेंगे।

  • ट्यूबलेस टायर
  • डुअल-चैनल एबीएस
  • सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • एलईडी हेडलाइट और टेललाइट
  • USB चार्जिंग पोर्ट
  • स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
  • ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम

मुकाबला किससे होगा ?

विशेषतारॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440येज्दी स्कैम्बलरहोंडा सीबी 350आरएसट्रIUMPH स्क्रैम्बलर 400
इंजन440cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड334cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड348cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड399cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर
पावर35 bhp30 bhp21 bhp39 bhp
टॉर्क32 Nm29 Nm27 Nm40 Nm
कीमत₹2.5 लाख – ₹3 लाख (अनुमानित)₹2.3 लाख – ₹2.8 लाख₹2.2 लाख – ₹2.5 लाख₹5.5 लाख – ₹6 लाख
स्टाइलस्क्रैम्बलरस्क्रैम्बलररोडस्टरस्क्रैम्बलर
फीचर्सडुअल-चैनल ABS, USB चार्जिंग पोर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटीडुअल-चैनल ABS, USB चार्जिंग पोर्टडुअल-चैनल ABS, USB चार्जिंग पोर्टडुअल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, हीटेड ग्रिप्स

Royal Enfield Scram 440 Price in india

Royal Enfield Scram 440 Price in india
Royal Enfield Scram 440 Price in india

Royal Enfield Scram 440 Price की बात करें तो इसकी भारतीय टू व्हीलर मार्केट में एक्स शोरूम कीमत 2 लाख 30 हजार रुपए हो सकती है। हालाकि यह एक अनुमानित कीमत है, अभी इसके आधिकारिक कीमत की जानकारी नहीं दी गई है। 2 लाख 30 हजार की शुरुआती कीमत एक अनुमानित कीमत है। मार्केट में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला येज्दी स्कैम्बलर, होंडा सीबी 350आरएस जैसी बाइक से देखने की मिलेगा।

Leave a comment