New Bajaj Pulsar N250 : बजाज ने लॉन्च की अपनी दमदार New Bajaj Pulsar N250 बाइक, इसके कीमत और फीचर्स जानकर हो जायेगे गदगद!
भारत में टू व्हीलर सेगमेंट की कंपनियां अपने प्रतिद्वंदी कंपनियों को टक्कर देने के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स वाली बाइक को लॉन्च करने में लगी हुई है। टू व्हीलर सेगमेंट की प्रसिद्ध कंपनी बजाज ने भी बजाज पल्सर N250 के नए मॉडल को लांच कर दिया है। बजाज पल्सर के सभी सवारकों को इसके नए मॉडल का लंबे समय से इंतजार था। इंतजार की घड़ी को खत्म करते हुए बजाज कंपनी ने New Bajaj Pulsar N250 को लांच कर दिया है। जिसकी कीमत 1,50,829 रुपए रखी गई है।
टू व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने नई पल्सर की कीमत में कुछ खास इजाफा नहीं किया है। बजाज ने पुरानी वाली पल्सर की अपेक्षा, नए वाले मॉडल को सिर्फ 851 रुपए ज्यादा महंगा रखा है। पुरानी वाली बजाज पल्सर N250 की कीमत में 851 रुपए इजाफा करने के बाद Bajaj Pulsar N250 New Model की कीमत 1,50,829 रुपए निकलकर आती है। सेम कीमत में बजाज पल्सर, टीवीएस, होंडा और सुजुकी जैसे कम्पनियों के बाईक को टक्कर देती हुई नजर आएगी। तो चलिए बजाज पल्सर N250 के फीचर्स और कीमत के बारे में सब कुछ जानते हैं।
तीन कलरों में New Bajaj Pulsar N250 आएगी नई पल्सर
न्यू बजाज पल्सर N250 के डिजाइन कलर की बात करें तो इसे तीन कलर में लॉन्च किया गया है। इसे ब्लैक, रेड और व्हाइट जैसे तीन बेसिक कलर में लॉन्च किया गया है। ये तीनों कलर लोगों को खूब पसंद आते है। इस पल्सर को हैंडलिंग सही करने के लिए 37mm USD फंर्ट फोर्क सस्पेंशन दिया है। जिससे आप बजाज के इस पल्सर को आसानी से हैंडल कर सकते है। अन्य बाइक की तरफ इसमें भी डिजिटल डिस्पले दिया गया है। जिसमे आप टैकोमीटर रीडिंग, माइलेज, स्पीड, फ्यूल लेवल, डिस्टेंस टू एम्टी, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर रीडिंग जैसे जरूरी जानकारी को आसानी से देख सकते है।
इन्हें भी पढ़ें : बजाज के सबसे बड़ी Bajaj Pulsar NS400 Launch Date का हुआ खुलासा, जानें कीमत और फीचर्स
बजाज ने लॉन्च की अपनी दमदार New Bajaj Pulsar N250, इसके कीमत और फीचर्स जानकर हो जायेगे गदगद
Bajaj Pulsar N250 Features
बजाज पल्सर के न्यू N250 मॉडल को डिजिटल फीचर्स के साथ लैस किया गया है। अपने स्मार्टफोन को आप बाइक के साथ आसानी से कनेक्ट करा सकते है। जिसके माध्यम से आप अपने फोन कॉल्स, एसएमएस अलर्ट और जरूरी चीजें कर सकते है। New Bajaj Pulsar मे ही आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, जिसके माध्यम से आप सवारी के दौरान अपने फोन को चार्ज भी कर सकते है।
Bajaj Pulsar N250 के 2024 मॉडल में आपको तीन ABS मोड्स ( रोड, रेगुलर और ऑफ-रोड ) देखने को मिलेगा। नए वाले पल्सर में टायर की चौड़ाई को बढ़ाया गया है।
बजाज पल्सर N250 के इन फीचर्स में हुआ बदलाव
New Bajaj Pulsar N250 में कुछ ज्यादा खास बदलाव नहीं किए गए है। इसमें छोटे मोटे बदलवा के साथ ही लॉन्च कर दिया गया है। पिछले वाले मॉडल की तुलना में नए वाले के सीट की ऊंचाई को बढ़ाया गया है। अगर इसके वजन की बात करे तो सभी बदलावों के कारण इसके वजन में सिर्फ 2 किलो के वृद्धि हुई है। इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक देखने की मिलेगा।
इन्हे भी पढ़ें : गरीबों की मसीहा बनकर आई Hero HF Deluxe New Model 2024, सस्ते कीमत पर सबकी बाप
इंजन में नहीं है कोई बदलाव
Bajaj Pulsar N250 New Model 2024 के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले वाले मॉडल की तरफ 249.07cc, सिंगल सिलेंडर, एयर/ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 24.5PS पावर और 21.5Nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। 249.07cc, सिंगल सिलेंडर, एयर/ऑयल कूल्ड इंजन को 5 गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Bajaj Pulsar N250 Price
टू व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज के नए पल्सर मॉडल N250 की कीमत की बात करें तो इसके कीमत में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है। पिछले वाले की तुलना में नए वाले की कीमत में सिर्फ 851रुपए का इजाफा किया गया है। 851 रुपए इजाफा करने के बाद नए वाले पल्सर मॉडल की कीमत 1,50,829 रुपए हो जाती है। सेम प्राइज रेंज के साथ बजाज की नई पल्सर, TVS Apache RTR 200 4V, Honda Hornet और Suzuki Gixxer 250 जैसी धांसू बाइक की टक्कर देने वाली है। इसी कीमत के साथ आप इन बाइको के साथ भी जा सकते है।
मेरा नाम संदीप राजपूत है, मुझे ऑटोमोबाइल कॉन्टेंट राइटिंग का 3 सालों का अनुभव हैं। इस साइट के माध्यम से ऑटोमोबाइल से संबंधित सभी खबरें अपने पाठकों तक पहुंचता हूं।