बजाज के सबसे बड़ी Bajaj Pulsar NS400 Launch Date का हुआ खुलासा, जानें कीमत और फीचर्स

Bajaj Pulsar NS400 Launch Date: बजाज ने अपनी सबसे बड़ी plusar NS400 के लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है।

बजाज ऑटो कंपनी की सबसे बड़ी पल्सर भारतीय टू व्हीलर मार्केट में लॉन्च होने वाली है। बजाज ऑटो कंपनी की पल्सर सीरीज लोगों द्वारा खूब पसंद की जाती है। इसके बाद बजाज ऑटो ने अपनी सबसे बड़ी पल्सर एनएस400 को लॉन्च करने की योजना बना ली है। सोशल मीडिया पर बजाज ऑटो के इस पल्सर सीरीज की चर्चाएं तेज हो गई हैं। इससे पहले बजाज ऑटो ने Pulsar NS200 को भारतीय टू व्हीलर मार्केट में उतारा था, जिसके बाद बजाज पल्सर एनएस की अगली सीरीज NS400 को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थी।

बजाज ऑटो ने खुद Bajaj Pulsar NS400 Launch Date का खुलासा कर दिया है। बजाज पल्सर NS400 लॉन्च डेट की खबर सुनने के बाद पल्सर प्रेमी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। तो चलिए आगे हम बजाज पल्सर एनएस 400 के रिलीज डेट, फीचर्स और प्राइज के बारे में सब कुछ जानते हैं !

Bajaj Pulsar NS400 Launch Date

बजाज ऑटो अपनी सबसे बड़ी पल्सर एनएस 400 को अगले महीने मई में 3 तारीख को लॉन्च करेगी। लॉन्च डेट की खबर सुनने के बाद पल्सर प्रेमियों के लिए खुशियों का माहौल है। हालांकि बजाज ऑटो ने बाइक का नाम लिए बिना लॉन्च डेट का खुलासा किया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि 3 मई को बजाज ऑटो की सबसे बड़ी पल्सर एनएस 400 लॉन्च हो सकती है।

बजाज के सबसे बड़ी Bajaj Pulsar NS400 Launch Date का हुआ खुलासा
बजाज के सबसे बड़ी Bajaj Pulsar NS400 लॉन्च डेट का हुआ खुलासा

बजाज ऑटो पल्सर एनएस 400 बजाज, बजाज पल्सर एनएस 200 की तरह ही दिखाने वाली है। हालांकि इस एनएस400 मॉडल में कुछ चेंज देखने को मिलेंगे। जिसके बारे में हम एक एक करके जान लेते है।

इन्हे भी पढ़ें : Jio लॉन्च करेगा 420 KM रेंज वाला अपना पहला Jio Electric Scooter, जानें कीमत और फीचर्स

Bajaj Pulsar NS400 Features

लुक और डिजाइन 

बजाज ऑटो पल्सर की NS सीरीज की लोकप्रियता को देखते हुए बजाज ऑटो ने पल्सर एनएस 400 को लॉन्च करने की तैयारी बना लि है। अगर बजाज पल्सर एनएस400 के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसे दमदार स्पोर्टी लुक में लॉन्च किया जाएगा। Bajaj Pulsar NS400 में शार्प डिजाइन लाइन्स और मस्कुलर बॉडीवर्क देखने को मिल सकता है।

पल्सर NS400 का इंजन

बजाज ऑटो कंपनी ने Pulsar NS सीरीज को आगे बढ़ाते हुए, Bajaj Pulsar NS400 Launch करनें की तैयारी कर ली है। अगर हम Bajaj Pulsar NS400 Engine की बात करें तो इसको लेकर बजाज ऑटो ने अभी कोई ऑफिशल खुलासा नहीं किया है। लेकिन उम्मीद किया जा रहा है कि बजाज पल्सर एनएस 400 में डोमिनार 400 में लगा 373cc इंजन को इस्तेमाल किया जा सकता है।

इन्हे भी पढ़ें : Lectrix LXS 2.0 Price : मात्र 49,999 रुपए में घर ले जाए 100 KM रेंज वाला, Lectrix LXS 2.0 Electric Scooter

नई पल्सर के फीचर्स

बजाज ऑटो ने NS की अगली सीरीज NS400 के फीचर्स को लेकर कुछ खास खुलासे नहीं किए हैं लेकिन उम्मीद किया जा रहा है की इसे तीन मोड के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Pulsar NS400 के तीन मोड कुछ इस प्रकार है : बारिश (rain), सड़क (road) और ऑन-ऑफ (On/Off)  Bajaj के इस बाइक में ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया है, जो आपको सुरक्षित सवारी करने में मदद करेगा।

NS400 में को डिजिटल डिस्पले भी दिया गया है, जिसे आप ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरफ से कनेक्ट कर सकते है। डिजिटल डिस्पले के माध्यम से आप अपने फोन को बाइक के साथ कनेक्ट कर सकते है।

Bajaj Pulsar NS400 Price

Bajaj Pulsar NS400 Price की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 2 लाख के आस पास हो सकती है। 2 लाख बजट के अंदर यह आपके लिए शानदार बाइक का विकल्प उपलब्ध कराती है। जिसे आप अपने बाइक कलेक्शन में जोड़ सकते है। यह बाइक एक पावरफुल स्टाइलिश और धांसू लुक के साथ आती है, जिसे आप अपने फोन से भी कनेक्ट कर सकते है।

Bajaj Pulsar NS400 Price
Bajaj Pulsar NS400 Price

इन्हे भी पढ़ें : NexGen Energia Electric Scooter : केवल 36,990 रुपये में लॉन्च हुआ नेक्सगेन का धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें फीचर्स

Leave a comment