बीएमडब्ल्यू की सबसे सस्ती बाइक BMW G 310 R है, जो देती है TVS Apache को कड़ी टक्कर, जानें कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ !
बीएमडब्ल्यू का नाम सुनते ही सबसे पहले दिमाग में यही ख्याल आता है की बहुत महंगा होगा, क्योंकि बीएमडब्ल्यू अपनी प्रीमियम बाइक और कीमत के लिए जानी जाती है। लेकिन क्या आपको पता है बीएमडब्ल्यू की सबसे सस्ती बाइक कौन सी है, जो TVS Apache जैसी बाइक्स को कड़ी टक्कर देती है। आज हम बीएमडब्ल्यू की सबसे सस्ती बाइक के बारे में जानेंगे जिसका मुकाबला TVS Apache RTR 310, केटीएम 390 ड्यूक और रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 जैसी बेहतरीन बाइक्स के साथ होता है।
बीएमडब्ल्यू की कारों के बारे में आपने बहुत सुना होगा जो अपने प्रीमियम ब्रांड फीचर्स और कीमत के लिए जानी जाती है। ऐसे में बीएमडब्ल्यू का नाम सुनते ही दिमाग में यही ख्याल आता है कि इसकी बाइक्स हाई प्राइज की होगी। क्योंकि बीएमडब्ल्यू के बाइक्स को हर आम लोग खरीद नहीं पाते हैं। ऐसे में बीएमडब्ल्यू ने आम लोगों के बारे में सोचते हुए, बीएमडब्ल्यू की सबसे सस्ती बाइक ( BMW G 310 R ) को लांच कर दिया है। BMW Cheapest Bike को टीवीएस अपाचे जैसी ही बनाई गई है।
बीएमडब्ल्यू की प्रीमियम बाइक्स की कीमत 5 से 7 लाख से शुरू
बीएमडब्ल्यू इंडिया में अपनी प्रीमियम बाइक्स के लिए जानी जाती है। अभी तक बीएमडब्ल्यू के प्रीमियम बाइक्स की कीमत 5 से 7 लाख से शुरू होती थी। लेकिन पिछले साल बीएमडब्ल्यू ने ऐसा कारनामा किया जो अभी तक बीएमडब्ल्यू ने कभी नहीं किया था। बीएमडब्ल्यू कंपनी ने आम जनता के लिए भी सबसे सस्ती बाइक को लांच कर दिया है, जो टीवीएस अपाचे जैसी कंपनियों को टक्कर देने की काबिलियत रखती है। आज हम बीएमडब्ल्यू की सबसे सस्ती बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में बताने वाले हैं। वहीं बीएमडब्ल्यू की सबसे सस्ती बाइक BMW G 310 R और टीवीएस अपाचे के बीच में कंपैरिजन भी करने वाले हैं।
इन्हे भी पढ़ें : NexGen Energia Electric Scooter : केवल 36,990 रुपये में लॉन्च हुआ नेक्सगेन का धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें फीचर्स
बीएमडब्ल्यू की सबसे सस्ती बाइक ( BMW Cheapest Bike )
बीएमडब्ल्यू के सबसे सस्ती बाइक का नाम BMW G 310 R है। आज हम बीएमडब्ल्यू की सबसे सस्ती बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में आपको बताएंगे
बीएमडब्ल्यू की सबसे सस्ती बाइक BMW G 310 R की कीमत
बीएमडब्ल्यू की सबसे सस्ती बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2,90000 रुपए हैं। बीएमडब्ल्यू की यह बाइक अपने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के लिए जानी जाती है। बीएमडब्ल्यू की यह बाइक इस रेंज की सभी बाइक्स को धूल चटाने वाली है।
BMW G 310 R का इंजन
बीएमडब्ल्यू कंपनी के BMW G 310 R बाइक्स के इंजन की बात करें तो यह 313cc के लिक्विड कुल्ड़ सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है। जो 34PS और 28 NM टॉर्क पावर जनरेट करता है। BMW G 310 R में 6 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया गया है। इस बाइक के खास बात यह है की इसे 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में केवल 8.01 सेकंड का टाइम लगता है। इस बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
इन्हें भी पढ़ें : बजाज के सबसे बड़ी Bajaj Pulsar NS400 Launch Date का हुआ खुलासा, जानें कीमत और फीचर्स
BMW G 310 R के स्पेसिफिकेशन
बीएमडब्ल्यू के इस बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते है। इसके फ्रंट और रियर साइड में 240mm और 300mm का डिस्क ब्रेक लगा हुआ है, जो सुरक्षित सवारी प्रदान करने में मदद करता है। कुल मिलाकर इस बजट में बीएमडब्ल्यू का यह सबसे बेहतरीन बाइक है। क्योंकि अभी तक बीएमडब्ल्यू की बाइक की कीमत 5 से 7 लाख से शुरू होती थी।
मेरा नाम संदीप राजपूत है, मुझे ऑटोमोबाइल कॉन्टेंट राइटिंग का 3 सालों का अनुभव हैं। इस साइट के माध्यम से ऑटोमोबाइल से संबंधित सभी खबरें अपने पाठकों तक पहुंचता हूं।