Honda Monkey Star : होंडा लानें जा रही है अब तक की सबसे डिफरेंट बाइक, जिसकी कीमत और फीचर्स से बनाया लोगो को दीवाना !
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइकों की सूची में होंडा कंपनी के बाइक का भी नाम शुमार है। होंडा ने आम लोगों के लिए कई बेहतरीन माइलेज और दमदार इंजन वाली बाइकों को लांच किया है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है।
होंडा कंपनी की तरफ से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि होंडा कंपनी जल्द ही अब तक की सबसे डिफेंडर बाइक लॉन्च करने वाली है। इस बाइक की कीमत और फीचर्स अब तक की बाइक से भिन्न होने वाली है। कहा जा रहा है की होंडा कंपनी होंडा मंकी स्टार बाइक को जल्द मार्केट में उतारने वाली है।
लुक को देखकर लोग बाइक की तरफ आकर्षित होने वाले है। होंडा कंपनी अब तक के सबसे डिफेंडर बाइक के तौर पर Honda Monkey Star को लॉन्च करेगी। इस बाइक की खास बात यह है कि इस बाइक में बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। तो चलिए आज हम होंडा कंपनी के इस डिफेंडर बाइक के फीचर्स के बारे में जानते है।
होंडा लानें जा रही है अब तक की सबसे डिफरेंट बाइक, जानें फीचर्स और कीमत
स्टाइल:
येलो शेड में यूएसडी फोर्क्स, फ्यूल टैंक, साइड पैनल, स्विंगआर्म और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर
फ्रंट और रियर फेंडर, हेडलैंप, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्रेक और क्लच लीवर, टर्न इंडिकेटर और रियर टेल लैंप पर क्रोम
चेक डिजाइन वाली सीट
फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर नए स्टिकर
इन्हें भी पढ़ें : Honda Shine 125 का नया मॉडल, अब नए लुक , नए फीचर्स और कम कीमत में ! जानें संपूर्ण जानकारी
अन्य फीचर्स:
125cc का इंजन जो 9.2bhp का पावर और 11Nm का टॉर्क पैदा करता है
4-स्पीड गियरबॉक्स
70.5 kmpl का माइलेज (कंपनी का दावा)
दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, आगे ABS के साथ
LED हेडलैंप और टेल लैंप
सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल
Honda Monkey Star दो रंगों में उपलब्ध है:
डार्क साइड मंकी: ब्लैक थीम के साथ बोल्ड “Star Wars” ब्रांडिंग
लाइट साइड मंकी: ड्यूल-टोन व्हाइट और ग्रे फ्यूल टैंक, नीले साइड कवर और नीले हैंडलबार ग्रिप्स के साथ, अंधेरे में चमकने वाला “Star Wars” ब्रांडिंग
होंडा मंकी स्टार बाइक का इंजन
अगर होंडा की मंकी स्टार बाइक के इंजन के बारे में बात करें तो यह एक दमदार इंजन के साथ लॉन्च की जाएगी। इस बाइक में 125cc का पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा। होंडा मंकी स्टार बाइक में 5 गियर और 4 गियरबॉक्स दिए गए है। जिससे आप अपने हिसाब से स्पीड को मैनेज कर सकते है। एक बाइक की सबसे खास बात है की इसका माइलेज बहुत बढ़िया है।
इन्हें भी पढ़ें : जानें बीएमडब्ल्यू की सबसे सस्ती बाइक BMW G 310 R के बारे में सबकुछ, TVS Apache RTR 310 को देती है टक्कर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार होंडा मंकी स्टार बाइक 70.5 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। अगर आप बेहतरीन माइलेज वाली बाइक लेना चाहते है तो आप इसके साथ जा सकते है। इस बाइक के ब्रेक सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए है। डिस्क ब्रेक के साथ इसके फ्रंट में ABS का सपोर्ट भी दिया है।
Honda Monkey Star की कीमत
होंडा की अब तक की सबसे बेहतरी डिफेंडर बाइक को लेना चाहते है तो आपको थोड़ी जेब ढीली करनी पड़ेगी। अगर honda monkey star bike price की बात करें तो इसकी थाईलैंड कीमत 1,08,900 TBH हैं, जो इंडियन करेंसी में 2 लाख 59 हजार के करीब होगा। अभी इसे थाईलैंड में लॉन्च किया गया है। जल्द ही इसे इंडिया में भी लॉन्च करने की तैयारी है। होंडा इस बाइक की भारत में 2 लाख 38 हजार रुपए की कीमत पर लॉन्च कर सकती है।
हालांकि कंपनी ने इसके कीमत और लॉन्च डेट को लेकर अभी कोई बड़ा खुलासा नहीं किया है। हमें कंपनी के तरफ से ऑफिशियल न्यूज़ का इंतजार है। जैसे ही हमे कोई न्यूज मिलती है, हम आपको अपने पोस्ट के माध्यम से सूचित कर देंगे।
मेरा नाम संदीप राजपूत है, मुझे ऑटोमोबाइल कॉन्टेंट राइटिंग का 3 सालों का अनुभव हैं। इस साइट के माध्यम से ऑटोमोबाइल से संबंधित सभी खबरें अपने पाठकों तक पहुंचता हूं।