बाइक चलाने में नहीं लगेगा गर्मी! मार्केट में धूम मचा रहा! ये जानवरो वाला हेलमेट, कीमत बस इतनी

बाइक चलाने में नहीं लगेगा गर्मी! मार्केट में धूम मचा रहा! ये जानवरो वाला हेलमेट, जानें जानवरों वाले हेलमेट की क्या है खासियत और कीमत

भारत में दिन प्रतिदिन तापमान बढ़ता जा रहा है जिसके चलते धूप में बाइक चलाना मुश्किल हो गया है। मौसम खबर के अनुसार मध्य प्रदेश का दमोह जिला में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है या इसे हम सबसे गर्म जिला भी कह सकते हैं। सबसे ज्यादा धूप और गर्मी होने की वजह से मध्य प्रदेश के बाईक राइडर्स को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बढ़ते तापमान के कारण बाइक सवारों को सवारी करना बेहद मुश्किल हो गया है। तेज धूप के कारण उनका हेलमेट भी गर्मी में तपन देने लगता है। ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक जानवरों वाला हेलमेट वायरल हो रहा है। बाइक सवारों का मानना है कि इस जानवर वाले हेलमेट से धूप और गर्मी के तपन को कुछ हद तक कम किया जा सकता है। बाइक सवारों का मानना है कि जानवरों वाला वायरल यह हेलमेट सेफ्टी के साथ-साथ अच्छी दृष्टि भी प्रदान करता है।

बाइक सवारों को गर्मी से मिलेगी राहत

गर्मी का महीना शुरू हो गया है जिसके चलते घर से बाहर निकलते ही कड़ाके की धूप लगने लगती है। ऐसे में दो पहिया चालकों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कड़कती इस धूप में हेलमेट पहनने से कई बाइक सवारों को हेलमेट की गर्मी से त्वचा संक्रमण होने की संभावना होती है। इन सभी समस्याओं से राहत दिलाने के लिए मार्केट में एक जानवरों वाला हेलमेट वायरल हो रहा है, जो अन्य हेलमेट से अलग है। लोगों का मानना है की इस हेलमेट से धूप की गर्मी पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है।

इन्हे भी पढ़ें : Honda Monkey Star : होंडा लानें जा रही है अब तक की सबसे डिफरेंट बाइक, जानें फीचर्स और कीमत

बाइक चलाने में नहीं लगेगा गर्मी! मार्केट में धूम मचा रहा! ये जानवरो वाला हेलमेट

बाजार में धल्ले से बिक रहे भालू और खरगोश जैसे जानवरो वाले हेलमेट को लोगों द्वारा खूब पसंद किया है। गर्मी के दिनों में इस वायरल जानवरो वाले हेलमेट से काफी हद तक धूप की शांत किया जा सकता है।

इस वायरल जानवरो वाले हेलमेट की खास बात यह है की कितनी भी धुप में आप सवारी क्यों नही कर रहे हो। इस हेलमेट पर मखमली लिबास का कवर लगा होता है, जो हेलमेट को धूप से गर्म नहीं होने देता है। जिसके कारण आपको तेज धूप का उतना ज्यादा आभास नहीं होता है।

जानवरों वाले हेलमेट की क्या है खासियत

हेलमेट बेचने वाले कई दुकानदारों का मानना है की मध्यप्रदेश के दमोह में कड़ाके की धूप और गर्मी पड़ रही है। जिसके कारण दो पहिया वाहनों के सड़क हादसे भी पढ़ गए है। क्योंकि तेज धूप में सवारी के कारण धूप हेलमेट की गर्म कर देती है, जिसके कारण सवारक की चक्कर आने की संभावना हो जाती है। जिससे हादसे होने के संभावनाएं भी बढ़ने लगती है।

जानवरों वाले हेलमेट की क्या है खासियत
जानवरों वाले हेलमेट की क्या है खासियत

ऐसे में मार्केट में ऐसा हेलमेट आया है जो हेलमेट पर पड़ने वाली गर्मी को काफी हद तक कंट्रोल करके रखता है। इस वायरल जानवरो वाले हेलमेट पद मखमली लिबास की खोल लगी होती है, जो हेलमेट को गर्म होने से रोकता है। मखमली लिबास वाली खोल हेलमेट की उमस को रोकती है, जिससे सवारक को उमस का आभास नहीं होता है। जिसके कारण लोगों द्वारा इस हेलमेट को खूब पसंद किया जा रहा है ।

इन्हे भी पढ़ें : जानें बीएमडब्ल्यू की सबसे सस्ती बाइक BMW G 310 R के बारे में सबकुछ, TVS Apache RTR 310 को देती है टक्कर

जानवरों वाले हेलमेट की कीमत

हेलमेट बाजार में वायरल जानवरों वाले हेलमेट के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 350 रुपए के आसपास है। इसकी कीमत स्थान के आधार पर अलग हो सकती है। गर्मी के दिनों में लोगों द्वारा इस हेलमेट को खूब पसंद किया जा रहा है।

Leave a comment