मार्केट में Kawasaki की नई बाइक Kawasaki KLX 230 S टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, जानें कीमत और फीचर्स

Kawasaki KLX 230 S Launch Date And Price : मार्केट में Kawasaki की नई बाइक Kawasaki KLX 230 S टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, जानें कीमत और फीचर्स

WhatsApp Group Join Now

मार्केट में तहलका मचाने आ रही है कावासाकी की KLX 230 S dual-sport बाइक, जिसे लेकर ग्राहक काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। ग्राहकों को लंबे समय से इस पावरफुल बाइक का इंतजार है। लेकिन कंपनी ने ग्राहकों के इंतजार को खत्म करते हुए Kawasaki KLX 230 S Launch Date And Price की घोषणा कर दी है।

हाल ही में कावासाकी के इस बेहतरीन बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसके बाद इस बाइक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल की जा रही हैं। ऐसे में भारतीय टू व्हीलर मार्केट में कावासाकी के इस आगामी बाइक की चर्चाएं की जा रही है। कावासाकी के इस बाइक में बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम और दमदार इंजन के साथ कई एडवांस्ड फीचर्स मिलने वाले हैं। तो चलिए Kawasaki की नई बाइक Kawasaki KLX 230 S के फीचर्स और लॉन्च डेट के बारे में बात करते है।

Kawasaki KLX 230 S Launch Date In India

जैसा कि आप सभी को पता है कावासाकी की बाइकों को बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। हालांकि कावासाकी की बाइक के अन्य बाइक की तुलना में थोड़ा महंगी होती हैं। ग्राहकों की भरोसेमंद कंपनी Kawasaki भारतीय टू व्हीलर मार्केट में अपनी नई Kawasaki KLX 230 S Launch करने वाली है। अगर कावासाकी के इस बेहतरीन फीचर्स वाली बाइक के लॉन्च डेट के बारे में बात करें तो इसे इस साल 2024 के अंत या अगले साल 2025 की शुरुआती महीना में लॉन्च किया जा सकता है।

Kawasaki KLX 230 S Launch Date in india
Kawasaki KLX 230 S Launch Date in india

इन्हें भी पढ़ें : Bajaj CNG Bike: 18 जून को लॉन्च होगी बजाज की पहली CNG बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

FeatureDetail
Engine Displacement233 cc
Seat Height830.6 mm
Curb Weight134 kg
Fuel Tank Capacity7.6 L
Ground Clearance210.8 mm
WheelsFront: 21″ diameter, 1.6″ width
Rear: 18″ diameter, 1.85″ width
FramePurpose-built steel perimeter frame
Suspension (Front)Telescopic fork
Suspension (Rear)Monoshock

इंजन और बेक्रिंग

कावासाकी की अपकमिंग बाइक के इंजन के बारे में बात करें तो इस बाइक में 233cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 19bhp की पावर और 20.6Nm का टॉर्क पैदा करनें की क्षमता रखता है। वहीं अगर इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके ब्रेकिंग सिस्टम को मजबूत करने के लिए आगे और पीछे दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया है।

बाइक में 21-18 इंच के तगड़े स्पोक व्हील देखने को मिल सकतें है। कावासाकी इस बाइक को मात्र 131 किलोग्राम के साथ मार्केट में लॉन्च करने वाली है। ऐसे में अगर आप कावासाकी की बेहतरीन परफॉर्मेंस वाली बाइक लेना चाहते हैं तो आप इस बाइक के साथ जा सकते हैं।

इन्हे भी पढ़ें : मार्केट में तहलका मचाने आ रहा 201km रेंज वाला Pure EV Epluto 7G Max Electric Scootar, फीचर्स और कीमत सुनकर उड़ जायेंगे होश

मार्केट में Kawasaki की नई बाइक Kawasaki KLX 230 S टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, जानें कीमत और फीचर्स

मार्केट में Kawasaki की नई बाइक Kawasaki KLX 230 S टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, जानें कीमत और फीचर्स

अगर कावासाकी KLX230 S bike के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 2.70 लाख रुपये से शुरू होती है। हालाकि इसे भारत में 1 वेरिएंट और 2 कलर में उपलब्ध किया जायेगा। कावासाकी KLX230 S bike में 233सीसी का BS6 इंजन लगा हुआ है, जो 19 PS की पावर और 19.8 Nm का टॉर्क पैदा करता है। भारतीय टू व्हीलर मार्केट में इसे 7.5 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता के साथ लॉन्च किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now

Leave a comment