Yamaha Aerox 155 Scootar : दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने ला दिया गाड़ियों को टक्कर देने वाली स्कूटर, Yamaha ने किया कमाल, ला दिया गाड़ी जैसी खूबियों वाला Yamaha Aerox 155 Scootar, जानें फीचर्स और कीमत
भारत में दो पहिया वाहन निर्माता कंपनिया एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रोजेक्ट लाने में लगी हुई है। दो पहिया वाहन निर्माता कंपनिया Yamaha ने भी भारतीय वाहन मार्केट में अपनी नई Yamaha Aerox 155 Scootar को पेश कर दिया है। यामाहा के नए अंदाज वाले इस स्कूटर के गाड़ियों वाले फीचर्स को देखकर लोग आश्चर्य में पड़े हुए हैं।
Yamaha ने किया कमाल, ला दिया गाड़ी जैसी खूबियों वाला Yamaha Aerox 155 Scootar, यामाहा अपने दमदार बाइक्स और स्कूटर के लिए भारतीय दो पहिया वाहन मार्केट में प्रसिद्ध है। यामाहा एक जापानी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी है, जिसके बाइक्स और स्कूटर को भारतीय लोग भी खूब पसंद करते है। भारतीय लोगों के लिए यामाहा ने गाड़ियों जैसी खूबियों वाली एक स्कूटर पेश की है। जिसकी चर्चाएं इन दिनों खूब जमकर की जा रही है। तो चलिए गाड़ी जैसी खूबियों वाला Yamaha Aerox 155 Scootar के फीचर्स और कीमत के बारे में जानने की कोशिश करते है।
यामाहा ने ला दिया गाड़ी जैसी खूबियों वाला Yamaha Aerox 155 Scootar
जापानी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Yamaha के तरफ से भारतीय दो पहिया वाहन मार्केट में गाड़ियों जैसी खूबियों वाला एक स्कूटर पेश किया गया है। जिसका नाम Yamaha Aerox 155 Scootar हैं। यामाहा कंपनी ने भारतीय टू व्हीलर वाहन मार्केट में इसे गाड़ियों की खूबियों के साथ उतारा है। इसमें आपको गाड़ियों की तरफ स्मार्ट की देखने को मिलेगा। यामाहा ने एक स्कूटर को पूरी तरफ से स्मार्ट फीचर्स के साथ लैस करने की कोशिश की है।
कंपनी ने इस स्कूटर को स्मार्ट की के साथ भारतीय टू व्हीलर मार्केट में पेश की है। हालाकि टू व्हीलर मार्केट में बहुत कम कंपनिया है जो इस तरफ के स्मार्ट की फीचर्स देती है।
इन्हे भी पढ़ें : यामाहा ला रही है दबंग लुक वाली Yamaha RX 100 बाइक, इसके खतरनाक फीचर्स को देखकर उड़ जायेंगे होश
Yamaha Aerox 155 Scooter के Smart Key फीचर्स से क्या होगा फायदा
यामाहा कंपनी ने भारतीय टू व्हीलर मार्केट में Yamaha Aerox 155 Scooter पेश किया गया है, जिसमे गाड़ियों की तरफ स्मार्ट Key दिया गया है। आखिर Yamaha कंपनी को स्मार्ट की फीचर्स देने की क्या जरूरत थी, चलिए बात करते है।
Yamaha Aerox 155 Scooter के Smart Key फीचर्स से ग्राहकों को काफी फायदा होगा। आज के भीड़ भाड़ दौर में आप अपनी स्कूटर को आसानी से खोज सकते है। इस स्मार्ट की फीचर्स के माध्यम से आप भीड़ या पार्किंग वाले स्थानों पर अपने स्कूटर को आसानी से खोज सकते है।
इस स्मार्ट की के माध्यम से फ्लैशिंग ब्लिंकर, बजर साउंड को एक्टिव किया जा सकता है। इसके अलावा इस स्कूटर की खास बात यह है की स्कूटर चलाते समय आपको स्मार्ट की लगाने की जरूरत नहीं है। आपके पास सिर्फ स्मार्ट की होने से स्कूटर चालू या बंद किया जा सकता है। आपको स्कूटर को चालू करने के लिए स्मार्ट की लगाने की कोई जरूरत नहीं है। इस स्मार्ट की के कारण आपके स्कूटर की चोरी होने का भी टेंशन नहीं होगा। आप दूर रहते हुए भी अपने स्कूटर पर नजर रख सकते है।
इन्हें ही पढ़े : हीरो ने खेला खेल, Yamaha R15 की घेकड़ी निकाल देगी Hero Passion XTEC New Model 2024, जानें कीमत और फीचर्स
कितना दमदार है Yamaha Aerox 155 S का इंजन
अगर हम यामाहा कंपनी के स्मार्ट की वाले Aerox 155 S स्कूटर के इंजन की बात करें तो इसमें 155 सीसी का चार वॉल्व एसओएचसी इंजन दिया गया है, जो 15 पीएस की पावर और 13.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। यामाहा कंपनी ने दमदार इंजन पेश किया है ताकि ग्राहकों को भरपूर मजा मिल सके!
Yamaha Aerox 155 S कीमत
अगर हम यामाहा के गाड़ियों जैसी खूबियों वाले स्कूटर के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत भारतीय टू व्हीलर मार्केट में एक्स शोरूम 1.50 लाख रुपये रखी गई है। अगर आप गाड़ियों जैसी खूबियों वाले फीचर्स का मजा लेना चाहते है तो इसकी कीमत किफायती साबित होगी। यामाहा के इस स्कूटर में स्मार्ट की मिलेगी, जिसके माध्यम से आपके स्कूटर के चोरी होने का टेंशन नहीं होगा। आप इसे बिना स्मार्ट की लगाए ही स्टार्ट कर सकते है।
मेरा नाम संदीप राजपूत है, मुझे ऑटोमोबाइल कॉन्टेंट राइटिंग का 3 सालों का अनुभव हैं। इस साइट के माध्यम से ऑटोमोबाइल से संबंधित सभी खबरें अपने पाठकों तक पहुंचता हूं।