Triumph Tiger ने भारत में लॉन्च किया, अपनी दो बेहतरीन Triumph Tiger 900 GT और Triumph Tiger 900 Rally Pro बाइक्स, जानें कीमत

Triumph Tiger ने भारत में लॉन्च किया, अपनी दो बेहतरीन Triumph Tiger 900 GT और Triumph Tiger 900 Rally Pro बाइक्स, जानें कीमत

टू व्हीलर निर्माता कंपनी Triumph ने भारतीय टू व्हीलर मार्केट में अपनी Tiger सीरीज को पेश किया है। TriumphTiger सीरीज के अंतर्गत Triumph Tiger 900 GT और Triumph Tiger 900 Rally Pro को पेश किया गया है।

टाईगर बाइक की यह सीरीज को लोगों को खूब पसंद आने वाली है। 2024 में Triumph ने अपने टाईगर सीरीज को अपडेट करते हुए पेश किया है। तो चलिए जानते है Triumph Tiger 900 GT और Triumph Tiger 900 Rally Pro के बेहतरीन फीचर्स और कीमत के बारे में सबकुछ !

Triumph Tiger ने भारत में लॉन्च किया, अपनी दो बेहतरीन Triumph Tiger 900 GT और Triumph Tiger 900 Rally Pro बाइक्स

ट्रॉयम्‍फ ने भारतीय टू व्हीलर मार्केट में टाइगर सीरीज 2024 पेश किया है। ट्रॉयम्‍फ ने टाइगर सीरीज के रेंज को अपडेट करते हुए दो बेहतरीन बाइक्स को पेश किया है। Triumph Tiger ने भारत में लॉन्च किया, अपनी दो बेहतरीन ट्रायम्फ टाइगर 900 जीटी और ट्रायम्फ टाइगर 900 रैली प्रो बाइक्स! कंपनी ने टाइगर सीरीज के दो अपडेटेड वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया है। चलिए जानते है की इन दोनों बाइक्स में क्या बदलाव किए गए है।

इन्हें ही पढ़े : Yamaha ने किया कमाल, ला दिया गाड़ी जैसी खूबियों वाला Yamaha Aerox 155 Scootar, जानें फीचर्स और कीमत

क्‍या हुए बदलाव

अगर Triumph कंपनी के टाइगर सीरीज के दोनों वेरिएंट में बदलवा की बात करें तो दोनों वेरिएंट में कुछ खास बदलाव किए गए है। ट्रायम्फ टाइगर 900 जीटी में ब्रेक और लाइट्स को बदला गया है। बाइक्स में सुविधा के लिए तीन राइडिंग मोड़ दिए गए है। जैसे रोड, रेन, स्‍पोर्ट और ऑफ रोड ।

वही Triumph के दूसरे वेरिएंट ट्रायम्फ टाइगर 900 रैली प्रो में राइडर प्रोग्रामेबल और ऑफ रोड प्रो मोड को जोड़ा गया है। ट्रायम्फ टाइगर 900 रैली प्रो बाइक्स की सीट को पहले से और बेहतर बनाया गया है। ताकि राइडिंग के दौरान आपको आरामदायक अनुभव प्राप्त हो सकें।

Triumph Tiger 900 GT bike
Triumph Tiger 900 GT bike

 
इन दोनों वेरिएंट के लुक को और भी ज्यादा बेहतर बनाया गया है। नए अपडेटेड वेरिएंग में पहले से ज्यादा शार्प और अग्रेसिव लुक दिया गया है। अपडेट वर्जन में तीन रंगों का विकल्प उपलब्ध है।

इन्हे भी पढ़ें : 110 km रेंज के साथ हीरो ने पेश किया Hero Electric Atria Scooter, कीमत इतनी की गरीब भी ले लेगा

कितना दमदार इंजन

Triumph कंपनी ने टाइगर सीरीज के अपडेट वेरिएंट में दमदार इंजन दिया है। कंपनी ने Tiger 900 सीरीज के इंजन को और बेहतर बनाने के लिए तीन सिलेंडर इंजन दिया है। ताकि 13 फीसदी और ज्यादा पावर मिल सकें। Tiger 900 सीरीज में 888सीसी का लिक्विड कूल्‍ड 12 वॉल्‍व डीओएचसी इंजन दिया गया है, जिससे 106.5 बीएचपी और 90 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट होता है। दमदर इंजन होने के कारण इसमें 9 फीसदी ज्यादा माइलेज देखने को मिलेगा।

कितनी है कीमत

ट्रॉयम्‍फ के टाईगर सीरीज 2024 के दोनों नए वेरिएंट की कीमत की बात करें तो Triumph Tiger 900 GT Price 13.95 लाख रुपये और Triumph Tiger 900 Rally Pro Price 15.95 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर आप खरीद सकते है। ट्रॉयम्‍फ ने टाईगर सीरीज की अपडेट करते हुए लोगों का दिल जीत लिया है। नए वर्जन 2024 में दमदार इंजन देखने को मिला है। जो 13 फीसदी ज्यादा पावर और 9 फीसदी ज्यादा माइलेज देता है।

Leave a comment