युवाओं को यामाहा मोटर्स की बाइक काफी पसंद आती है। युवाओं की डिमांड को पूरा करने में यामाहा कोई भी कसर नही छोड़ती है। युवाओं के ट्रेंडी कलर्स की डिमांड देखते हुए यामाहा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर स्ट्रीटफाइटर यामाहा एफजी-एस एफआई वर्जन 4.0 डीएलएक्स (Yamaha FZ-S Fi Version 4.0 DLX) को भारतीय बाजार में उतार दिया है।
पॉपुलर स्ट्रीटफाइटर को दो कलर विकल्प ( आइस वर्मिलियन और साइबर ग्रीन ) में लॉन्च किया गया है। जैसा की आप सभी को पता है यामाहा मोटर्स ने इस साल कई बेहतरीन फीचर्स वाली बाइक को भारतीय टू व्हीलर मार्केट में उतारा है। इन्हीं बाइक में Yamaha FZ S Fi Version 4.0 DLX बाइक का भी नाम शामिल है। तो चलिए साथ मिलकर इसके बेहतरीन फीचर्स और कीमत के बारे में जानतें है।
Yamaha FZ S Fi Version 4.0 DLX : यामाहा ने लॉन्च किया अपनी स्ट्रीटफाइटर बाइक, युवाओं की पहली पसंद
युवाओं की पहली पसंद स्ट्रीटफाइटर बाइक एफजी-एस एफआई वर्जन 4.0 डीएलएक्स को दो रंगों में पेश किया गया है। लेकिन इसमें 149सीसी SOHC 2-वाल्व सिंगल सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ पेश किया गया है। यामाहा मोटर्स ने इस युवाओं को काफी आरामदायक सवारी के लिए डिजाइन किया है। इस बाइक का वजन 135kg है। इस बाइक को शुरुआती पिकअप पकड़ने में तेज है।
पावर
यामाहा एफजी-एस एफआई वर्जन 4.0 डीएलएक्स बाइक में आपकों एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक 149 सीसी SOHC 2-वाल्व सिंगल सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम को ऐसे डिजाइन किया गया है ताकि राइडर्स को अच्छा राइडिंग अनुभव मिल सकें। बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम के कारण राइडर को बाइक कंट्रोल करने में ज्यादा मदद मिलता है।
लुक-फीचर्स
यामाहा मोटर्स ने अपनी पसंदीदा FZ-S FI V4.0 बाइक को आकर्षक रंगो में भारतीय बाजार में पेश किया है। इसे मैट ब्लैक और मैजस्टी रेड जैसे दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस बाइक में 149cc, SOHC, 2-वाल्व, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 13.2 bhp पावर और 12.4 Nm टॉर्क पैदा करता है। जिसे 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। वही अगर इसके माइलेज की बात करे तो इसका माइलेज 60kmpl है।
इन्हें भी पढ़ें : यामाहा की खतरनाक बाइक Yamaha RX 100 का आ गया नया मॉडल 2024, धाकड़ लुक के साथ मिलेगा ये फीचर्स
नए FZ-S FI V4.0 DLX में निम्नलिखित फीचर्स हैं:
- क्लास डी हेडलाइट
- एलईडी फ्लैशर
- एलईडी टेललाइट्स
- 3D एंबलम
- टू-लेवल सीट
- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
- वाई-कनेक्ट
- मल्टी-फंक्शन नेगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- 140 एमएम चौड़ा रेडियल टायर
कीमत
अगर यामाहा मोटर्स के FZ-S FI V4.0 DLX बाइक के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत ₹1,29,700 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। इस बाइक को लेकर यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन, आइशिन चिहाना ने कहा, हमारी कंपनी युवा राइडर्स के जरूरतों को समझती है, जिसके चलते हम युवाओं के पसंद के हिसाब पेश करने में कामयाब हो पा रहे है।
मेरा नाम संदीप राजपूत है, मुझे ऑटोमोबाइल कॉन्टेंट राइटिंग का 3 सालों का अनुभव हैं। इस साइट के माध्यम से ऑटोमोबाइल से संबंधित सभी खबरें अपने पाठकों तक पहुंचता हूं।