Top 5 double cylinder bike 2024 : सिंगल सिलेंडर छोड़ो खरीदों डबल सिलेंडर वाली ये बाइक, परफॉरमेंस में सबको धूल चटा देंगी

Top 5 double cylinder bike 2024 :भारतीय टू व्हीलर मार्केट में इन दिनों पावरफुल इंजन वाली बाइकों की काफी डिमांड है। भारतीय लोग अब धीरे-धीरे बड़े इंजन वाली बाइक्स को चलाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में हर एक कंपनी पावरफुल इंजन के साथ अपनी बाइक को लॉन्च करने में लगी हुई है। भारतीय बाजार में यामाहा कंपनी को भरोसेमंद बाइक के लिए जाना जाता है, जो पावरफुल इंजन वाली बाइकों को लॉन्च करने के लिए जानी जाती है।

जिसके चलते भारतीय लोग अब डबल सिलेंडर वाली बाइक को खरीदना काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। डबल सिलेंडर बाइक के मामले में रॉयल एनफील्ड का दबदबा है, जो भारतीय टू व्हीलर मार्केट में कई डबल सिलेंडर बाइक को पेश किया है। अगर आप भी डबल सिलेंडर इंजन वाली बाइक को खरीदना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। इस पोस्ट में आज हम Top 5 double cylinder bike 2024 के बारे में जानेंगे।

Top 5 double cylinder bike 2024

1. रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 बाइक में आपकों 650CC का डबल सिलेंडर इंजन देखने को मिलने है, जो डबल सिलेंडर सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। हालाकि इसे भारत में 2018 में लॉन्च किया गया था। वहीं अगर इसके कीमत की बात करें तो इसकी भारतीय टू व्हीलर मार्केट में कीमत 3 लाख से शुरू होती है। इस बाइक के 23kmpl का माइलेज मिलता है, वही इसके इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है। रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 में 13 लीटर फ्यूल टैंक के सात इसका वजन कुल 233kg हो जाता है।

इन्हें भी पढ़ें : रॉयल एनफील्ड ने चुपके से Royal Enfield Hunter 450 के लॉन्च डेट का कर दिया खुलासा

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 के फीचर्स

फीचरविवरण
इंजन650cc, एयर-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन
पावर47 bhp
टॉर्क52 Nm
गियरबॉक्स6-स्पीड मैनुअल
ब्रेकिंग सिस्टमABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम)
फ्रंट ब्रेकडिस्क
रियर ब्रेकडिस्क
व्हीलफ्रंट – 18-इंच, रियर – 17-इंच
ईंधन टैंक क्षमता13.9 लीटर
सीट की ऊंचाई765 मिमी
ग्राउंड क्लीयरेंस170 मिमी
कर्ब वेट233 किलोग्राम
माइलेज25 किमी/लीटर (ARAI प्रमाणित)

2. रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650
रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के डबल सिलेंडर इंजन और धांसू लुक के चलते लोगों ने इसे खूब पसंद किया है। इसकी भारतीय टू व्हीलर मार्केट में कीमत 3 लाख 20 हजार से शुरू होती है। रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता हैं। वहीं इसमें 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। अगर इसके वजन की बात करें तो बाइक का कुल वजन 211kg है।

इन्हें भी पढ़ें : Bajaj CNG Bike: 18 जून को लॉन्च होगी बजाज की पहली CNG बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के फीचर्स

फीचरविवरण
इंजन648cc, एयर-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन
पावर47 bhp
टॉर्क52 Nm
गियरबॉक्स6-स्पीड मैनुअल
ब्रेकिंग सिस्टमABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम)
फ्रंट ब्रेकडिस्क
रियर ब्रेकडिस्क
व्हीलफ्रंट – 18-इंच, रियर – 17-इंच
ईंधन टैंक क्षमता12.5 लीटर
सीट की ऊंचाई750 मिमी
ग्राउंड क्लीयरेंस165 मिमी
कर्ब वेट211 किलोग्राम
माइलेज25 किमी/लीटर तक (ARAI प्रमाणित)

3 .कावासाकी निंजा 300

कावासाकी निंजा 300 बाइक भी डबल सिलेंडर इंजन के साथ आती है। इस बाइक में 296CC का डबल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है। इस बाइक का माइलेज 25kmpl है, वही अगर इसके कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 3.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसमें 17 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलने वाला है। इस बाइक का कुल वजन 179kg हो जाता है।

कावासाकी निंजा 300
कावासाकी निंजा 300

कावासाकी निंजा 300 के फीचर्स

फीचरविवरण
इंजन296 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन
पावर39 पीएस
टॉर्क26.1 एनएम
गियरबॉक्स6-स्पीड
ब्रेकिंग सिस्टमडिस्क (एबीएस वैकल्पिक)
पहिए17-इंच
डिज़ाइनस्पोर्टी
हैंडलिंगबेहतरीन

4. BMW F 850 GS

BMW की एडवेंचर टूअरर बाइक BMW F 850 GS को ऑफ रोड राइडिंग के लिए बनाया गया है, जिसमे 853सीसी का इंजन देखने को मिलता है, जिसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वही इसके माइलेज की बात करें तो इसका माइलेज 24 kmpl है। भारतीय टू व्हीलर मार्केट में इसकी कीमत 13 लाख रुपए से शुरू होती है। BMW F 850 GS बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस बाइक का कुल वजन 233kg है।

BMW F 850 GS
BMW F 850 GS

बीएमडब्ल्यू F 850 GS के फीचर्स

  • 853 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन
  • 95 हॉर्सपावर की पावर और 73 lb-ft का टॉर्क
  • 6-स्पीड गियरबॉक्स चेन ड्राइव के साथ
  • एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल
  • राइडिंग मोड्स
  • लंबी ट्रैवल सस्पेंशन
  • 21-इंच का फ्रंट व्हील और 17-इंच का रियर व्हील
  • एडजस्टेबल विंडस्क्रीन
  • आरामदायक राइडिंग पोजीशन

5 . बेनेली टीआरके 502 एक्स

बेनेली के इस बाइक को सामान्यतः ऑफ रोड राइडिंग के लिए बनाया गया है। इस बाइक में 500cc का पैरलल ट्विन सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है, जिसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वही भारतीय टू व्हीलर मार्केट में कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 6.5 लाख रूपए से शुरू होती है। यह बाइक 25 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।

बेनेली टीआरके 502 एक्स
बेनेली टीआरके 502 एक्स

इंजन और परफॉर्मेंस:

  • 499.6cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन
  • 46.8 bhp पावर @ 8,500 rpm
  • 46 Nm टॉर्क @ 6,000 rpm
  • 6-स्पीड गियरबॉक्स
  • 20 लीटर का फ्यूल टैंक

चेसिस और सस्पेंशन:

  • स्टील ट्रेलिस फ्रेम
  • 41mm USD फ्रंट फोर्क
  • रियर में मोनोशॉक, प्री-लोड और रिबाउंड एडजस्टेबल
  • 19-इंच फ्रंट व्हील, 17-इंच रियर व्हील

ब्रेकिंग:

  • 320mm फ्रंट डिस्क ब्रेक (4-पिस्टन कैलिपर)
  • 260mm रियर डिस्क ब्रेक (सिंगल-पिस्टन कैलिपर)
  • ड्यूल-चैनल ABS

अन्य फीचर्स:

  • LED हेडलैंप और टेललाइट
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • हैंड गार्ड
  • एल्युमिनियम बश प्लेट
  • अंडरबॉडी स्किड प्लेट
  • ऊंचा हैंडलबार
  • चौड़े फुटपेग
  • एडजस्टेबल विंडस्क्रीन

l

Leave a comment