Yamaha RD350 : मार्केट में पल्सर को धूल चटाने आ गई ये बाइक, Yamaha RD350 बाइक के सामने फीकी पड़ जायेगी Pulsar जानें इसके कीमत और फीचर्स के बारे में
जैसा कि आप सभी को पता है यामाहा कंपनी की बाइक्स को भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में पसंद किया जाता है क्योंकि यामाहा कंपनी हर सेगमेंट में बेहतरीन धांसू बाइक्स पेश करती है।
यामाहा कंपनी की बाइक्स के बारे में सुनते ही लीजेंडरी वाली फील आने लगती है। वैसे तो यामाहा कंपनी की हर एक बाइक खास होती है लेकिन अगर यामाहा कंपनी की स्पोर्ट्स बाइक की बात आए तो इसकी बात ही कुछ और होती है। ऐसे में यामाहा कंपनी ने एक बेहतरीन स्पोर्टी लुक वाली बाइक को टू व्हीलर मार्केट में पेश किया है।
अगर आप यामाहा कंपनी की स्पोर्टी लुक वाली बेहतरीन बाइक की तलाश कर रहे हैं तो आप यामाहा कंपनी के Yamaha RD350 बाइक के साथ जा सकते हैं। यामाहा कंपनी की यह स्पोर्टी लुक वाली बाइक, दमदार मजबूती और पावर के साथ बेहतरीन माइलेज और काफी किफायती कीमत पर मिल जाती है। तो चलिए यामाहा कंपनी के इस स्पोर्टी लुक वाली बाइक के फीचर्स माइलेज और कीमत के बारे में सब कुछ जानकारी लेते हैं।
Yamaha RD350 बाइक के सामने फीकी पड़ जायेगी Pulsar जानें इसके कीमत और फीचर्स के बारे में
अगर Yamaha RD350 बाइक के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें कई बेहतरीन आधुनिक दमदार फीचर्स दिए गए है। जैसे शटर लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिमीटर, सिंगल चैनल एवीएस सिस्टम, मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल टैकोमीटर, डिजिटल क्लॉक, सेल्फ स्टार्ट, और फ्यूल इंजेक्शन आदि। यामाहा कंपनी की स्पोर्टी लुक वाली यह बाइक फीचर्स के मामले में काफी बेहतरीन है, जो आपको एक बेहतरीन आरामदायक सवारी का अनुभव कराएगी।
इन्हें भी पढ़ें: हीरो ने खेला खेल, Yamaha R15 की घेकड़ी निकाल देगी Hero Passion XTEC New Model 2024, जानें कीमत और फीचर्स
Yamaha RD350 Engine है बेहद पावरफुल
जैसा कि आप सभी को पता है यामाहा कंपनी की बाइक्स अपने पावरफुल इंजन के लिए टू व्हीलर मार्केट में जानी जाती हैं। अगर Yamaha RD350 Engine के बारे में बात करें तो इसमें 347cc वाला एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 39bhp की पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लैस किया गया है। इंजन के मामले में यह बाइक आपके लिए बेहतरीन विकल्प है।
यामाहा RD350 की टॉप स्पीड और माइलेज
यामाहा कंपनी की सभी बाइक्स में अन्य बाइक की तुलना में कम माइलेज देखने को मिलता है। क्योंकि यामाहा की बाइक को उपयोग खुद को स्टाइलिश और धांसू लुक के लिए किया जाता है। यामाहा कंपनी की बाइक आम लोगों के लिए नही होती है, क्योंकि यह बाइक निश्चित रूप से ईंधन की खपत करने वाली थी।
Yamaha RD350 Mileage की बात करें तो इसका माइलेज 30 किलोमीटर प्रति लीटर हो सकता है। यामाहा की यह बाइक 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में केवल 7 सेकंड का समय लेती है। 16 से 17 सेकंड में यह अपने अधिकतम गति 150 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे को प्राप्त कर लेती है।
इन्हें भी पढ़ें: 180km की रेंज और 90kmph की टॉप स्पीड वाली Tunwal TZ 3.3 Electric Bike होगी लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Yamaha RD350 डिज़ाइन और स्टाइल
यामाहा की यह बाइक अपने स्पोर्टी स्टाइलिश लुक के लिए मार्केट में पेश की गई है। यामाहा आरडी 350 में
रेट्रो-आधुनिक डिज़ाइन और हाई-स्पीड स्टाइल है, जो लोगों को खूब पसंद आती है। यामाहा आरडी 350 में क्रोम राउंड हेडलैंप, सिंगल फ्लैट सीट यूनिट, क्रोम-फिनिश ट्विन एग्जॉस्ट, स्पोक व्हील दिए गए है। आप इसे अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते है। अपने इस दमदार लुक के लिए दिन प्रतिदिन इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है।
Yamaha RD350 Price in India
अगर Yamaha RD350 Price In India की बात करें तो इसकी एक्सशोरुम कीमत 1.45 लाख रुपए से शुरू होती है। इस बाइक को युवा पीढ़ी के लिए डिजाइन किया गया है, जो मार्केट में सवारी के दौरान खुद को स्टाइलिश दिखाना चाहते है। यही कारण है की यह बाइक युवाओं को खूब पसंद आ रही है।
मेरा नाम संदीप राजपूत है, मुझे ऑटोमोबाइल कॉन्टेंट राइटिंग का 3 सालों का अनुभव हैं। इस साइट के माध्यम से ऑटोमोबाइल से संबंधित सभी खबरें अपने पाठकों तक पहुंचता हूं।