हीरो मोटोकॉर्प के Hero Xtreme 125R बाइक का मार्केट में दिखा जलवा, लॉन्च होते ही कर डाली इतनी बिक्री

हीरो मोटोकॉर्प के Hero Xtreme 125R बाइक का मार्केट में दिखा जलवा : Hero Xtreme 125R Mileage Per Liter, Price in India, Average, Top Speed, Engine

जैसा कि आप सभी को पता है हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। हीरो मोटोकॉर्प की बाइक सबसे ज्यादा मार्केट में चलती हैं। हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स अपने किफायती कीमत और दमदार फीचर्स के लिए जानी जाती हैं। आपको बता देंगे हीरो मोटोकॉर्प टू व्हीलर मार्केट में अपनी 125CC वाली नई बाइक Hero Xtreme 125R Launch किया था। टू व्हीलर मार्केट में हीरो के इस बाइक के लॉन्च होते ही मार्केट में जलवा बिखेरने लगी। हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने Hero Xtreme 125R के साथ Hero Mavrick 440 को भी लॉन्च किया था।

हीरो की ये दोनों बाइक मार्केट में लॉन्च होते ही लोगों की पसंदीदा बाइक बन गई, जिसके बाद हीरो के इन दोनों बाइक्स के बिक्री में तेजी देखने को मिली है। जानकारी के लिए आपको बता दे की Hero Xtreme 125R Bike अपने स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर्स के कारण इस साल की हीरो की सबसे स्टाइलिश बाइक बन गई है। तो चलिए 125सीसी वाली हीरो मोटोकॉर्प की इस बाइक्स के स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर्स के बारे में सब कुछ जानते हैं।

हीरो मोटोकॉर्प के Hero Xtreme 125R बाइक का मार्केट में दिखा जलवा, लॉन्च होते ही कर डाली इतनी बिक्री

हीरो एक्सट्रीम 125आर इंजन ( Hero Xtreme 125R Engine )

अगर हीरो मोटोकॉर्प के स्टाइलिश लुक वाली हीरो Xtreme 125R Engine इंजन के बारे में बात करें तो यह बाइक 125सीसी इंजन के साथ पेश की गई है। 125सीसी के इस इंजन को खासतौर से इसी बाइक के लिए बनाया गया है, जो 125सीसी वाली हीरो मोटोकॉर्प के अन्य बाइक की तुलना में अधिक पावर और टॉर्क जनरेट करता है। 125CC वाला यह इंजन 11.55 बीएचपी की पॉवर और 10.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। Hero Xtreme 125R bike अपने इसी दमदार इंजन के कारण मार्केट में छाई हुई है। इसके इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

इन्हें भी पढ़ें : Hero के नए स्कूटर का डिजाइन और लुक हुआ लीक, जानें हीरो की अपकमिंग स्कूटर की कीमत और दमदार फीचर्स

स्टाइलिश डिजाइन से सबको बनाया दीवाना

हीरो मोटोकॉर्प की बाइक हीरो एक्सट्रीम 125आर के स्टाइलिश डिजाइन लोगों को खूब दीवाना बना रहा है। हीरो एक्सट्रीम 125R को नेकेड स्ट्रीट फाइटर डिजाइन दिया गया है, जिससे बाइक का डिजाइन काफी शार्प और अग्रेसिव हो जाता है। अपने बेहतरीन डिजाइन के चलते यह बाइक 125सीसी सेगमेंट में सबसे स्टाइलिश बाइक बन गई है। इस बाइक में 125सीसी का इंजन दिया गया है जो अन्य 125cc वाली बाइकों की तुलना में अधिक पावर और टॉर्क जनरेट करता है जिसके कारण यह एक आरामदायक सवारी का अनुभव करता है। हीरो मोटोकॉर्प की स्टाइलिश बाइक के लॉन्च होते हैं पल्सर और रेडर जैसी बाइक भी फीकी पड़ है।


जानिए कितनी है कीमत : Hero Xtreme 125R Price

Hero Xtreme 125R Price
हीरो मोटोकॉर्प के Hero Xtreme 125R बाइक का मार्केट में दिखा जलवा, लॉन्च होते ही कर डाली इतनी बिक्री
फीचरविवरण
माइलेज 66 kmpl
इंजन125 सीसी एयर-कूल्ड इंजन
पावर11.55bhp
टॉर्क10.5 Nm
गियरबॉक्स5-स्पीड गियरबॉक्स
सस्पेंशनआगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक
एबीएससिंगल-चैनल या डुअल-चैनल
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टरपूरी तरह से डिजिटल
हेडलाइटएलईडी
टेललाइटएलईडी
official website https://www.heromotocorp.com/
Hero Xtreme 125R Features In tablet format

अगर हीरो मोटोकॉर्प के Hero Xtreme 125R Price  की बात करें तो तो इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹99,500 से शुरू होती है। हीरो मोटोकॉर्प के इस स्टाइलिश बाइक के लॉन्च होते ही लोग इसकी बुकिंग करने में लगे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक खबर निकलकर सामने आई है कि नोएडा के एक डीलरशिप पर इस बाइक की तगड़ी बुकिंग की जा रही है। वहीं कुछ अन्य डीलरशिप ने इस बाइक को आउट ऑफ स्टॉक घोषित कर दिया है। इन सभी बातों से यही पता चल रहा है कि लोगों को हीरो मोटोकॉर्प की यह स्टाइलिश बाइक खूब पसंद आ रही है जिसकी खरीदारी में काफी तेजी देखने को मिल रहा है।

इन्हे भी पढ़ें : गरीबों की मसीहा बनकर आई Hero HF Deluxe New Model 2024, सस्ते कीमत पर सबकी बाप

फीचर्स जो बनाते है अलग Hero Xtreme 125R Features

हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के स्टाइलिश बाइक हीरो एक्सट्रीम 125सीसी के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस बाइक के बेहतरीन फीचर्स के कारण लोग इसके बुकिंग में तेजी दिखा रहे है। हीरो मोटोकॉर्प की 125 सीसी सेगमेंट की यह पहली ऐसी बाइक है जो प्रोजेक्टर एलइडी हेडलैंप और सिंगल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स के साथ मार्केट में पेश की गई है। इस बाइक में सभी लाइट एलईडी में दिए गए हैं, चाहें वह हेडलाइट, टेल लाइट या टर्न इंडिकेटर हो। वही हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक को प्रीमियम दिखाने के लिए इस बाइक में फूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है।

Hero Xtreme 125R Mileage Per Liter

Hero Xtreme 125R Mileage Per Liter
Hero Xtreme 125R Mileage Per Liter

अगर हीरो मोटोकॉर्प की Hero Xtreme 125R Mileage Per Liter की बात करें तो कंपनी ने इसके माइलेज को 66 kmpl बताया है। जबकि बाइक विशेषज्ञों के अनुसार इसकी Average या Mileage 56.76 किलोमीटर प्रति लीटर है। कुल मिलाकर यह स्टाइलिश बाइक माइलेज में भी बेस्ट है। हीरो Xtreme 125R कलर की बात करें तो इसे 3 कलर में पेश किया गया है: स्टैलियन ब्लैक, फायरस्टॉर्म रेड, कोबाल्ट ब्लू

Leave a comment