Hero XF3R and Hero 2.5R Xtunt Bike launch date : Hero की आगमी Hero XF3R और Hero 2.5R Xtunt का लोगों को बेसब्री से है इंतजार, जानें कीमत और फीचर्स
हीरो की अपकमिंग बाइक Hero XF3R और Hero 2.5R Xtunt का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। हीरो की यह दोनों बाइक हाई स्पीड वाली बाइक है, जैसा की आप सभी को पता है युवाओं को हाई स्पीड वाले बाइक काफी पसंद आती हैं। हाल ही में भारतीय टू व्हीलर मार्केट में Bajaj Pulsar NS400Z को उतारा गया है, जिसमें पावरफुल इंजन देखने को मिला है।
Bajaj Pulsar NS400Z की लोकप्रियता को देखते हुए हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने भी बजाज की कड़ी टक्कर देने के लिए आगमी दो बाइक की जल्द ही भारतीय मार्केट में उतारने वाली है। हीरो की इन आगमी बाइक में 300cc का पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा, जिसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है। तो चलिए हीरो मोटोकॉर्प के इन आगमी बाइक के लॉन्च डेट और कीमत के बारे में जानकारी प्राप्त करने है।
Hero की आगमी Hero XF3R और Hero 2.5R Xtunt का लोगों को बेसब्री से है इंतजार, जानें कीमत और फीचर्स
इन दिनों भारतीय टू व्हीलर मार्केट में हाई स्पीड और दमदार इंजन वाली बाइकों को काफी पसंद किया जा रहा है। युवाओं को स्टाइलिश लुक और पावरफुल इंजन वाली बाइक काफी पसंद आ रही है, जिसे देखते हुए हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने भी दो पावरफुल इंजन वाली बाइक को लॉन्च करने का फैसला कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हीरो कंपनी दो नई बाइक Hero XF3R और Hero 2.5R Xtunt पर तेजी से काम कर रही है।
इन दोनों बाइक को इसी साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इन दोनों बाइक में 300cc का पावरफुल इंजन और डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा।
इन्हें भी पढ़ें : 60Kmpl माइलेज वाली Hero Glamour Xtec 2024 Model ने निकाला होंडा की गर्मी, जानें फीचर्स में क्या हुए बदलाव
Hero XF3R और Hero 2.5R Xtunt में मिलेगा दमदार इंजन
अगर हीरो मोटोकॉर्प कंपनी की आगमी Hero XF3R और Hero 2.5R Xtunt bike के इंजन की बात करें तो इसमें 300सीसी का पावरफुल इंजन देखने को मिलने वाला है, जो 28 bhp की पावर उत्पन्न करने की क्षमता रखती है। Hero XF3R और Hero 2.5R Xtunt दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है, ताकि राइडर्स को एक सुरक्षित सवारी मिल सके। इस बाइक के इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है।
Hero XF3R और Hero 2.5R Xtunt में मिलेंगे ये वाले फीचर्स
अगर Hero XF3R Bike के फीचर्स के बारे में बात करें तो यह बाइक फीचर्स के मामले में Bajaj Pulsar NS400Z को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएगी। हीरो के इन दोनों बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम को मजबूत करने के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। लाइटिंग की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलाइट और टेललाइट दी गई हैं।
वहीं अगर Hero 2.5R Xtunt Bike के फीचर्स की बात करें तो इसमें 210cc का पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा। हालाकि हीरो की यह बाइक मार्केट में Honda CB200X और Bajaj Pulsar N250 को टक्कर देती हुई नजर आएगी। इसमें अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर देखने को मिलेंगे। इसे इसी साल के अंत तक लॉन्च करने की तैयारी में हीरो मोटोकॉर्प लगी हुई है।
Hero XF3R और Hero 2.5R Xtunt बाइक की कीमत
Hero XF3R Price की बात करें तो इसे भारत में इसी साल के अंत में 1,60,000 रुपए से 1,80,000 रुपए की संभावित क़ीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। मार्केट में लॉन्च होने के बाद इस बाइक की टक्कर रॉयल एनफ़ील्ड बुलेट 350, बजाज पल्सर NS400Z और ओडिसी वेडर जैसे बाइक से देखने की मिल सकती है।
वहीं Hero 2.5R Xtunt Price की बात करें तो इसे इसकी साल अक्टूबर के महीने में 1.65-1.70 लाख एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। हीरो के इस बाइक की टक्कर होंडा एनएक्स500 और कावासाकी निंजा 400 से देखने को मिल सकती है।
मेरा नाम संदीप राजपूत है, मुझे ऑटोमोबाइल कॉन्टेंट राइटिंग का 3 सालों का अनुभव हैं। इस साइट के माध्यम से ऑटोमोबाइल से संबंधित सभी खबरें अपने पाठकों तक पहुंचता हूं।