Matter Aera Delivery Date in india : त्योहार सीजन में शुरू होगी Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी

Matter Aera Delivery Date in india: भारत में त्योहार सीजन में शुरू होगी Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी, सामने आई

मैटर ऐरा कंपनी ला रही है अपनी पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक, जिसके डिलीवरी की खबरे सामने आ रही है। मैटर ऐरा कंपनी भारतीय टू व्हीलर मार्केट में अपने पहले गियर इलेक्ट्रिक बाइक को दो वेरिएंट 5000 और 5000+ के साथ लॉन्च की है। हालांकि इन दोनों वेरिएंट की बुकिंग हो चुकी है, अब इस इलेक्ट्रिक बाइक के डिलीवरी करनी बाकी है।

जैसा कि आपको पता है आए दिन टू व्हीलर निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखती हुई नजर आ रही है और एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक बाइक को भारतीय टू व्हीलर मार्केट में लॉन्च कर रही है। ऐसे में Matter Aera ने भी अपनी पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक को भारतीय टू व्हीलर मार्केट में उतार दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का कहना है कि अगले साल इस बाइक के दो और वेरिएंट को लांच किया जाएगा। तो चलिए साथ मिलकर Matter Aera Electric Bike के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।

इन्हे भी पढ़ें : 25 पैसे प्रति किलोमीटर खर्च में चलने वाली Ferrato Disruptor Electric Bike 2 मई को होगी लॉन्च, शुरू हो गई बुकिंग

Matter Aera Delivery Date in india : त्योहार सीजन में शुरू होगी Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी

Matter Aera Delivery Date in india
Matter Aera Delivery Date in india

Matter Group कंपनी ने घोषणा की है की वह अपनी पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक को 2024 के त्योहारी सीजन में डिलीवरी करेंगे। Matter Group ने अपनी पहली गियर इलेक्ट्रिक बाइक को  वेरिएंट 5000 और 5000+ में पेश की है। कंपनी ने आगमी वर्ष में इसके दो और वेरिएंट को लांच कर सकती है। जितने ग्राहकों ने इस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग करा ली है, उन्हे अभी त्योहारी सीजन तक इंतजार करना पड़ेगा। उसके बाद ही वो Matter Aera के इलेक्ट्रिक बाइक की सवारी कर सकते है। इन दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 1.74 लाख रुपये और 1.84 लाख रुपये है।

कितनी खास है Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक

Matter Group द्वारा लांच की गई पहली गियर इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10 किलोवाट का इलेक्ट्रिक मोटर देखने की मिलता है। मोटर इतना धांसू है की इसे 60km की दूरी पकड़ने में केवल 6 सेकंड का समय लगता है। स्पीड के मामले में यह बाइक काफी बेहतरीन है।

कितनी खास है Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक
कितनी खास है Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक

मैटर एईआरए को 2 वेरिएंट और 7 कलर विकल्प के साथ मार्केट में पेश किया गया है। वहीं अगर इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है, जो राइडर को एक सुरक्षित सवारी प्रदान करने में मदद करता है।

इन्हे भी पढ़ें : धांसू रेंज के साथ Komaki Ranger XE Electric Bike का मोडिफाई वर्जन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Matter Aera रेंज

अगर Matter Aera के पहली गियर इलेक्ट्रिक बाइक के रेंज की बात करें तो इसमें एक पावरफुल बैटरी दी गई है, जिसे फूल चार्ज करने में करीब 5 घंटे का समय लगता है। एक बार बैटरी को फुल चार्ज करने पर करीब 125km की लंबी रेंज को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।

क्या है इस बाइक के फीचर्स 

अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए है। इस बाइक में USB Charging Port के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन कंसोल दिया गया हैं, जिसके मदद से आप कॉल अलर्ट, एसएमएस, नेविगेशन, स्पीड जैसी कई जानकारी को जान सकतें हैं। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर दावा किया है की इस इलेक्ट्रिक बाइक की रनिंग कास्ट मात्रा 25 पैसे प्रति किलोमीटर होने वाली है।

क्या है कंपनी का प्लान 

Matter Group में अपनी ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक की उत्पादन क्षमता को 60 हजार से बढ़ाकर 1लाख 20 हजार करने वाली है। कंपनी की प्रति वर्ष उत्पादन क्षमता 60 हजार की है, लेकिन कंपनी ने कहा की हमारा प्लान है की हम इसे आगामी वर्षों में 1 लाख 20 हजार करें। Matter कंपनी में कहा की आगमी वर्ष 2025 में हम अपनी दूसरी उत्पादन यूनिट को स्थापित करने वाले है।

इन्हे भी पढ़ें : 230 Km की लंबी रेंज वाली Prana Electric Bike धाकड़ लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ हुई लॉन्च

भारत में कितनी है कीमत

Matter Aera Electric Bike के कीमत की बात करें तो इसकी भारतीय टू व्हीलर मार्केट में एईआरए 5000 वेरीएंट की क़ीमत 1,73,999 रुपए हो सकती है। दूसरे वेरीएंट एईआरए 5000+ की क़ीमत 1,83,999 रुपए है। इसके दो वेरिएंट को कंपनी अगले साल लॉन्च करने वाली है।



Leave a comment