60Kmpl माइलेज वाली Hero Glamour Xtec 2024 Model ने निकाला होंडा की गर्मी, जानें फीचर्स में क्या हुए बदलाव

Hero Glamour Xtec 2024 Model : हीरो ने Glamour Xtec New Model को पेश कर दिया, 60Kmpl माइलेज वाली Hero Glamour Xtec 2024 Model ने निकाला होंडा की गर्मी, जानें फीचर्स में क्या हुए बदलाव

WhatsApp Group Join Now

हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने होंडा कंपनी को कड़ी टक्कर देने के लिए अपनी बेहतरीन Glamour Xtec New Model 2024 पेश कर दिया है। हीरो की यह बाइक कड़ी मजबूत बाइक मानी जाती है। मध्यम वर्गीय लोगों के लिए यह बाइक काफी किफायती साबित होने वाली है।

125सीसी के दमदार इंजन वाली यह बाइक का 2024 न्यू मॉडल लॉन्च कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने अबकी बार इस बाइक में कई अहम बदलाव किए है, जो युवाओं को बेहद पसंद आयेंगे। Hero Glamour Xtec Model 2024 को स्टाइलिश लोडेड कम्यूटर बाइक कहा जा रहा है।

60Kmpl माइलेज वाली हीरो के इस बाइक को इसके स्टाइलिश लुक के लिए काफी पसंद किया जा रहा है। तो चलिए Hero Glamour Xtec 125CC New Model 2024 के फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी इकट्ठा करतें है!

60Kmpl माइलेज वाली Hero Glamour Xtec 2024 Model ने निकाला होंडा की गर्मी, जानें फीचर्स में क्या हुए बदलाव

हीरो ग्लैमर XTEC एक स्टाइलिश और स्पोर्टी डिजाइन के साथ आती है, जो युवाओं को काफी पसंद आती है।
हीरो ग्लैमर एक्सटीइसी 2024 मॉडल के फीचर्स की बात करें तो इसमें कई बेहतरीन डिजिटल फीचर्स दिए गए है।

हीरो के इस बाइक में एक डिजिटल डिस्पले देखने को मिलेगा जिसमें आप स्पीड, फ्यूल लेवल, ट्रिप मीटर जैसी कई अहम जानकारी देख सकते है। Hero Glamour Xtec में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है, जिसके मदद से आप अपने फोन को भी कनेक्ट कर सकते है। कंपनी का दावा है की इसमें साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ और बैंक-एंगल सेंसर के साथ कनेक्टिविटी ऑप्शन्स जैसे मॉडर्न फीचर्स को जोड़ा गया है।

इन्हें भी पढ़ें : हीरो मोटोकॉर्प के Hero Xtreme 125R बाइक का मार्केट में दिखा जलवा, लॉन्च होते ही कर डाली इतनी बिक्री

Hero Glamour Xtec bike engine

Hero Glamour Xtec New Model 2024 के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें बीएस6 कम्प्लायंट वाला 125 cc का सिंगल सिलिंडर वाला engine देखने को मिलता है, जो 10.7 बीएचपी की अधिकतम पावर और 10.6 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। कुल मिलाकर Hero Glamour Xtec एक स्टाइलिश लुक और दमदार इंजन वाला बाइक है, जिसका आप रोजाना यात्रा के लिए उपयोग कर सकते है।

Hero Glamour Xtec 2024 Model Mileage

अगर हीरो ग्लैमर Xtec 2024 मॉडल के माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है की इसमें 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलने वाला है। किफायती कीमत पर हीरो की यह बाइक एक बेहतरीन माइलेज के साथ पेश की गई है। अगर आप रोजाना 50 से 60 किलोमीटर की यात्रा करतें है तो यह बाइक आपके लिए बेस्ट है। क्योंकि इस बाइक में एक स्टाइलिश लुक और अच्छा माइलेज भी मिल जाता है।

इन्हे भी पढ़ें : गरीबों की मसीहा बनकर आई Hero HF Deluxe New Model 2024, सस्ते कीमत पर सबकी बाप

Hero Glamour Xtec 2024 Model Price

Hero Glamour Xtec 2024 Model Price
हीरो ग्लैमर एक्सटेक 2024 मॉडल कीमत

हीरो ग्लैमर एक्सटेक 2024 मॉडल कीमत की बात करें तो इसकी कीमत भारतीय टू व्हीलर मार्केट में 77,436 रुपए है। अगर वही आप इसके डिस्क वैरिएंट वाले बाइक के साथ जाना चाहते है तो इसकी कीमत 81,436 रु हो सकती है। इस किफायती कीमत पर 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज काफी अच्छा है।

WhatsApp Group Join Now

Leave a comment