BMW R 1300 GS Price and launch Date in india :गरीब लोग दूर रहें! अमीरों की पसंदीदा BMW R 1300 GS बाइक इस दिन होगी लॉन्च, कीमत और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
सबसे ज्यादा महंगी और एडवांस फीचर्स वाली बाइक और कार के मामले में BMW का नाम आपने जरूर शुना होगा। भारत में जल्द ही BMW अपनी बेहतरीन फीचर्स वाली BMW R 1300 GS Launch करने वाली है। बीएमडब्ल्यू के इस बेहतरीन बाइक में आपको पावरफुल इंजन के साथ आकर्षक डिजाइन देखने को मिलने वाला है।
लाजवाब सस्पेंशन और बेहतरीन लुक के कारण इस बाइक की भारतीय मार्केट में डिमांड बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में सभी की निगाहें बीएमडब्ल्यू के इस बाइक पर टिकीं हुई है। तो चलिए साथ मिलकर BMW R 1300 GS बाइक के लॉन्च डेट, फीचर्स, इंजन, माइलेज और कीमत के बारे में जानते है।
गरीब लोग दूर रहें! अमीरों की पसंदीदा BMW R 1300 GS बाइक इस दिन होगी लॉन्च : BMW R 1300 GS LAUNCH DATE
BMW की R 1300 GS बाइक के लॉन्च डेट की बात करें तो इसे भारत में 13 जून 2024 को लॉन्च किया जायेगा।बीएमडब्ल्यू बाइक का लंबे समय से बाइक लवर को इंतजार रहता है। क्योंकि बीएमडब्ल्यू की बाइक के सवारी के साथ लोग खुद को रॉयल दिखाना चाहते है।
बीएमडब्ल्यू आर 1300 जीएस इंजन पावर
अगर इस बाइक के इंजन की बात करे तो इसमें काफी पावरफुल इंजन देखने को मिलने वाला है। इसमें डबल ओवरहेड चैन संचालित कैमशाफ्ट के साथ एयर/लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक फ्लैट ट्विन इंजन का उपयोग किया गया है।
बीएमडब्ल्यू आर 1300 जीएस में 1300 सीसी का दमदार इंजन है, जो 7750 आरपीएम पर 145 बीएचपी की पावर और 6500 आरपीएम पर 110 lb-ft का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। यह इंजन हवा और तरल पदार्थ से खुद की ठंडा कर लेता है। इस बाइक में बेहतरीन इंजन होने के कारण आरामदायक सवारी और अच्छी माइलेज प्रदान करता है।
BMW R 1300 GS Mileage TOP SPEED
Bmw r 1300 gs के माइलेज की बात करें तो इसमें 22kmpl का माइलेज देखने को मिलने वाला है। इसमें 19 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। वही इस बाइक के टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे की होने वाली है। वही इस बाइक को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में केवल 3.39 सेकंड का समय लगता है। कंपनी ने बाइक की गति को नियंत्रित करने के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया है।
बीएमडब्ल्यू आर 1300 ब्रेक और सस्पेंशन
बीएमडब्ल्यू की इस बाइक की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे की है, जिसे रोकने के लिए इसमें बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। इसमें आगे की तरफ ट्विन 310mm डिस्क और 4-पिस्टन कैलीपर्स और पीछे की तरफ 285mm डिस्क और 2-पिस्टन कैलीपर शामिल है।
BMW R 1300 GS फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स (हिंदी में)
फीचर | विवरण |
---|---|
इंजन | 1300 सीसी, 4-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड |
पावर | 145 bhp |
टॉर्क | 110 Nm |
गियरबॉक्स | 6-स्पीड |
शिफ्टिंग | शिफ्ट-असिस्ट प्रो और क्रूज कंट्रोल |
सस्पेंशन | इलेक्ट्रॉनिक |
ब्रेकिंग | कॉर्नरिंग ABS और डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल |
ग्रिप्स और सीट | हीटेड |
लाइट्स | एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स |
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर | TFT |
वजन | 239 किलोग्राम |
ईंधन टैंक क्षमता | 20 लीटर |
सीट ऊंचाई | 850 मिमी |
बीएमडब्ल्यू आर 1300 जीएस डिजाइन और फीचर्स
BMW R 1300 GS बाइक पावरफुल इंजन और शानदार ब्रेकिंग सिस्टम के साथ कई अहम फीचर्स से भी लैस है। बीएमडब्ल्यू के इस बाइक में 19 इंच के फ्रंट व 17 इंच के रियर व्हील दिए गए है। इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ एंटी-हॉपिंग क्लच और सेल्फ स्टार्ट जैसी खूबियाँ भी दी गई है।
इस बाइक का कुल वजन 465 किलोग्राम है, जो की काफी भारी है। बाइक के आयाम की बात करे तो 850 मिमी की ऊंचाई, लंबाई 2212 मिमी और चौड़ाई 1000 मिमी है। फीचर्स के मामले में यह बाइक काफी शानदार है। अगड़ आप पावरफुल इंजन के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस वाली बाइक की तलाश कर रहे है तो आप इस बाइक के साथ जा सकते है।जानें बीएमडब्ल्यू की सबसे सस्ती बाइक BMW G 310 R के बारे में सबकुछ, TVS Apache RTR 310 को देती है टक्कर
BMW R 1300 GS Price in India
BMW R 1300 GS Price की बात करें तो इसकी भारत में कीमत ₹24,00,000 से ₹24,50,000 के बीच हो सकती है। हालाकि यह एक अनुमानित कीमत है,अभी इसके आधिकारिक कीमत की पुष्टि नहीं की गई है। मार्केट में लॉन्च होने के बाद यह बाइक Triumph Tiger 1200, Ducati Multistrada V4, Honda Africa Twin और KTM 1290 Super Adventure जैसी बाइक की कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएगी।
मेरा नाम संदीप राजपूत है, मुझे ऑटोमोबाइल कॉन्टेंट राइटिंग का 3 सालों का अनुभव हैं। इस साइट के माध्यम से ऑटोमोबाइल से संबंधित सभी खबरें अपने पाठकों तक पहुंचता हूं।