Triumph Daytona 660 सुपर बाइक भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Triumph Daytona 660 launch Date And Price in india : Triumph Daytona 660 सुपर बाइक भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

ब्रिटिश की बाइक निर्माता कंपनी Triumph जल्द ही भारत में अपनी 660cc वाली Daytona 660 सुपरबाइक को लॉन्च करनें वाली है। भारत में आए दिन टू व्हीलर निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक बाइक को लॉन्च कर रहे है। ऐसे में ब्रिटिश की कंपनी Triumph भी भारत में अपनी सुपर बाइक Triumph Daytona 660 launch करने की योजना बना ली है।

मिली खबरों के अनुसार इसे भारत में इसी साल के अंत तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। तो चलिए साथ मिलकर इस ब्रिटिश कंपनी के सुपर बाइक Daytona 660 के लॉन्च डेट, फीचर्स, इंजन, माइलेज, टॉप स्पीड और कीमत के बारे में सबकुछ जानकारी प्राप्त करते है।

Triumph Daytona 660 सुपर बाइक भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानें Launch Date

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत में ट्रॉयम्‍फ की ओर से डेटोना 660 को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। मिली खबरों के अनुसार पता चला है की बाइक के लॉन्च से पहले ही भारत के कई डीलर्स ने इसकी बुकिंग करना शुरू कर दी है। जिसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है की इसे जल्द ही ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा दिया जायेगा।

Triumph Daytona 660 Launch Date in india
Triumph Daytona 660 Launch Date in india

Triumph Daytona 660 लॉन्च डेट की बात करे तो इसे इसी साल दिसंबर 2024 तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह मीडिया खबरों के अनुसार अनुमानित लॉन्च डेट है। हालाकि अभी इसके लॉन्च डेट को लेकर कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई है।

इन्हें भी पढ़ें : Top 5 double cylinder bike 2024 : सिंगल सिलेंडर छोड़ो खरीदों डबल सिलेंडर वाली ये बाइक, परफॉरमेंस में सबको धूल चटा देंगी

डिजाइन

डेटोना 660 बाइक के डिजाइन की बात करें इसमें स्पोर्ट्स बाइक की तरह आगे की तरफ झुकी हुई फेयरिंग बॉडी है। इसमें 660सीसी का पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा। इसमें ट्विन-पॉड एलईडी हेडलैंप सेटअप, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक बड़ा विंडस्क्रीन दिया गया है।

नई ट्रायम्फ डेटोना 660 एक स्पोर्ट्स बाइक है जो आकर्षक डिजाइन और दमदार फीचर्स के लिए मार्केट में जानी जाएगी। इसे तीन रंग विकल्प ( सैफायर ब्लैक के साथ कार्निवल रेड, जेट ब्लैक के साथ सैटिन ग्रेनाइट और सैफायर ब्लैक के साथ स्नोडोनिया व्हाइट ) में उपलब्ध किया जायेगा। अगर आप दमदार इंजन के साथ स्टाइलिश लुक और बेहतर परफॉर्मेंस वाली बाइक चाहते है तो आप इस बाइक के साथ जा सकतें हैं।

इन्हें भी पढ़ें : Bajaj CNG Bike: 18 जून को लॉन्च होगी बजाज की पहली CNG बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

कैसे होंगे फीचर्स

अगर ट्रॉयम्‍फ की डेटोना 660 सुपर बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए है। इसमें मोनोक्रोम टीएफटी एलसीडी स्‍क्रीन, माई ट्रॉयम्‍फ कनेक्टिविटी सिस्‍टम, राइड बाय वायर के साथ रोड, स्‍पोर्ट और रेन राइडिंग मोड्स, शोवा के मोनोशॉक और यूएसडी फॉर्क्‍स, एलईडी हेड्लाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए है। Triumph Daytona 660 बाइक को भारत में रेस इंस्‍पायर्ड ग्राफिक्‍स के साथ ही तीन रंग विकल्प में पेश किया जायेगा।

Triumph Daytona 660 Mileage

Triumph Daytona 660 Mileage and Price
Triumph Daytona 660 Mileage and Price

अगर इस बाइक के माइलेज की बात करें तो इसकी माइलेज 20kmpl देखने को मिल सकती है। जैसा की आप सभी को पता है यह एक स्पोर्ट्स बाइक है, जिसे एडवेंचर और ऑफ रोड के सवारी के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी का कहना है की अगर नॉर्मल राइडिंग करते है तो 20kmpl तक का माइलेज मिलेगा, लेकिन एडवेंचर और ऑफ रोड की सवारी करते है तब यह घटकर 15 से 18 किलोमीटर प्रति लीटर भी हो सकता है।

कितना दमदार इंजन

अगर ट्रॉयम्‍फ की डेटोना 660 बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 660cc का इनलाइन ट्रिपल इंजन देखने को मिलता है, जो 94 बीएचपी की पावर और 69 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा इस बाइक में टॉर्क असिस्‍ट क्‍लच और एग्‍जॉस्‍ट सिस्‍टम दिया गया है।

कितनी होगी कीमत

Triumph Daytona 660 Price in india की बात करें तो इसकी भारत में कीमत करीब 11 लाख से लेकर 12 लाख के बीच हो सकती है। हालाकि इसके कीमत को लेकर को कंपनी के तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। हमारे द्वारा बताई गई कीमत एक अनुमानित कीमत है।

Leave a comment