सिर्फ 65 हजार कीमत पर लॉन्च हुआ Fujiyama Thunder Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर, ड्राइविंग लाइसेंस की नहीं पड़ेगी जरूरत

Fujiyama Thunder Plus Electric Scootar : सिर्फ 65 हजार कीमत पर लॉन्च हुआ Fujiyama Thunder Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें रेंज और फीचर्स

भारत में दिन प्रतिदिन इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है। ऐसे में सभी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने में लगी हुई है। हाल ही में Fujiyama EV ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Fujiyama Thunder Plus को लॉन्च कर दी है।

Fujiyama EV ने नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट ( Thunder VLRA और Thunder LI ) में लॉन्च किया है। दोनों वेरिएंट में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए है, जो इसे किफायती कीमत में बेस्ट विकल्प बनाती है।

अगर Fujiyama EV के Thunder LI वेरिएंट की कीमत की बात करें तो इस भारतीय मार्केट में मात्र 64,990 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। तो चलिए साथ मिलकर दोनों वेरिएंटों के कीमत, फीचर्स, रेंज और टॉप स्पीड के बारे सबकुछ जानकारी प्राप्त करते हैं।

सिर्फ 65 हजार कीमत पर लॉन्च हुआ Fujiyama Thunder Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर

Fujiyama Thunder VLRA की खासियत

अगर Fujiyama Thunder Plus के VLRA वेरिएंट के खासियत की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250 वॉट का मोटर दिया गया है। जो 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार देने की क्षमता रखता है। अगर इस स्कूटर के रेंज की बात करें तो इस स्कूटर के बैटरी को फुल चार्ज करने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद इसे 60 किलोमीटर की रेंज को आसनी से प्राप्त किया जा सकता है।

Fujiyama Thunder Plus Feature
Fujiyama Thunder Plus Feature

वहीं अगर इसके बैटरी पैक की बात करें तो इसमें 48V की बैटरी पैक का उपयोग किया गया है। जैसा की हमने आपको बताया की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है। यह कम स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इसलिए इसे चलाने के लिए किसी भी प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं है।

इन्हें भी पढ़ें : 140km की लंबी रेंज के साथ लॉन्च हुआ TVS का प्रीमियम TVS X Electric Scooter मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स

Fujiyama Thunder LI की खासियत

Fujiyama EV के Thunder LI वेरिएंट के खासियत की बात करें तो इसमें 60V की बैटरी पैक देखने को मिलती है। जिसे एक बार फुल चार्ज करने में करीब 4 से 5 घंटे का समय लगता है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 90 किलोमीटर की रेंज को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।

वहीं अगर इस स्कूटर के मोटर की बात करें तो इसमें 250 वॉट का मोटर लगा हुआ है, जो 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार देने की क्षमता रखती है। यह धीमी गति वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, इसलिए इसे चलाने के लिए किसी भी प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Fujiyama Thunder Electric Scootar फीचर्स

Fujiyama Thunder Electric Scootar में आपको कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलने वाले है। इस स्कूटर के दोनों वेरिएंट में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलाइट्स, रिमोट लॉक और अनलॉक फीचर्स, एंटी-थेफ्ट अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है। Fujiyama EV भारतीय मार्केट में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वेरिएंट को पेश किया है। इन दोनों वेरिएंट में मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट दिया गया है।

इन्हें भी पढ़ें : भारत में लॉन्च हुआ 170km रेंज वाला iVOOMi JeetX ZE Electric Scooter कीमत इतनी की कोई भी खरीद लेगा

Fujiyama Thunder Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

Fujiyama Thunder Plus Price in india
Fujiyama Thunder Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

अगर Fujiyama Thunder Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत की बात करें तो इसे भारतीय मार्केट में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसकी कीमत 64,990 रुपये एक्स-शोरूम है। लेकिन अगर आप इस EMI प्लान पर लेना चाहते है तो आप 20 हजार रुपए देकर भी घर ले जा सकतें है। 20 हजार के डाउन पेमेंट करने के बाद आपको 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीनों तक 1118 रुपए की किस्त जमा करनी पड़ेगी।

Leave a comment