iVOOMi JeetX ZE Electric Scooter : भारत में लॉन्च हुआ 170km रेंज वाला iVOOMi JeetX ZE Electric Scooter कीमत इतनी की कोई भी खरीद लेगा
भारत में इन दिनों एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया जा रहे हैं। हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी iVOOMi ने भारतीय बाजार में अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दिया है जिसका नाम iVOOMi JeetX ZE Electric Scooter है। अगर आप एक सुरक्षित सवारी करने के लिए टिकाऊ इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हैं तो आप इस स्कूटर को 80 हजार की किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं।
भारतीय टू व्हीलर मार्केट में इससे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि रेंज और फीचर्स के मामले में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों को काफी पसंद आएगी। लंबे समय से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सुर्खियों में था। 18 महीने की कड़ी मेहनत और 100 किलोमीटर से ज्यादा की टेस्टिंग करने के बाद कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में लॉन्च करने का फैसला लिया है। हालांकि लंबे समय के इंतजार के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी बुकिंग 18 में से शुरू कर दी जाएगी।
भारत में लॉन्च हुआ 170km रेंज वाला iVOOMi JeetX ZE Electric Scooter कीमत इतनी की कोई भी खरीद लेगा
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाने के लिए कंपनी ने कड़ी मेहनत की है। iVOOMi JeetX ZE Electric Scooter की खास बात यह है की यह नई टेक्नोलॉजी वाली तीसरी पीढ़ी की है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी की खास बात यह है कि स्कूटर को चलाने के लिए जितनी पावर की जरूरत होती है, उतना ही पावर बैटरी देती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक भी ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के पुराने वाले मॉडल की अपेक्षा यह 20% हल्का और 2.4 गुना ज्यादा बेहतर कूलिंग सिस्टम देता है।
iVOOMi JeetX ZE Electric Scooter कलर विकल्प
iVOOMi ने अपने JeetX ZE Electric Scooter को कुल 8 प्रीमियम कलर में पेश किया है, जिसमे , प्रीमियम गोल्ड, रेड, ग्रीन, गुलाबी, ब्लू, सिल्वर और ब्राउन कलर शामिल हैं। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 5 साल की वारंटी भी दे रही है। इस वारंटी में स्कूटर के बॉडी, बैटरी और पेंट को कवर किया जाएगा।
इन्हे भी पढ़ें : Lectrix LXS 2.0 Price : मात्र 49,999 रुपए में घर ले जाए 100 KM रेंज वाला, Lectrix LXS 2.0 Electric Scooter
कीमत और बुकिंग
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन बैट्री पैक के साथ लांच किया गया है। जिसकी कीमत 79,999 रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है। इसके बैटरी पैक 2.1kWh, 2.5kWh और 3kWh के साथ कीमत भी ज्यादा होंगी। कंपनी ने अपने प्यारे ग्राहकों के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुल 8 प्रीमियम कलर में लॉन्च किया है ताकि कलर सलेक्शन के दौरान ग्राहकों को दिक्कत ना हो। ये 8 प्रीमियम कलर इस प्रकार है : ग्रे, रेड, ग्रीन, रोज, गोल्ड, ब्लू, सिल्वर और ब्राउन । वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बुकिंग की बात करें तो इसकी बुकिंग 18 मई से शुरू कर दी जाएगी।
आईवूमी जीतएक्स जीई इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स
आईवूमी जीतएक्स जीई इलेक्ट्रिक स्कूटर के लुक की बात करें तो लुक के मामले में यह काफी प्रीमियम स्कूटर नजर आ रही है। वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें डिस्टेंस टू एंप्टी, टर्न बाय टर्न नैविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट, जियो फेंसिंग जैसे फीचर्स दिए गए है। इस स्कूटर के साथ एक डिजिटल क्लस्टर इंस्ट्रूमेंट दिया गया है, जो स्कूटर की स्पीड जैसे अन्य जरूरी जानकारी को दिखाता है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर दावा किया है कि यह स्कूटर लंबी दूरी तय करने के लिए काफी बेहतरीन विकल्प होने वाला है। इसमें एक बड़ा लेगरूम और बूट स्पेस दिया गया है, जहां पर आप अपनी इच्छा अनुसार कुछ सामान को भी रख सकते हैं। वही इस JeetX ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात करें तो इसे सेवन लेयर सेफ्टी के साथ मार्केट में उतर गया है।
इन्हें भी पढ़ें : 140km की लंबी रेंज के साथ लॉन्च हुआ TVS का प्रीमियम TVS X Electric Scooter मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स
बैटरी-पावर और रेंज
iVOOMi JeetX ZE Electric Scooter के बैटरी क्षमता की बात करें तो इसे 3 बैटरी पैक ( 2.1kWh, 2.5kWh और 3kWh ) के साथ लॉन्च किया गया है। आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी बैटरी पैक के साथ जा सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगा हुआ मोटर 7 किलोवाट तक की पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है। वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज के बारे में बात करें तो इसके बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 170 किलोमीटर की रेंज को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।
पुराने वाले मॉडल की अपेक्षा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी हल्का और बेहतरीन कूलिंग सिस्टम के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस स्कूटर में आपको रिमूवेबल बैटरी देखने को मिलेगी।
मेरा नाम संदीप राजपूत है, मुझे ऑटोमोबाइल कॉन्टेंट राइटिंग का 3 सालों का अनुभव हैं। इस साइट के माध्यम से ऑटोमोबाइल से संबंधित सभी खबरें अपने पाठकों तक पहुंचता हूं।