Aprilia SR 160 Scooter Price in india : अरे बाप रे ! Activa की हेकड़ी निकालने आ गई Aprilia का ये धांसू Aprilia SR 160 स्कूटर, मिलेगा खतरनाक लुक
भारतीय टू व्हीलर मार्केट में इन दोनों प्रीमियम वाहनों की काफी डिमांड की जा रही है ऐसे में हर एक युवा बेहतरीन लुक और दमदार इंजन और माइलेज वाली वाहनों को लेना पसंद कर रहे हैं अगर आप भी धांसू लोग और बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले स्कूटर को लेना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी! Activa की हेकड़ी निकालने आ गई Aprilia का ये धांसू Aprilia SR 160 स्कूटर, जिसे खतरनाक लुक और दमदार परफॉर्मेंस के लिए काफी पसंद किया जा रहा है।
Aprilia SR 160 स्कूटर लोगों की जरुरतों पर खड़ा उतरने में कामयाब हो गया है, साथ ही यह स्कूटर कीमत में भी काफी किफायती साबित हुआ है। इस स्कूटर को कुछ प्रीमियम एडवांस फीचर के साथ लैस किया गया है, जो इस स्कूटर को और भी खास बनाते हैं। तो चलिए साथ मिलकर जानते हैं कि इस स्कूटर में कौन से एडवांस प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।
अरे बाप रे ! Activa की हेकड़ी निकालने आ गई Aprilia का ये धांसू Aprilia SR 160 स्कूटर, मिलेगा खतरनाक लुक
अगर Aprilia SR 160 स्कूटर के प्रीमियम फीचर्स के बारे में बात करें तो यह स्कूटर फीचर्स के मामले में काफी बेहतरीन है। अप्रिलिया SR 160 स्कूटर में आपकों सिंगल चैनल एबीएस, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, पास स्विच, फ्यूल गॉज और पैसेंजर फुटरेस्ट दिया गया है, जो कही ना कही एक्टिव के स्कूटरों को टक्कर देता हुआ नजर आ रहा है। यह स्कूटर इंजन के भी मामले में काफी दमदार है, ताकि राइडर्स को एक आरामदायक सवारी का अनुभव प्राप्त हो सकें।
पावरफुल इंजन से भी है लैस
Aprilia SR 160 स्कूटर इंजन की बात करें तो इसे बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 160.03cc का सिंगल सिलेंडर 3-वॉल्व, fi इंजन लगाया गया है, जो 7600 rpm पर 11.01ps की पावर और 5300 rpm पर 13.44 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। कुल मिलाकर यह स्कूटर इंजन के मामले में काफी बेहतरीन है, जो राइडर को एक बेहतरीन सवारी का अनुभव प्रदान करने के लिए सक्षम है।
विशेषता (Feature) | विवरण (Description) |
---|---|
इंजन (Engine) | 160cc, 3-वाल्व फ्यूल इंजेक्शन |
पावर (Power) | 10.8bhp @ 8750rpm |
टॉर्क (Torque) | 11.6Nm @ 7000rpm |
ट्रांसमिशन (Transmission) | CVT |
ब्रेक (Brakes)** | आगे: 240mm डिस्क, पीछे: 140mm ड्रम (Front: 240mm disc, Rear: 140mm drum) |
व्हील्स (Wheels) | 12 इंच अलॉय |
टायर (Tyres) | ट्यूबलेस |
फ्यूल टैंक क्षमता (Fuel Tank Capacity) | 9 लीटर |
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (Instrument Cluster) | डिजिटल |
हेडलाइट (Headlight) | LED |
टेललाइट (Taillight) | LED |
Mileage
अगर Aprilia SR 160 स्कूटर के माइलेज के बारे में बात करें तो इसका माइलेज 35kmpl होने वाला है। वही अगर इस स्कूटर के टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इसमें 6 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
इन्हें भी पढ़ें : भारत में लॉन्च हुआ 170km रेंज वाला iVOOMi JeetX ZE Electric Scooter कीमत इतनी की कोई भी खरीद लेगा
Aprilia SR 160 Scooter Price in india
Aprilia SR 160 की कीमत की बात करें तो भारतीय टू व्हीलर मार्केट में इसकी कीमत एक्सशोरुम 1.34 लाख रुपए है। वही अगर इसके टॉप वेरिएंट के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1.43 लाख रुपए होने वाली है। इस स्कूटर का कुल वजन 118kg होने वाला है।
मेरा नाम संदीप राजपूत है, मुझे ऑटोमोबाइल कॉन्टेंट राइटिंग का 3 सालों का अनुभव हैं। इस साइट के माध्यम से ऑटोमोबाइल से संबंधित सभी खबरें अपने पाठकों तक पहुंचता हूं।