170km रेंज के साथ मार्केट में तहलका मचाने आ गया iVOOMi का धांसू JeetX ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर

iVOOMi JeetX ZE Electric Scootar Price in india : 170km रेंज के साथ मार्केट में तहलका मचाने आ गया iVOOMi का धांसू JeetX ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारतीय टू व्हीलर मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों का डिमांड बढ़ती जा रही है। लोग डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों से परेशान होकर इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ शिफ्ट होते हुए नजर आ रहे हैं। इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री हुई है।इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में तेजी देखते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी एक से बढ़कर एक फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने में लगी हुई है। हाल ही में iVOOMi ने अपनी बेहतरीन फीचर्स वाली JeetX ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है।

यह एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे आप अपने फोन के ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्ट कर सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 12 किलोग्राम के रिमूवेबल बैटरी के साथ आती है। तो चलिए साथ मिलकर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स, रेंज और कीमत के बारे में सब कुछ जानकारी प्राप्त करते हैं!

170km रेंज के साथ मार्केट में तहलका मचाने आ गया iVOOMi का धांसू JeetX ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर

iVOOMi कंपनी ने हाल ही में भारतीय टू व्हीलर मार्केट में अपनी शानदार रेंज और दमदार फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी किफायती कीमत पर मार्केट में पेश किया गया है। हालांकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को शुरुआती 3 वेरिएंट में पेश किया गया है यानी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन प्रकार के बैट्री पैक देखने को मिल सकते हैं। iVOOMi JeetX ZE Electric Scootar में आपकों 2.1kWh, 2.5kWh और 3kWh बैटरी पैक विकल्प उपलब्ध किया गया है। जिसकी कीमत भी बैटरी पैक के हिसाब से अलग होंगी।

iVOOMi JeetX ZE में मिलेंगा 170km का लंबा रेंज

अगर iVOOMi JeetX ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर के रेंज के बारे में बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको बेहतरीन रेंज देने के लिए बनाया गया है। जैसे की आप सभी को मैने पहले ही बताया की इसे 3 बैटरी पैक वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया गया है। इसमें मौजूद 2.1kWh, 2.5kWh और 3kWh बैटरी पैक दिए है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 170km की रेंज को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।

इन्हें भी पढ़ें : 140km की लंबी रेंज के साथ लॉन्च हुआ TVS का प्रीमियम TVS X Electric Scooter मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स

iVOOMi JeetX ZE में मिलेंगे 8 प्रिमियम कलर विकल्प

iVOOMi JeetX ZE में मिलेंगे 8 प्रिमियम कलर विकल्प
iVOOMi JeetX ZE में मिलेंगे 8 प्रिमियम कलर विकल्प

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आठ प्रीमियम कलर विकल्प के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। इन आठों प्रीमियम कलर में से आप किसी एक कलर के साथ जा सकते हैं। इन 8 प्रीमियम कलर में नार्डो ग्रे, इंपीरियल रेड, अर्बन ग्रीन, पर्ल रोज़, प्रीमियम गोल्ड, सेरुलियन ब्लू, मॉर्निंग सिल्वर और शैडो ब्राउन शामिल है। वहीं अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बुकिंग की बात करें तो इसकी बुकिंग 10 मई से शुरू कर दिया गया है।

iVOOMi JeetX ZE Electric Scootar की खूबियां

iVOOMi JeetX ZE Electric Scootar के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें बड़ी सीट दी गई है, जो लंबी सवारी के लिए आरामदायक अनुभव प्रदान करेगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में राइडर को बेहतर अनुभव के लिए एक्सटेंडेड लेगरूम और बूट स्पेस दिया गया है।

इसमें कई डिजिटल फीचर्स भी दिए गए है जैसे इसे आप अपने फोन के ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्ट कर सकतें है। जिससे काल या एसएमएस अलर्ट की जानकारी मिलती रहेगी। ताकि सवारी के दौरान भी आप अपने फोन कॉल को आसानी से एक्सेस कर सकें। ड्राइविंग दूरी को नियंत्रित करने के लिए जियो-फेंसिंग भी दिया गया है।

इस स्कूटर में बैटरी को आप आसानी से बदल सकते है या दोबारा स्कूटर में फीट कर सकते है। क्योंकि इसमें 12kg की रिमूवेबल बैटरी पैक दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ एक पोर्टेबल चार्जर दिया जाता है, जो काफी हल्का और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

एक्स्ट्रा ऑफर, वारंटी और कीमत

iVOOMi JeetX ZE Electric Scooter Price
iVOOMi JeetX ZE Electric Scooter Price

iVOOMi कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर दावा किया है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी टिकाऊ होने वाला है। यह भारत का ऐसा पहला ब्रांड होगा जिसके चेचिस, बैटरी और पेंट पर 5 साल की वारंटी दी जाएगी। इसके साथ इसलिए इलेक्ट्रिक स्कूटर में जल प्रतिरोध के लिए IP67-रेटेड की बैटरी देखने को मिलने वाली हैं। कंपनी ने इस iVOOMi JeetX ZE Electric Scootar को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसकी कीमत 79,999 रुपये से शुरू होती है।

Leave a comment