Bajaj Pulsar N250 New Model 2024 : बजाज ने Pulsar N250 को नई फीचर्स के साथ किया लॉन्च, जानें पुरानी वाली से कितनी महंगी है ये वाली पल्सर, असली कीमत और नए फीचर्स
देश की टू व्हीलर बाइक बनाने वाली दिग्गज कंपनियों की लिस्ट में शुमार, बजाज ऑटो ने बजाज पल्सर N250 को नए फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। बजाज ऑटो कंपनी ने सबकी चहेती पल्सर के फीचर्स में कुछ बदलाव करने के बाद, बजाज पल्सर N250 के अपडेटेड वर्जन को लांच कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ नए फीचर्स बदलाव के साथ पल्सर N250 का अपडेटेड वर्जन कहा जा रहा है। हालांकि बजाज ऑटो की अपडेटेड वर्जन वाली इस पल्सर की कीमत में ज्यादा इजाफा नहीं किया गया है।
बजाज ऑटो की अपडेटेड वर्जन वाली पल्सर की कीमत, पुरानी वाली पल्सर की कीमत की अपेक्षा मात्र ₹829 अधिक है। ₹829 अधिक देकर आप पुराने वाले की जगह इस नए वर्जन वाली pulsar N250 को ले सकते है। तो चलिए आगे हम जानते हैं कि बजाज के इस अपडेटेड वर्जन वाली बाइक में क्या-क्या बदलाव किए गए हैं।
Bajaj Pulsar N250 New Model 2024 में क्या हुआ बदलाव
भारत की टू व्हीलर बनाने वाली दिग्गज कंपनी, बजाज ऑटो ने अपने पल्सर N250 के फीचर्स में कुछ बदलाव करने के बाद इसके अपडेटेड वर्जन को लांच कर दिया है। तो चलिए आगे हम जानते हैं कि बजाज ऑटो की Pulsar N250 में कौन-कौन से फीचर्स जोड़े गए हैं!
इन्हें भी पढ़ें : Jio लॉन्च करेगा 420 KM रेंज वाला अपना पहला Jio Electric Scooter, जानें कीमत और फीचर्स
डिजाइन में क्या हुआ बदलवा
बजाज ऑटो की बजाज पल्सर N250 के डिजाइन की बात करें तो इसके डिजाइन में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है। अपडेटेड वर्जन में पुराने वाले बाइक की तरह ही एलईडी हेडलाइट के साथ हेडलैम्प कलस्टर और डीआरएल देखने को मिलेगा। लेकिन इसके अपडेट वर्जन के लुक की बात करें तो इसके लुक में कुछ बदलाव किए गए हैं। इसके अपडेटेड वर्जन में आपको ग्राफ़िक्स अप्डेट्स देखने को मिलेगा।
सस्पेंशन में भी हुआ बदलाव
बजाज ऑटो की लोकप्रिय पल्सर सीरीज N250 के नए वाले में यूएसडी फॉर्क्स देखने को मिलेगा, जो पुराने वाले में टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन मिलता था। बजाज पल्सर N250 के नए वर्जन में आपको रियर टायर में मोनोशॉक देखने को मिलेगा। वही 17 इंच वाले रियर और फ्रंट व्हील में आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा।
राइडिंग मोड्स को जोड़ा
बजाज ऑटो कंपनी ने नए वाले पल्सर में बदलवा करते हुए नए राइडिंग मोड़ भी जोड़ दिए है। बजाज कंपनी ने ABS राइडिंग मोड़ को पेश करते हुए तीन राइडिंग मोड़ को जोड़ा है। जिसमे आपको Rain, Road और Off-Road शामिल है।
इंजन में नहीं कोई बदलाव
बजाज ऑटो ने नए वाले पल्सर N250 के इंजन में कोई बदलवा नही किए है। नए वाली बाइक में 249 सीसी का एयर और ऑयल कूल्ड इंजन देखने की मिलता है, जो 24.1 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 21.5Nm का टॉर्क जनरेट करने की ताकत रखता है।
बाइक के इंजन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है. बाइक में आपको अभी भी 249 सीसी का एयर और ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है. ये इंजन 24.1 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 21.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
Bajaj Pulsar N250 New Model 2024 Price
बजाज ऑटो ने Pulsar N250 के New Model 2024 को लॉन्च कर दिया है। जिसमे कुछ फीचर्स जोड़े गए है। अगर इसके कीमत की बात करे तो इसे पुराने वाले पल्सर की अपेक्षा केवल 829 रुपए महंगा रखा गया है। इस न्यू माडल की कीमत 1 लाख 51 हजार के आस पास पहुंच जाती है।
मेरा नाम संदीप राजपूत है, मुझे ऑटोमोबाइल कॉन्टेंट राइटिंग का 3 सालों का अनुभव हैं। इस साइट के माध्यम से ऑटोमोबाइल से संबंधित सभी खबरें अपने पाठकों तक पहुंचता हूं।