937cc के दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुआ Ducati DesertX Rally बाइक

Ducati DesertX Rally : रेत में दौड़ने वाली, पहाड़ों पर चढ़ने वाली 937cc के दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुआ Ducati DesertX Rally बाइक

भारत में लग्जरी बाइक्स को ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। भारतीय टू व्हीलर मार्केट में एडवेंचर के शौकीन लोगों को दमदार इंजन और फीचर्स वाली एडवेंचर बाइक का हमेशा इंतजार रहता है। लग्जरी बाइक निर्माता कंपनी डुकाटी ने हाल ही में भारतीय टू व्हीलर मार्केट में अपनी बेहद खास दमदार इंजन वाली बाइक्स को पेश कर दिया है। कंपनी ने मार्केट में अपनी एडवेंचर बाइक के तौर पर Ducati DesertX Rally बाइक को पेश किया है।

भारत में भी कुछ ऐसे ग्राहक हैं जो अपनी बाइक्स के साथ अलग ही दुनिया की खोज करने में लगे होते हैं। ऐसे में उन्हें एक एडवेंचर लग्जरी और दमदार इंजन वाली बाइक की जरूरत होती है, जो रेत में दौड़ या पहाड़ों पर आसानी से चल सके। इन्हीं ग्राहकी को खुश करने के लिए Ducati की ओर से DesertX Rally नाम से एक बाइक को भारत में पेश किया गया है। तो चलिए आगे जानते हैं कि कंपनी ने इस बाइक को किस कीमत और फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है।


937cc के दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुआ Ducati DesertX Rally बाइक

937cc के दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुआ Ducati DesertX Rally बाइक, जानें कीमत
937cc के दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुआ Ducati DesertX Rally बाइक, जानें कीमत

लग्जरी और एडवेंचर बाइक निर्माता कंपनी डुकाटी की ओर से भारतीय टू व्हीलर मार्केट में अपने एडवेंचर और लग्जरी बाइक वाले ग्राहकों के लिए एक दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स के साथ नई बाइक को लांच कर दिया है। जिसे Ducati DesertX Rally के नाम से मार्केट में पेश किया गया है। कंपनी की ओर से इस एडवेंचर बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। बुकिंग पूरी होने के बाद इसे जल्द ही डिलीवरी किया जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें : 25 पैसे प्रति किलोमीटर खर्च में चलने वाली Ferrato Disruptor Electric Bike 2 मई को होगी लॉन्च, शुरू हो गई बुकिंग

Ducati DesertX Rally Bike में धांसू फीचर्स

Ducati DesertX Rally बाइक के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस बाइक को खास तौर से ऐसे ग्राहकों के लिए बनाया गया है, जो रेत या पहाड़ों पर चढ़ाई के लिए एक एडवेंचर बाइक की तलाश कर रहे हैं। यानी दूसरी भाषा में कहें तो इसे ऑफ रोड के लिए डिजाइन किया गया है। डुकाटी कंपनी के इस एडवेंचर बाइक में वे सभी फीचर्स मौजूद हैं जो एक एडवेंचर और ऑफ रोड बाइक में जरूरी होते हैं।

Ducati DesertX Rally Bike में धांसू फीचर्स
Ducati DesertX Rally Bike में धांसू फीचर्स

Ducati DesertX Rally: स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

विशेषताविवरण
इंजन937cc, टेस्टास्ट्रेटा V-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड
पावर108 bhp @ 9,250 rpm
टॉर्क92 Nm @ 6,500 rpm
गियरबॉक्स6-स्पीड मैनुअल
फ्रेमट्रेलिस स्टील
सस्पेंशनआगे: कायाबा 46mm USD फोर्क, 200mm ट्रैवल
ब्रेकआगे: ब्रेम्बो 320mm डिस्क, रेडियल-माउंटेड कैलिपर
टायरआगे: 21″ x 90/70
सीट की ऊंचाई875mm
ईंधन टैंक21 लीटर
वजन223 किलोग्राम
कीमत₹ 23.7 लाख (भारत)

Ducati DesertX Rally बाइक में आपकों हाई फ्रंट मडगार्ड के साथ स्प्लिट ब्रेक लाइन, स्‍पोक्‍ड रिम्‍स, केवाईबी शॉक अर्ब्‍जाबर, 280 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस, पांच इंच कलर्ड टीएफटी इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, विली कंट्रोल, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, स्‍पोर्ट, टूरिंग, अर्बन, चार पावर मोड्स और तीन पावर लेवल, क्रूज कंट्रोल, फुल एलईडी लाइट्स, एंडयूरो और रैली मोड्स, कार्नरिंग एबीएस, स्‍मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिलेगें।

कितना दमदार है डुकाटी डेजर्ट रैली बाइक का इंजन

Ducati DesertX Rally बाइक इंजन के बारे में बात करें तो इसमें काफी पावरफुल इंजन देखने को मिलता है। इसमें 937 सीसी का ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 110 हॉर्स पावर और 92 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने इसे लंबी ऑफ रोड सवारी के लिए डिजाइन किया है। इसलिए इसमें काफी पावरफुल इंजन देखने को मिलता है। इस बाइक में 21 लीटर के पेट्रोल टैंक भी दिया गया है।

धांसू रेंज के साथ Komaki Ranger XE Electric Bike का मोडिफाई वर्जन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

अच्छे डिजाइन के साथ आती है बाइक

Ducati DesertX Rally बाइक को एक बेहतरीन डिजाइन और लुक के साथ मार्केट में उतारा गया है। इसके एडवेंचर लुक के कारण ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस बाइक गोल शेप के एलईडी डीआरएल के साथ ट्विन एलईडी हेडलाइट्स दिए गए है। उसके साथ ही इसमें एडीवी में स्लीक प्रोफाइल, लंबा वाइजर, मल्टी-स्पोक व्हील्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट आदि दिए गए है। जो इसके लुक को और भी ज्यादा खतरनाक बना देते है। इसका डिजाइन 90 के दशक के कैगिवा एलिफेंट से लिया गया है।

Ducati DesertX Rally Price in india

Ducati DesertX Rally Price in india
Ducati DesertX Rally Price in india

Ducati DesertX Rally Price की बात करें तो इसे खरीदना आम लोगों की बात नहीं है। क्योंकि यह एक एडवेंचर और लग्जरी बाइक है जिसे आमतौर पर ऊबड़ खाबड़ वाले इलाके और पहाड़ों पर चढ़ाई के लिए उपयोग किया जाता है। इस बाइक की एक्‍स शोरूम कीमत 23.70 लाख रुपये है। इस बाइक की लॉन्च से पहले ही इसकी बुकिंग शुरू है। लेकिन उम्मीद किया जा रहा है की इसकी डिलीवरी मई के अंत से शुरू कर दी जायेगी।

Leave a comment