Honda Rebel 1100 Launch Date : होंडा ला रहा अपना पावरफुल क्रूजर बाइक, जानें लॉन्च डेट और कीमत

मार्केट में तहलका मचाने आ रही होंडा की पावरफुल क्रूज़र बाइक, जानें Honda Rebel 1100 Launch Date और कीमत के बारे में

टू व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा जल्द ही मार्केट में अपनी नई पावरफुल क्रूज़र बाइक Honda Rebel 1100 को लॉन्च करने वाली है। यह बाइक Rebel 500 का अपडेटेड वर्जन है, जिसमें काफी पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा।

होंडा भारत में सबसे ज्यादा टू व्हीलर वाहन बेचने वाली कंपनियों में शामिल है। होंडा अब अपनी नई बाइक रिबेल 1100 को पेश करने वाली है, जिसमे CRF1100L Africa Twin वाला इंजन देखने को मिलने वाला है।

होंडा के इस बाइक में 1100cc का पावरफुल इंजन देखने को मिलने वाला है, जैसे की बाइक के नाम से ही पता चल रहा है। वहीं अगर इस बाइक के लुक की बात करें तो इस बाइक का लुक Rebel 500 वाली क्रूज़र बाइक से मिलता जुलता नजर आएगा, क्योंकि यह बाइक होंडा रिबेल 500 का अपडेटेड वर्जन है।

होंडा रिबेल 1100 के इस बाइक में आपको रेट्रो डिजाइन देखने को मिलने वाला है। तो चलिए साथ मिलकर इस बाइक के फीचर्स, इंजन, लॉन्च डेट और कीमत के बारे में सबकुछ जानकारी प्राप्त करते हैं।

कब होगी लॉन्च? ( Honda Rebel 1100 Launch Date )

होंडा कंपनी ने अभी इस बाइक के लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार होंडा रिबेल 1100 को 30 जून 2024 को भारतीय मार्केट में उतर जा सकता है। अभी इस बाइक की सवारी करने के लिए आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा जैसे इस बाइक के लॉन्च डेट की कन्फर्मेशन आती है।

Honda Rebel 1100 Launch Date
Honda Rebel 1100 Launch Date

हम आपको अपने पोस्ट के माध्यम से सूचित कर देंगे। इस बाइक में आपकों राउंड हेडलैम्प, राउंड मिरर्स, टियर-ड्रॉप शेप फ्यूल टैंक के साथ ब्लैक अलॉय व्हील देखने को मिलने वाले है। इस बाइक की स्टाइलिंग बेहद खास है, क्योंकि इस बाइक को पूरी तरह एलईडी लाइट का उपयोग किया गया है।

इन्हें भी पढ़ें : Honda PCX 160 : मार्केट में जल्द लॉन्च होगा Honda का 160cc वाला Honda PCX 160 स्कूटर

होंडा Rebel 1100 इंजन

अगर होंडा कंपनी के इस Rebel 1100 क्रूज़र बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 1184cc का पैरलल-ट्विन इंजन देखने को मिलेगा, जो 7,500rpm पर 102hp का पावर और 6,250rpm पर 105Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

सेफ्टी और सस्पेंशन

होंडा कंपनी के इस पावरफुल क्रूजर बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है और बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और राइडिंग मोड जैसे खास फीचर्स दिए गए है। इस बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक यूनिट सस्पेंशन नजर आएगा।

डिज़ाइन

अगर होंडा रिबेल 1100 बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसकी डिजाइन को खास बनाने के लिए बाइक के निचले स्तर पर 4 मोटे आंतरिक एलईडी लाइट लगाए गए है। इसके अलावा इसमें नए छोटे एलईडी टर्न सिग्नल और बाइक के सामने गोल रिंग लाइटे लगाई गई है, जो एक स्थिर प्रकाश देने का कार्य करेंगी। यह बाइक डिजाइन और परफेक्ट लाइटिंग के कारण काफी स्टाइलिश दिख रही है।

इन्हें भी : गरीबों की मसीहा बनकर आई Honda Shine 125 New Model 2024 मिलेगा KTM वाला लुक

फीचर्स

होंडा रिबेल 1100 के फीचर्स की बात करें तो इसे एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम और क्रूज़ कंट्रोल द्वारा सुसज्जित किया गया है। इस बाइक में चार्जिग पोर्ट मिलता है। बाइक में आपको 3 राइडिंग मोड्स ( रेन, रोड, स्टैंडर्ड, यूजर ) मिलता है। जिसे आप अपने अनुरूप एडजस्ट कर सकतें हैं। इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर और टैकोमीटर जैसी जरूरी जानकारी को दिखाता है।

Hero Rebel 1100cc बाइक में आपको 1083cc का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन देखने को मिलेगा, जो आपको बेहतरीन सवारी अनुभव प्रदान करेगा। वहीं इसमें बेहतरीन हैंडलिंग के लिए सेंटर ऑफ ग्रेविटी और न्यूट्रल स्टीयरिंग ज्योमेट्री जैसे फीचर्स दिए गए है।

Mileage and Top Speed

Honda Rebel 1100 Price, Mileage and Top Speed
Honda Rebel 1100 Price, Mileage and Top Speed

अगर दमदार प्रदर्शन वाली Honda Rebel 1100 बाइक के माइलेज और टॉप स्पीड की बात करें तो इसमें 19-21 किमी/लीटर का माइलेज देखने को मिलने वाला है। वहीं अगर इसके टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी अधिकतम रफ़्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटे की होने वाली है। इस बाइक में बेहतर प्रदर्शन के लिए के लिए ABS, चार्जिंग पोर्ट और क्रूज कंट्रोल, राइडिंग मोड्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए है।

कीमत

अगर होंडा रिबेल 1100 की भारत में कीमत ( Honda Rebel 1100 Price in India ) की बात करें तो इसकी कीमत 12 लाख रुपए हो सकती है। उम्मीद है की इसे भारत में 2 रंगो में पेश किया जायेगा। इस बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है और इसमें 13.6 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है।

Leave a comment