भारत में आ रही 399CC वाली Husqvarna Vitpilen 401 बाइक, जानें कीमत और लॉन्च डेट

Husqvarna Vitpilen 401 Price and launch Date in india : भारत में आ रही 399CC वाली Husqvarna Vitpilen 401 बाइक, जानें कीमत और लॉन्च डेट

स्वीडिश कंपनी Husqvarna अपनी Husqvarna Vitpilen 401bike को जल्द ही भारतीय मार्केट में उतारने वाली है। जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहें है। इस बाइक में ग्राहकों को दमदार पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा, जो सड़कों पर आरामदायक सवारी प्रदान करने में मदद करेगा।

इस बाइक की भारतीय मार्केट में कीमत 2.80 लाख के आस पास होने वाली है। इस बाइक में कई धांसू एडवांस फीचर दिए गए हैं जो इस बाइक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाने में मदद करते हैं। Husqvarna Vitpilen 401 bike में आपकों 399CC का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक वोटर कूलेड इंजन देखने को मिलने वाला है। जिसके चलते बाइक बेहतरीन परफॉर्मेंस करने में सफलता हासिल कर सकती है। तो चलिए साथ मिलकर Husqvarna Vitpilen 401 बाइक के फीचर्स, लॉन्च डेट और कीमत के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
  

Husqvarna Vitpilen 401 Launch Date in India

स्वीडिश की दिग्गज कंपनी Husqvarna जल्द भी भारतीय वाहन मार्केट में अपनी Vitpilen 401 को लॉन्च करने वाली है। हालाकि कंपनी ने अभी हाल ही में Svartpilen 401 और Vitpilen 250 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। लेकिन कंपनी ने अब इसके अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने का फैसला बना लिया है। Husqvarna Vitpilen 401 लॉन्च डेट की बात करें तो इसे जून 2024 तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।

इन्हे भी पढ़ें : Bajaj CNG Bike: 18 जून को लॉन्च होगी बजाज की पहली CNG बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

Husqvarna Vitpilen 401 Price In India

Husqvarna Vitpilen 401 Price in india
Husqvarna Vitpilen 401 Price in india

जैसा की हमने आपको बताया की हाल ही में कंपनी ने Vitpilen 250 और Svartpilen 401 को भारत में लॉन्च किया है। जिसकी कीमत क्रमश:2.19 लाख रुपये और 2.92 लाख थी। लेकिन Vitpilen 250 के अपडेटेड मॉडल Vitpilen 401 की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत 2.80 लाख के आस पास होने की उम्मीद है।

Husqvarna Vitpilen 401 Engine

अगर Husqvarna Vitpilen 401 बाइक के इंजन क्षमता की बात करें तो इस बाइक में 373.2 सीसी सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक वोटर कूलेड इंजन मिलता है, जो
43.5 Ps की अधिकतम पावर और 35 एनएम की टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। Husqvarna Vitpilen 401 बाइक इंजन के मामले में काफी दमदार है। इसका इंजन काफी पावरफुल है, जिसकी मदद से आप लंबी सवारी आसानी से कर सकतें है।

Husqvarna Vitpilen 401 Mileage Per Liter

इस बाइक में 399cc सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक वोटर कूलेड इंजन मिलता है, जो 43.5 Ps की अधिकतम पावर और 35 एनएम की टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। दमदार इंजन होने के कारण यह बाइक 32.46 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने की क्षमता रखती है। इसमें 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

भारत में आ रही 399CC वाली Husqvarna Vitpilen 401 बाइक

भारत में आ रही 399CC वाली Husqvarna Vitpilen 401 बाइक
भारत में आ रही 399CC वाली Husqvarna Vitpilen 401 बाइक

हुस्क्वर्ना विटपिलेन 401 बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें कई एडवांस फीचर्स दिए गए है, जो इस बाइक को और भी ज्यादा खास बनाते है। हालाकि इस बाइक की डिजाइन Husqvarna Vitpilen 250 के समान दी गई है। इसके अलावा इस बाइक के हुस्कवर्ना ऐप का उपयोग करके आप मीडिया, कॉल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन पर नियंत्रण कर सकतें है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए है। बाइक का कुल वजन लगभग 172kg तक हो सकती है।

इन्हें भी पढ़ें : धांसू रेंज के साथ Komaki Ranger XE Electric Bike का मोडिफाई वर्जन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Husqvarna Vitpilen 401 Top speed

इस बाइक के टॉप स्पीड की बात करे तो इसमें बाइक में 399cc सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक वोटर कूलेड इंजन मिलता है। दमदार इंजन के कारण इसकी टॉप स्पीड 167 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इस बाइक की टक्कर वितपिलेन 401 के समान उपलब्ध बाइक्स हसक्वर्ना वितपिलेन 250, रॉयल एनफ़ील्ड कॉन्टिनेन्टल gt 650 और हसक्वर्ना विटपिलेन 250 से देखने को मिल सकती है।

Leave a comment