मार्केट ने तहलका मचानें आ रही Kawasaki Versys X 300 जानें कब होगी लॉन्च और क्या होगी कीमत

Kawasaki Versys X 300 Launch Date and Price : मार्केट ने तहलका मचानें आ रही Kawasaki Versys X 300 जानें कब होगी लॉन्च और क्या होगी कीमत

कावासाकी की बाइक को पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए खुशखबरी, भारतीय टू व्हीलर मार्केट में जल्द ही Kawasaki Versys X 300 Launch होने वाली है। अगर आप भी कावासाकी की एक एडवेंचर टूरिंग बाइक को लेना चाहते हैं तो आप कावासाकी की एडवेंचर टूरिंग बाइक कावासाकी वर्सस X 300 पर विचार कर सकते हैं। कंपनी ने घोषणा किया है कि इस बाइक को इस साल के अगले तिमाही में मार्केट में पेश किया जाएगा।

कावासाकी वर्सस X 300 को लंबे समय से मार्केट में लॉन्च करने की खबरें आ रही है। लेकिन अभी बाइक होमोलोगेशन और वैलिडेशन टेस्ट से गुजर रही है, जिसकी वजह से भारतीय टू व्हीलर मार्केट में पेश करने में देरी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कई भारतीय ग्राहकों का दावा है कि इस बाइक को अभी टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

Kawasaki Versys X 300 को पहले भी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया था, लेकिन इसके महंगे कीमत होने के कारण यह बाइक मार्केट में लंबे समय तक टिक नही पाई। लेकिन कंपनी ने दुबारा से इसके फीचर्स में बदलाव करते हुए इसे 2024 में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। तो चलिए साथ मिलकर इस बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी प्राप्त करते है।

मार्केट ने तहलका मचानें आ रही Kawasaki Versys X 300 जानें कब होगी लॉन्च और क्या होगी कीमत

Kawasaki Versys X 300 Launch date in india
Kawasaki Versys X 300 Launch date in india

भारतीय टू व्हीलर मार्केट में अपने प्रीमियम भरोसेमंद बाइक के तौर पर जाने जाने वाले कंपनी कावासाकी की जल्द ही अपनी नई बाइक को पेश करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में कावासाकी के एडवेंचर बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। बताया जा रहा है कि यह एडवेंचर बाइक में कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं जो ग्राहकों को काफी पसंद आएंगे। कावासाकी वर्सेस X 300 को भारतीय बाजार में  इसी साल के दूसरे तिमाही में लॉन्च किया जाएगा

इन्हे भी पढ़ें : 25 पैसे प्रति किलोमीटर खर्च में चलने वाली Ferrato Disruptor Electric Bike 2 मई को होगी लॉन्च, शुरू हो गई बुकिंग


Kawasaki Versys X 300 में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

कावासाकी वर्सेस X 300 के फीचर्स के बारे में बात करें तो कावासाकी के इस एडवेंचर बाइक में कई एडवांस आधुनिक फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। इस एडवेंचर बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम को मजबूत करने के लिए दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है। आरामदायक लंबी सवारी प्रदान करने के लिए इस बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में एक मोनोशॉक यूनिट दी गई है। इसके अलावा इस बाइक में ड्यूल-चैनल ABS और एक साइड-स्टैंड कट-ऑफ सेंसर दिया गया है। कावासाकी वर्सेस X 300 बाइक 2024 को पूरी तरफ से लंबी यात्रा के लिए बनाया गया है, इसमें आपको पावरफुल इंजन भी देखने को मिलने वाला है।

इन्हे भी पढ़ें : धांसू रेंज के साथ Komaki Ranger XE Electric Bike का मोडिफाई वर्जन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Kawasaki Versys X 300 Mileage and Top Speed

जैसा कि आप सभी को पता है कावासाकी वर्सेस X 300 एक एडवेंचर टूरिंग बाइक है, जो देखने में काफी धाकड़ और पावरफुल इंजन के साथ आती है। वहीं अगर इस बाइक के माइलेज की बात करें तो इसमें 29.86 kmpl देखने को मिलने वाला है। इसे पहले भी BS4 इंजन पर लॉन्च किया गया था, लेकिन महंगे कीमत के कारण मार्केट में यह बाइक टीक नही पाई। अब कंपनी ने इसे BS6 इंजन पर पेश कर रही है। अगर इसके टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 132kmph की देखने को मिल सकती है।

कावासाकी वर्सेस X 300 पावरफुल इंजन

कावासाकी वर्सेस X 300 बाइक 2024 के पावरफुल इंजन की बात करें तो इसमें 296cc, पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन देखने को मिल सकता है, जो इस कंपनी की काफी पॉपुलर बाइक कावासाकी निंजा 300 के समान हो सकता है। यह 296cc का पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन 39bhp की पावर और 26.1Nm का टॉर्क जनरेट की क्षमता रखता है। इसे 6 स्पीड गियरबिक्स के साथ जोड़ा गया है।

टू व्हीलर मार्केट में तहलका मचानें आ गई Yamaha XSR 155 धाकड़ बाइक, जानें फीचर्स और कीमत

Kawasaki Versys X 300 Price in India

Kawasaki Versys X 300 Price in India
Kawasaki Versys X 300 Price in India

296cc, पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन वाली कावासाकी वर्सेस X 300 बाइक के भारतीय टू व्हीलर मार्केट में कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कुमार 3.6 लाख से 4 लाख में बीच होने की उम्मीद है। इस बाइक के लॉन्च होते ही भारतीय टू व्हीलर मार्केट में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 और KTM 390 एडवेंचर से होगा।

Leave a comment