190km की रेंज वाली Ola S1 X स्कूटर की डिलीवरी हुई शुरू, कीमत इतनी की कोई भी खरीद सकता

Ola S1 X Electric Scootar delivery start : 190km की रेंज वाली Ola S1 X स्कूटर की डिलीवरी हुई शुरू, कीमत इतनी की कोई भी खरीद सकता

इन दिनों भारतीय टू व्हीलर मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ती जा रही है। लोग अब डीजल और पेट्रोल वाली स्कूटर की जगह इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में ओला कंपनी की खतरनाक लुक वाली Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू कर दी गई है। जैसा कि आप सभी को पता है ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.5-इंच की LCD स्क्रीन देखने को मिलने वाली है।

ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लंबी रेंज के कारण ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।जिसकी बुकिंग होने के बाद अब इसके डिलीवरी शुरू कर दी गई है। ओला का Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 बैट्री पैक के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया था। तीनों बैटरी पैक इस प्रकार है : 2kWh, 3 kWh और 4 kWh

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 190 किलोमीटर की रेंज को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स, कीमत और डिलीवरी डिटेल्स के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

190km की रेंज वाली Ola S1 X स्कूटर की डिलीवरी हुई शुरू, कीमत इतनी की कोई भी खरीद सकता

Ola S1 X delivery start details in hindi: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ओला कंपनी ने अपनी Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी 10 मई यानी शुक्रवार से शुरू कर दी है। जैसा कि आप सभी को पता है ओला का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 बैटरी पैक वेरिएंट के साथ आता है। जिसमें 2kwh वाले वेरिएंट की कीमत 69999 रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है। वेरिएंट के आधार पर इसकी कीमत में भी इजाफा देखने को मिलेगा। ओला S1 X Electric Scootar को तीन बैटरी पैक वेरिएंट के साथ-साथ तीन राइडिंग मोड ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स में पेश किया गया है।

इन्हें भी पढ़ें : Upcoming Electric Bikes 2024 : मार्केट में जल्द लॉन्च होने वाली है ये 6 इलेक्ट्रिक बाइक, लिस्ट में Ola भी शामिल

Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगा 190km की रेंज

जैसा कि आप सभी को मैंने पहले ही बता दिया है की Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन बैट्री पैक के साथ मार्केट में पेश किया गया है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 190 किलोमीटर की लंबी रेंज को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटे की होने वाली है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ एक फास्ट चार्जिंग भी मिलता है, जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने में 7.4 घंटे का समय लेता है।

Ola S1 X में ये धाकड़ फीचर्स

Ola S1 X Electric Scooter Features and price delivery
Ola S1 X में ये धाकड़ फीचर्स

ओला S1 X के फीचर्स की बात कर तो इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं जैसे डिजिटल डिस्पले, 34 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर स्प्रिंग्स सस्पेंशन आदि। वही इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

इन्हे भी पढ़ें : मार्केट में तहलका मचाने आ रहा 201km रेंज वाला Pure EV Epluto 7G Max Electric Scootar, फीचर्स और कीमत सुनकर उड़ जायेंगे होश

विशेषताविवरण
मॉडलओला S1
बैटरी विकल्प2.5kWh और 3.9kWh लिथियम आयन
रेंज (एक बार चार्ज करने पर)90 किमी (2.5kWh) / 120 किमी (3.9kWh) (लगभग)
मोटर पावर8.5kW
टॉप स्पीड90 किमी/घंटा (लगभग)
चार्जिंग समय5 घंटे (0 से 100% तक) (लगभग)
बूट स्पेस32 लीटर
ब्रेकिंग सिस्टमआगे डिस्क ब्रेक, पीछे ड्रम ब्रेक (या दोनों तरफ डिस्क ब्रेक – टॉप वेरिएंट)
सस्पेंशनआगे टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, पीछे मोनोशॉक
हेडलाइटएलईडी हेडलाइट
अतिरिक्त विशेषताएंडिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी, रिवर्स मोड, क्रूज कंट्रोल ( टॉप वेरिएंट में), साइड स्टैंड अलर्ट, एंटी-थेफ्ट अलार्म

Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर की इतनी है कीमत

ओला कंपनी ने ओला S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन बैटरी पैक वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। तीनों बैट्री पैक वेरिएंट के आधार पर इसकी कीमत भी अलग-अलग होने वाली है। 2 kWh बैटरी पैक वेरिएंट की कीमत 69999 रुपए एक्स शोरूम होने वाली है। जबकि 3 kWh वेरिएंट की कीमत 84,999 रुपए एक्स शोरूम और 4 kWh की कीमत 99,999 रुपए एक्स शोरूम होने वाली है।

Leave a comment