जानें कब लॉन्च होगी रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 मोटरसाइकिल, कीमत क्या होगी

Royal Enfield Bullet 650 Launch Date in india : जानें कब लॉन्च होगी रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 मोटरसाइकिल, कीमत क्या होगी

रॉयल एनफील्ड बुलेट ( Royal Enfield Bullet 650 ) के भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में इसके दीवाने हैं। रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल को दमदार परफॉर्मेंस और पावरफुल इंजन के लिए जाना जाता है। रॉयल एनफील्ड की हर एक बाइक का ग्राहकों को लंबे समय से इंतजार रहता है। ग्राहकों को सबसे भरोसेमंद कंपनी के लिस्ट में रॉयल एनफील्ड का भी नाम शामिल है।

जल्द ही भारतीय मार्केट में रॉयल एनफील्ड अपनी क्लासिक लुक वाली Royal Enfield Bullet 650 Launch करने वाली है। रॉयल एनफील्ड के इस बाइक को मजबूती और दमदार परफॉर्मेंस के लिए भारतीय मार्केट में जाना जाएगा। जल्द ही भारतीय टू व्हीलर मार्केट में रॉयल एनफील्ड बुलेट का नया अवतार – रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 दिखाई देगा। तो चलिए साथ मिलकर रॉयल एनफील्ड बुलेट 650, लॉन्च डेट, फीचर्स, माइलेज, टॉप स्पीड और कीमत के बारे में जानकारी इकट्ठा करतें है।

जानें कब लॉन्च होगी रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 मोटरसाइकिल ( Royal Enfield Bullet 650 Launch Date )

इन दिनों भारतीय टू व्हीलर मार्केट में रॉयल एनफील्ड के लवर द्वारा, रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 के लॉन्च डेट को लेकर काफी चर्चाएं की जा रही है। हालांकि कंपनी ने अभी तक रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 लॉन्च डेट के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

Royal Enfield Bullet 650 Launch Date in india
रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 भारत में लॉन्च की तारीख

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 को साल October 2026 के महीने में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन इसके लॉन्च डेट के पुष्टि के लिए हमें अभी इंतजार करना पड़ेगा।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 का इंजन

अगर रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें 648cc, एयर-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन देखने को मिल सकता है, जो 47.5 PS पावर और 52.3 Nm टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। इसके इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

इन्हें भी पढ़ें : Royal Enfield की 648cc वाली Classic 650 ने कराया ट्रेडमार्क, जल्द होगी मार्केट में लॉन्च

इंजन की विशेषताएं:

एयर-कूल्ड:  इस प्रकार का इंजन हवा से ठंडा होता रहता है, जिससे आपको कम रखरखाव की जरूरत पड़ेगी।

पैरेलल-ट्विन: इस प्रकार के इंजन में दो सिलेंडर, समानांतर रूप से लगे होते है। जो इंजन की और शक्तिशाली बनाने में मदद करते है।

एसओएचसी: यह इंजन में  सिलेंडर एक सिंगल ओवरहेड कैमशाफ्ट होता है। जो इंजन को अधिक ईंधन कुशल और कम उत्सर्जन वाला बनाता है।

फीचर्स

अगर रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 के फीचर्स की बात करें तो इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए है, जो इसे पहले से और भी ज्यादा बेहतरीन और शक्तिशाली बनाते है। इसमें डुअल-चैनल एबीएस,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट और टेललाइट, स्लिपर क्लच और  यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। वहीं इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है।

फीचर (Feature)विवरण (Description)
इंजन (Engine)648cc, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजેक्टेड, पैरेलल-ट्विन
अधिकतम पावर (Max Power)47 bhp @ 7250 rpm
अधिकतम टॉर्क (Max Torque)52.3 Nm @ 5250 rpm
गियरबॉक्स (Gearbox)5-स्पीड (5-speed)
चेसिस (Chassis)डबल क्रैडल फ्रेम (double cradle frame)
सस्पेंशन (Suspension)आगे की तरफ टेलेस्कोपिक फोर्क्स, पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर
ब्रेक (Brakes)दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक
व्हील्स (Wheels)18-इंच फ्रंट व्हील, 18-इंच रियर व्हील (18-inch front wheel, 18-inch rear wheel)
ईंधन टैंक क्षमता (Fuel Tank Capacity)13.5 लीटर (13.5 liters)
वजन (Weight)346 किलोग्राम (kerb weight)

इन्हें भी पढ़ें : Royal Enfield लॉन्च करनें जा रहा है अपना पहला इलेक्ट्रिक बाइक, 2025 में हो सकती है लॉन्च

माइलेज और टॉप स्पीड

Royal Enfield bullet 650 Mileage की बात करें तो इसकी माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर की है। वहीं अगर इसके टॉप स्पीड की बात करें तो 160 किलोमीटर प्रति घंटे की होने वाली है। जैसा की आप सभी को पता रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 बाइक को अपने मजबूती और दमदार परफॉर्मेस के लिए जाना जाता है।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 की कीमत

Royal Enfield Bullet 650 Price in india
रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 की कीमत

अगर भारतीय मार्केट में Royal Enfield bullet 650 Price की बात करें तो इसे October 2026 में 2,80,000 रुपए से 2,90,000 रुपए की अनुमानित कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। यह एक अनुमानित कीमत है, कंपनी ने अभी इसके ऑफिशल कीमत की घोषणा नहीं की है। लॉन्च होने के बाद यह बाइक हार्लि-डेविडसन x440, क्यूजे मोटर SRV 300 और क्यूजे मोटर SRC 500 जैसे बाइक को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएगी।

Leave a comment