TVS की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक TVS Electric XL लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, इलेक्ट्रिक लूना को देगी कड़ी टक्कर

TVS cheapest electric bike TVS Electric XL Launch : TVS की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक TVS Electric XL लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, इलेक्ट्रिक लूना को देगी कड़ी टक्कर

भारतीय टू व्हीलर मार्केट में दिन प्रतिदिन इलेक्ट्रिक वाहनों के डिमांड बढ़ती जा रही है। लोग अब पेट्रोल और डीजल के बजाय इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में काफी ग्रोथ देखने को मिल रहा है, जिसके चलते इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर लॉन्च करने में लगी हुई है। ऐसे में टीवीएस कंपनी ने भी सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की घोषणा कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि टीवीएस मोटर अपने ग्राहकों के लिए सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है, जिसका नाम TVS Electric XL है। टीवीएस मोटर्स ने भारतीय टू व्हीलर मार्केट में अपने Electric XL को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि टीवीएस की आगामी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक का मुकाबला हाल ही में लांच हुई इलेक्ट्रिक लूना से देखने को मिलेगा। तो चलिए साथ मिलकर टीवीएस की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी इकट्ठा करते हैं।


TVS की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक TVS Electric XL लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, इलेक्ट्रिक लूना को देगी कड़ी टक्कर

TVS Electric XL Launch Date
TVS Electric XL Launch Date

टीवीएस मोटर्स से खुलासा किया है कि वह अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक Electric XL को भारतीय बाजार में पेश करने वाली है। जैसा कि आप सभी को पता है टीवीएस मोटर्स पहले ही TVS XL के पेट्रोल मॉडल को भारतीय बाजार में पेश कर चुकी है। अब कंपनी ने दावा किया है की अब इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर काम किया जा रहा है, जो भारतीय बाजार में चल रही है TVS XL पेट्रोल मॉडल के कीमत से करीब 20 हजार रुपए महंगी होगी। वैसे TVS XL पेट्रोल मॉडल के कीमत 46 हजार रुपए से शुरू होती है। यानी 20 हजार महंगे के साथ TVS Electric XL की कीमत 75 हजार से शुरू हो सकती है।

इन्हे भी पढ़ें :आ गया माइलेज का बाप TVS Jupiter, सस्ते कीमत पर घर ले जाए टीवीएस का स्टाइलिश स्कूटर


रेंज बैटरी पैक और टॉप स्पीड

अगर टीवीएस मोटर्स के TVS Electric XL मॉडल के बैटरी पैक की बात करें तो यह  2W और 3W बैटरी पैक के साथ मार्केट में पेश की जायेगी। जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 110 किलोमीटर की रेंज की आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। वही अगर इसके टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी अधिकतम गति 80 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है।

TVS Electric XL Price in india
TVS Electric XL Price in india

TVS Cheapest Electric Bike XL के डिजाइन की बात करें तो इसमें कुछ खास बदलाव नहीं किए गए है। इसका डिजाइन काफी हद तक पेट्रोल वैरिएंट के समान होने वाला है। यह बाइक समान ढोने के लिए उपर्युक्त है। अगर इसके लॉन्च डेट के बारे में बात करें तो इस इसी साल सितंबर के महीने में लॉन्च किया जा सकता है।

TVS Electric XL की क्या होगी कीमत

टीवीएस मोटर्स के सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक को सितंबर के महीने में भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। टीवीएस के इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत इसके पेट्रोल वैरिएंट के कीमत से 20 हजार रुपए महंगे होने की उम्मीद है। TVS XL के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 46 हजार रूपए है तो इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट की कीमत 75 हजार के करीब हो सकता है।

इन्हे भी पढ़ें : जानें बीएमडब्ल्यू की सबसे सस्ती बाइक BMW G 310 R के बारे में सबकुछ, TVS Apache RTR 310 को देती है टक्कर

75 हजार के कीमत में यह काफी बेस्ट बाइक होने वाली है। इसमें 2kwh की लिथियन ऑयन बैटरी लगी होती है, जिसे एक बार चार्ज करने पर 110 किलोमीटर तक की रेंज को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। वही इसके टॉप स्पीड की बात करें तो 50 किलोमीटर प्रति घंटे की है,जो काफी बेहतरीन स्पीड है। कंपनी का दावा है की इस बाइक पर 150 किलो तक के वजन को आसानी से ढोया जा सकता है।

Leave a comment