Bajaj Pulsar 220F Model 2024 पहुंची डीलरशिप के पास, जानें कब होगी लॉन्च ( Bajaj Pulsar 220F Model Launch Date, Mileage, Engine, Features and Price )
Bajaj ऑटो कंपनी इन दिनों अपनी आगमी पल्सर सीरीज वाली बाइक के चलते सुर्खियों में है। हर तरफ बजाज पल्सर 220F मॉडल 2024 की चर्चाएं की जा रही है। बजाज ऑटो अपने इस धांसू लुक वाली Bajaj Pulsar 220F Model 2024 को जल्द ही टू व्हीलर मार्केट में पेश करने वाली है।
Bajaj Pulsar 220F Model 2024 पहुंची डीलरशिप के पास, जानें कब होगी लॉन्च
ऐसे में अगर आप एक न्यू टू व्हीलर लेने के बारे में सोच रहे है तो आपके लिए गुड न्यूज बजाज पल्सर 220F बाइक अपने डीलरशीप पर पहुंचना शुरू हो गई है। जिसके बाद बजाज पल्सर के सभी ग्राहक इसके लॉन्च होने का इंतजार कर रहे है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डीलरशिप तक पहुंचने के बाद बजाज अपनी इस धांसू पल्सर को जल्द लॉन्च करेगी।
बजाज पल्सर 220एफ 2024 में कुछ बदलाव किए गए है। बजाज पल्सर के ग्राफिक्स में भी आपको बदलाव देखने को मिलने वाला है। वहीं इसे मार्केट में सबकी पसंदीदा रंग नीले और लाल कलर में पेश किए जाने की उम्मीद है। तो चलिए बजाज पल्सर 220एफ के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है!
Bajaj Pulsar 220F Engine – बजाज पल्सर 220एफ दमदार इंजन
अगर बजाज पल्सर 220F के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें 220cc का एयर ऑयल कूल्ड इंजन देखने को मिलने वाला है, जो 20bhp की अधिकतम पावर और 18.55nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस 5 स्पीड गियरबॉड के साथ कनेक्ट किया गया है। बजाज पल्सर के इस दमदार इंजन के कारण इससे सवारी करना काफी आरामदायक महसूस होगा।
इन्हें भी पढ़ें : Bajaj Dominar 400 के दमदार इंजन और धाकड़ लुक ने किया सबकी बोलती बंद, जानें कीमत और फीचर्स
Bajaj Pulsar 220F model 2024 में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
बजाज पल्सर 220एफ में खास बदलाव के तौर पर इसमें ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलने वाला है। जिससे गियर पोजीशन इंडिकेटर, मोबाइल नोटिफिकेशन अलर्ट, फ्यूल इंडीकेटर और टाइमिंग, नॉर्मल ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर और फ्यूल गेज जैसी जानकारी मिलेंगी। इसे डिजिटल आधुनिक फीचर्स से लैस करने की कोशिश की गई है। Bajaj Pulsar 220एफ में बजाज राइड कनेक्ट के नाम से एक एप्लिकेशन देखने को मिलने वाला है। जिसके मदद से आप अपने फोन को बाइक के साथ आसानी से कनेक्ट कर सकते है। बजाज पल्सर के बाइक में आपको मोबाइल चार्जिंग करने के लिए यूएसबी पोर्ट भी मिलेगा, जो आपके इमरजेंसी समय में काम करेगा।
बजाज पल्सर 220एफ सेफ्टी फीचर्स
बजाज पल्सर 220एफ के सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसमें 280 मिमी फ्रंट, 230 मिमी रियर डिस्क ब्रेक लगे हुए है, जो सुरक्षित सवारी करने में मदद करेंगे। इसमें सिंगल चैनल एबीएस, चौड़े रियर टायर, फ्रंट और रियर ट्यूबलेस टायर दिए गए है। जो ऊबड़ खाबड़ और कच्छी सड़को पर आरामदायक सवारी प्रदान करेंगे।
इन्हें भी पढ़ें : Bajaj Pulsar N250 हुई नई फीचर्स के साथ लॉन्च, पुरानी वाली से सिर्फ ₹829 महंगी, जानें असली कीमत
Bajaj Pulsar 220F 2024 Mileage and Top Speed
अगर बजाज पल्सर 220एफ माइलेज की बात करें तो इसमें 40 kmpl की माइलेज मिलने वाली है। वहीं अगर बजा पल्सर 220F के 2024 मॉडल के टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 135 किमी/घंटा है।
Bajaj Pulsar 220F Price in India
बजाज पल्सर 220F बाइक के कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.37 लाख रुपये हो सकती है। यह बाइक केवल एक स्टैंडर्ड वेरिएंट में आती है। जिसका मुकाबला सुजुकी जिक्सर एसएफ, रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 और बजाज एवेंजर क्रूज़र 220 जैसे बाइक्स से देखने को मिल सकती है।
मेरा नाम संदीप राजपूत है, मुझे ऑटोमोबाइल कॉन्टेंट राइटिंग का 3 सालों का अनुभव हैं। इस साइट के माध्यम से ऑटोमोबाइल से संबंधित सभी खबरें अपने पाठकों तक पहुंचता हूं।