लम्बे समय इंतजार के बाद BGauss RUV350 Electric Scooter को 25 जून को किया जायेगा लॉन्च

BGauss RUV350 Electric Scooter Launch Date and Price : लम्बे समय इंतजार के बाद BGauss RUV350 Electric Scooter को 25 जून को किया जायेगा लॉन्च

भारतीय टू व्हीलर मार्केट में BGauss अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम BGauss RUV350 Electric Scootar है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को जल्द ही मार्केट में उतारने वाली है।BGauss कंपनी का यह पहला RUV इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बड़े पहिए देखने को मिल सकतें है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन कुछ अलग देखने को मिल सकती हैं। भारतीय कंपनी बाउगेस (BGauss) का यह दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, इसका पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर C12 मॉडल है। तो चलिए साथ मिलकर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और कीमत के बारे में सबकुछ जानकारी इक्ट्ठा करतें हैं।

BGauss RUV350 Electric Scooter launch date : लम्बे समय इंतजार के बाद BGauss RUV350 Electric Scooter को 25 जून को किया जायेगा लॉन्च

BGauss कंपनी का यह पहला RUV इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसका डिजाइन में कुछ बदलाव किए है। कहा जा रहा है की इस स्कूटर में आधुनिक फीचर्स का उपयोग किया गया है। इस स्कूटर में बड़े पहिए के साथ आसान चार्जिंग सुविधा उपलब्ध कराए जायेंगे।

BGauss RUV350 Electric Scootar Launch Date in india
BGauss RUV350 Electric Scootar Launch Date in india

BGauss कंपनी किसी भी मॉडल को बनाने के लिए काफी रिसर्च करता है और लोगों की जरूरतों को पूरा करने का भरपूर कोशिश करता है। ऐसे में इस BGauss का RUV350 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में लॉन्च होने के बाद Ather, Ola electric, TVS, bajaj और hero जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियों को कड़ी टक्कर देने वाला है। इसे भारतीय मार्केट में 25 जून 2024 को उतारा जाएगा।

BGauss RUV350 बैटरी

अगर BGauss के RUV 350 मॉडल के बैटरी और मोटर की बात करें तो इस स्कूटर के बैटरी और मोटर के बारे में अभी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। इसके मोटर और बैटरी की क्षमता को जानने के लिए हमे थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। जैसे ही इसके बैटरी और मोटर की जानकारी मिलती है, हम आपको अपने पोस्ट के माध्यम से सूचित कर देंगे।

इन्हें भी पढ़ें : भारत में लॉन्च हुआ 170km रेंज वाला iVOOMi JeetX ZE Electric Scooter कीमत इतनी की कोई भी खरीद लेगा

BGauss RUV350 इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स

BGauss ने अभी तक RUV350 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स को लेकर ज्यादा कुछ खुलासा नहीं किया है। लेकिन इसके वायरल तस्वीरों से इसके कुछ खास फीचर्स का अनुमान लगाया जा चुका है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 16 इंच के पहिए देखने को मिलने वाले है। इस स्कूटर के आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क, पीछे की तरफ डुअल स्प्रिंग दिया गया है। अगर इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के आगे की तरफ एक लगेज हुक भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें एलईडी लाइट सेटअप किया गया है और इसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस किया गया है। अगर कुल मिलाकर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात की जाए तो यह एक स्टाइलिश लुक वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

डिजाइन होगा कुछ अलग

भारतीय टू व्हीलर निर्माता कंपनी BGauss अपनी पहली RUV इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में उतार रही है। इसके डिजाइन की बात की जाए तो इसका डिजाइन अन्य स्कूटरों से थोड़ा अलग देखने को मिल सकता है। इस BGauss RUV350 इलेक्ट्रिक स्कूटर में बड़े साइज के एलॉय व्हील देखने को मिलने वाले है, जो ऊबड़ खाबड़ रास्ते में आसान सवारी प्रदान करने में मदद करते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सभी जरूरी पहलू को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

इन्हें भी पढ़ें : 194km की लंबी रेंज के साथ मार्केट में आ गई VinFast Klara S Electric Scooter जानें फीचर्स और कीमत

इसमें एक आरामदायक सीट दी गई है, जो लंबी सवारी के लिए बेहतर है। हालाकि यह स्कूटर कंपनी का दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर है। उम्मीद है की समय के साथ साथ कई बेहतरीन फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की देखा जा सकता है।

BGauss RUV350 Price in India

BGauss RUV350 Price in India
BGauss RUV350 Price in India

भारतीय टू व्हीलर निर्माता कंपनी बीगौस अपनी  RUV350 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 25 जून 2024 को मार्केट में पेश करने वाली है। उम्मीद किया जा रहा है की इसे 1,30,000 रुपए से 1,40,000 रुपए की संभावित कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी का यह दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल होने वाला है, जिसका डिजाइन काफी हटके है।

भारतीय टू व्हीलर मार्केट में लॉन्च होने के बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकाया तेज़ f3, ओला S1 प्रो और विडा V1 जैसे स्कूटरों को कड़ी टक्कर देता हुआ नजर आने वाला है। इसके अलावा होंडा की एक और बेहतरीन फीचर्स वाली Honda Activa Electric Scootar लॉन्च होने वाली है, जिसे भारतीय बाजार में जुलाई 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है।

Leave a comment