307 Km रेंज और 160 किमी/घंटा की टॉप स्पीड वाली अल्ट्रावाॅयलेट F77 मैक 2 हुआ लॉन्च

Ultraviolette F77 Mach 2 Launch: 307 Km रेंज और 160 किमी/घंटा की टॉप स्पीड वाली अल्ट्रावाॅयलेट F77 मैक 2 हुआ लॉन्च

भारतीय टू व्हीलर मार्केट में दिन प्रतिदिन इलेक्ट्रिक वाहनों के डिमांड बढ़ती जा रही है। पेट्रोल के बढ़ते दामों से परेशान होकर लोग अब इलेक्ट्रिक बाइक की तरफ शिफ्ट होते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में सभी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने में लगी हुई है।

हाल ही में अल्ट्रावाॅयलेट F77 मैक 2 लांच किया गया है, जो अल्ट्रावाॅयलेट की पहली प्रीमियम फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक बाइक है। इसे कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन के लिए डिजाइन किया है। इस स्पोर्टी लुक वाले बाइक को भारतीय टू व्हीलर मार्केट में पेश कर दिया गया है। तो चलिए आज हम Ultraviolette F77 Mach 2 Launch Date और इसके प्रीमियम फीचर्स के साथ कीमत के बारे में जानतें है।

Ultraviolette F77 Mach 2 Launch : 307 Km रेंज और 160 किमी/घंटा की टॉप स्पीड वाली अल्ट्रावाॅयलेट F77 मैक 2 हुआ लॉन्च

Ultraviolette की प्रीमियम फीचर्स और स्पोर्टी लुक वाली बाइक Ultraviolette F77 Mach 2 को 24 अप्रैल 2024 को भारतीय टू व्हीलर मार्केट में लॉन्च किया गया है। कंपनी का दावा है की इस बाइक की परफॉर्मेस और प्रीमियम फीचर्स लोगों को काफी पसंद आयेंगे। कंपनी ने इस बाइक को लेकर कहा की यह बाइक अल्ट्रावाॅयलेट F77 का अपडेटेड मॉडल होने वाली है, जिसको बेहतर प्रदर्शन के लिए आधुनिक फीचर्स के साथ लैस किया गया है।

Ultraviolette F77 Mach 2 Launch Date In India
भारत में अल्ट्रावायलेट F77 मच 2 लॉन्च की तारीख

अल्ट्रावाॅयलेट F77 मैक 2 में मिलेंगे नए रंग विकल्प

आपको बता दे की अल्ट्रावाॅयलेट F77 मैक 2 में कुछ आधुनिक तकनीकी वाले फीचर्स दिए गए है। लेकिन इसके चेसिस, बॉडी पैनल और डिजाइन काफी हद तक पुराने वाले मॉडल के समान है। हालाकि कंपनी ने पहले ही खुलासा कर दिया है। यह बाइक पुराने वाले मॉडल की अपडेटेड वर्जन होने वाली है। जिसे मुख्य रूप से बेहतर प्रदर्शन, तेज स्पीड और दमदार रेंज के साथ पेश किया गया है।

इन्हे भी पढ़ें : Upcoming Bike and Scooter 2024 : टू व्हीलर मार्केट में जल्द लॉन्च होंगी ये बाइक और स्कूटर, जानें कीमत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है की इसमें नए रंग विकल्प और नए ग्राफिक्स देखने को मिल सकते है, जिसके कारण लुक में बदलवा देखने को मिल सकता है।

 
अल्ट्रावाॅयलेट F77 मैक 2 इलेक्ट्रिक मोटर 

अल्ट्रावाॅयलेट F77 मैक 2 बाइक के मोटर और बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें 27kW का मोटर देखने को मिलेगा, जो 85Nm का टॉर्क पैदा कर सकती है। वही अगर इसके बैटरी क्षमता की बात करें तो इसमें 7.1kWh और 10.3kWh बैटरी पैक के साथ आती है, जो क्रमश: 206 किलोमीटर और 307 किलोमीटर की रेंज देती हैं।

इन्हें भी पढ़ें: 180km की रेंज और 90kmph की टॉप स्पीड वाली Tunwal TZ 3.3 Electric Bike होगी लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

बैटरी और रेंज

  • 7.1kWh और 10.3kWh बैटरी पैक विकल्प
  • 206 किलोमीटर और 307 किलोमीटर की रेंज
  • फास्ट चार्जिंग क्षमता

मोटर और परफॉर्मेंस

  • 27kW मोटर
  • 85Nm का टॉर्क
  • 0 से 60 किमी/घंटा 2.9 सेकंड में
  • 160 किमी/घंटा की टॉप स्पीड
Ultraviolette F77 Mach 2 Electric Bike

अन्य फीचर्स

  • रीजनरेटिव ब्रेकिंग
  • तीन राइडिंग मोड्स: स्पोर्ट, इको और राइड
  • डिजिटल डैशबोर्ड
  • एलईडी हेडलाइट और टेललाइट
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • रिवर्स गियर
  • अलार्म
  • जीपीएस ट्रैकिंग

डिजाइन

  • स्पोर्टी और आक्रामक डिजाइन
  • एलॉय व्हील्स
  • डिस्क ब्रेक (आगे और पीछे)

Ultraviolette F77 Mach 2 Price in India

अगर 307 Km रेंज और 160 किमी/घंटा की टॉप स्पीड वाली अल्ट्रावाॅयलेट F77 मैक 2 के कीमत के बारे में बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.8 लाख रुपये से शुरू होने की संभावना है। कम्पनी का कहना है की इसकी हमने बेहतर प्रदर्शन, सबसे तेज स्पीड और खतरनाक रेंज के लिए बनाया है।

Leave a comment