Upcoming Bike and Scooter 2024 : टू व्हीलर मार्केट में जल्द लॉन्च होंगी ये बाइक और स्कूटर, जानें कीमत

Upcoming Bike and Scooter 2024 : इस साल टू व्हीलर मार्केट में जल्द लॉन्च होंगी ये बाइक और स्कूटर, जानें कीमत

भारतीय टू व्हीलर मार्केट में पिछले कुछ महीनों में ज्यादा हलचल दिखने को मिली है क्योंकि टू व्हीलर सेगमेंट की लोकप्रिय कंपनी हीरो,बजाज, और यामाहा आदि ने कई बेहतरीन टू व्हीलर मार्केट में लॉन्च किया है। साल 2024 में स्कूटरों का काफी बोल बाला देखने को मिला है। लोग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटरों की खरीदारी करते भी नजर आए हैं। ऐसे आज हम आपको कुछ बेहतरीन Upcoming Bike and Scooter 2024 के बारे में बताने वाले है, जिसे जल्द ही दो पहिया मार्केट में launch किया जायेगा। तो चलिए New Bike and Scooter Launch 2024 के बारे में जानकारी प्राप्त करते है।

Upcoming Bike and Scooter 2024 : टू व्हीलर मार्केट में जल्द लॉन्च होंगी ये बाइक और स्कूटर, जानें कीमत

1 .हीरो जूम 125R और जूम 160

हीरो मोटोकॉर्प कंपनी की हीरो जून 125R और जूम 160 एडवेंचर स्कूटर को जल्द ही भारत में लांच किया जाएगा। हीरो के इन दोनों स्कूटर में प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेंगे। जूम 160 एडवेंचर में 156सीसी का पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा। इन दोनों बाइकों को इसी साल जून के महीने में लॉन्च किया जा सकता है।

2 .सुजुकी एक्सेस 125 फेसलिफ्ट

सुजुकी एक्सेस 125 फेसलिफ्ट को अगले महीने में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसे एक नए डुअल-टोन कलर ऑप्शन लॉन्च किया जाएगा। इसमें कुछ बेहतरीन डिजिटल फीचर्स देखने को मिलने वाले है। इसे आप अपने स्मार्टफोन से आसानी से कनेक्ट कर सकते है। जिससे आप आसानी से इनकमिंग कॉल, एसएमएस और व्हाट्सएप अलर्ट डिस्प्ले और अन्य फीचर्स का उपयोग कर सकें।

3 .बजाज पल्सर NS400

बजाज पल्सर अपनी NS सीरीज वाली बाइक को 3 मई 2024 को टू व्हीलर मार्केट में पेश करेगी। Bajaj Pulsar NS400 की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। बजाज कंपनी के इस Pulsar NS400 का लंबे समय से इंतजार है। बजाज पल्सर के साथ-साथ बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगले महीने में भारतीय टू व्हीलर मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

4 .नई हुस्कवर्ना स्वार्टपिलेन 250

हुस्कवर्ना स्वार्टपिलेन की नई बाइक स्वार्टपिलेन 250 को इसी साल भारत में लॉन्च किए जाने की पूरी उम्मीद है। हाल ही के महीनो में नई विटपिलेन 250 और स्वार्टपिलेन 401 को बड़े बदलाव के साथ भारत में लॉन्च किया गया था। जिसमे कुछ प्रीमियम फीचर्स देखने को मिले थे। अब नई हुस्कवर्ना स्वार्टपिलेन 250 की लॉन्च करने की बारी है।

5 .नई केटीएम एडवेंचर 390

New ktm adventure 390
New ktm adventure 390

युवाओं की पहली पसंद नई केटीएम एडवेंचर 390 बाइक का लंबे समय से इंतजार है। केटीएम की बाइक अपने दमदार इंजन और धाकड़ लुक के लिए जानी जाती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उम्मीद की जा रही है की इसे इसी साल के अंत में लॉन्च कर दिया जायेगा।नई केटीएम एडवेंचर 390 बाइक में 399सीसी का पावरफुल इंजन देखने को मिलने वाला है। केटीएम के इस पावरफुल इंजन वाली बाइक में कई प्रीमियम फीचर्स के साथ भारतीय टू व्हीलर मार्केट में पेश किया जायेगा।

6 .यामाहा R7 और MT-07

Yamaha R7 and MT-07
Yamaha R7 and MT-07

यामाहा R7 और MT-07 दोनों का डिजाइन अलग है। यामाहा MT-07 एक स्ट्रीटफाइटर बाइक है, जबकि R7 एक सुपरस्पोर्ट बाइक है। दोनों बाइक में समान पावर का इंजन देखने को मिलेगा। दोनों बाइक 689cc के लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन ट्विन इंजन के साथ मार्केट में उतारा जाएगा, जो 73.4PS की पावर और 67Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखते है। वहीं अगर दोनों बाइक के कीमत की बात करें तो दोनों की कीमत 8 से 9 लाख के बीच हो सकती है। उम्मीद है की दोनों बाइक को आने वाले महीनों में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें : 230 Km की लंबी रेंज वाली Prana Electric Bike धाकड़ लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ हुई लॉन्च

7 .रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 और गोन क्लासिक 350

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 बाइक में 452cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन वाला दमदार इंजन देखने को मिलेगा, जो पर 40.02 bhp की अधिकतम पावर और 40Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखते है। बाइक के इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लैस किया गया है। अगर रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 के कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.50 लाख रुपये हो सकती है।

8 .रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350

अगर रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350 के इंजन की बात करें तो इसमें 349cc का एयर-ऑयल कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा, जो 20.2bhp की पावर और 27Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 5-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।

Leave a comment