2 प्रीमियम रंगो में पेश हुई यामाहा की धाकड़ लुक वाली Yamaha FZ S FI Version 4 DLX बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

Yamaha FZ S FI Version 4 DLX : 2 प्रीमियम रंगो में पेश हुई यामाहा की धाकड़ लुक वाली Yamaha FZ S FI Version 4 DLX बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

टू व्हीलर निर्माता कंपनी यामाहा मोटर्स ने हाल ही में अपनी Yamaha FZ S FI Version 4 DLX Bike को लॉन्च कर दिया है। यामाहा मोटर्स ने इस बाइक को भारतीय बाजार में दो प्रीमियम रंगों के साथ पेश किया है। जैसा कि आप सभी को पता है यामाहा मोटर्स के बाइक्स को दमदार परफॉर्मेंस और धाकड़ लुक के लिए जाना जाता है। यामाहा मोटर्स के बाइक को युवाओं की धड़कन कहा जाता है। क्योंकि यामाहा की बाइक युवाओं को खूब पसंद आती है।

यामाहा मोटर्स ने अपनी स्ट्रीट फाइटर Yamaha FZ-S Fi को अपडेट करते हुए वर्जन 4.0 को भारतीय बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने इसे आइस फ्लुओ-वर्मिलियन और साइबर ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। युवाओं को लंबे समय से इसके 4.0 वर्जन का इंतजार था, हालाकि अब इंतजार की घड़ी खत्म हो है है। तो चलिए साथ मिलकर Yamaha FZ S FI Version 4.0 DLX bike के फीचर्स और कीमत के बारे में सबकुछ जानतें है।

पावरफुल इंजन

यामाहा FZ-S Fi Version 4.0 Bike के इंजन की बात करें तो इसमें 149cc, एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 12.4bhp की पावर और 13.3Nm का टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। इसके इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा इस बाइक में राइडर के अनुकूल सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जो आरामदायक सवारी प्रदान करने में मदद करेगा। इस बाइक में बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिए दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है, जो आपको चिकनी और फिसलन वाली सड़कों पर भी आसान सवारी प्रदान करेगा।

इन्हे भी पढ़ें : Bajaj Pulsar NS400z Vs Triumph Speed 400 : 400CC इंजन वाली दोनों बाईक में कौन है ज्यादा बेहतर

Yamaha FZ S FI Version 4 DLX के फीचर्स

Yamaha FZ-S Fi Version 4.0
Yamaha FZ-S Fi Version 4.0

Yamaha FZ-S Fi Version 4.0 बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें क्लास डी हेडलाइट, एलईडी फ्लैशर और एलईडी टेल-लाइट देखने को मिल सकती है। इसको स्टाइलिश बनाने के लिए इसमें क्रोम डक्ट प्लेटिंग और 3डी लोगो के साथ आकर्षक अलॉय व्हील दिए गए है। इस बाइक में ब्लूटूथ के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम की भी सुविधा दी गई है।

ईशिन चिहाना ने कहा

चलिए जानते हैं कि यामाहा मोटर इंडिया के अध्यक्ष ईशिन चिहाना ने Yamaha FZ-S Fi Version 4.0 ने इसके कलर ऑप्शन को लेकर क्या कहा। यामाहा मोटर इंडिया के अध्यक्ष ईशिन चिहाना ने कहा की हमने इस बाइक को युवाओं के लिए डिजाइन किया है। हमनें यूवाओ को पसंद आने वाले कलर विकल्प के साथ इसे मार्केट में लॉन्च किया है।

Yamaha FZ-S Fi Version 4.0 Price

उन्होंने आगे कहा की आज कल के युवा कलर विकल्प को काफी पसंद कर रहे है और उसे अपनी पर्सनैलिटी के साथ जोड़ रहे है। ऐसे में हमने युवाओं को ध्यान में रखते हुए इस बाइक के कलर विकल्प को उपलब्ध कराया है।

इन्हे भी पढ़ें : आ गया माइलेज का बाप TVS Jupiter, सस्ते कीमत पर घर ले जाए टीवीएस का स्टाइलिश स्कूटर

कीमत और माइलेज

अगर यामाहा मोटर्स के धांसू बाइक FZ-S Fi Version 4.0 के कीमत की बात करें तो इसकी भारतीय मार्केट में कीमत 1 लाख 29 हजार रुपए से शुरू होती है। वही अगर इस बाइक के माइलेज की बात करें तो इसका माइलेज 49kmpl देखने को मिल सकता है। वहीं इस बाइक का कुल वजन 135 किलोग्राम है, जो नहीं ज्यादा भारी नही ज्यादा हल्की है।

Leave a comment