Bajaj Pulsar NS400z Vs Triumph Speed 400 : 400CC इंजन वाली दोनों बाईक में कौन है ज्यादा बेहतर

Bajaj Pulsar NS400z Vs Triumph Speed 400 : भारतीय टू व्हीलर मार्केट में 400सीसी सेगमेंट में कई लोकप्रिय बाइक मौजूद है। ग्राहक के पास अनेक 400सीसी बाइक विकल्प होने के कारण उन्हें किसी एक विकल्प का चुनाव करना थोड़ा मुस्कील होता है। हाल ही में भारतीय बाजार में 400CC सेगमेंट में कई बाइक को पेश किया गया है, जिसमें सबसे ज्यादा Bajaj Pulsar NS400Z और Triumph Speed 400 को लोगों ने पसंद किया गई।

ऐसे में दोनों बाइक में से किसे चुने, इसको लेकर कुछ लोग कन्फ्यूज होंगे। ऐसे में आज हम दोनों बाइक के फीचर्स और कीमत का कंपेरिजन करने वाले है। ताकि आपकों चुनाव करना आसान हो सकें। आज के इस पोस्ट में हम Bajaj Pulsar NS400z Vs Triumph Speed 400 के बीच फीचर्स का तुलना करनें वाले हैं। तो चलिए साथ मिलकर दोनों बाइक के फीचर्स और कीमत की तुलना करते है।

Bajaj Pulsar NS400z Vs Triumph Speed 400 : 400CC इंजन वाली दोनों बाईक में कौन है ज्यादा बेहतर

दमदार इंजन

दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने हाल ही में अपनी पल्सर सीरीज की सबसे खतरनाक और धाकड़ लुक वाली बाइक NS400z को लांच कर दिया है। इस बाइक में आपको 373.27 सीसी का लिक्विड कूल्‍ड डीओएचसी इंजन देखने को मिलने वाला है, जो 40 पीएस की पावर और 35 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।

वहीं अगर Triumph Speed 400 Bike के इंजन की बात करें तो इसमें 398.15 सीसी का सिंगल सिलेंडर फोर स्‍ट्रोक डीओएचसी इंजन दिया गया है, जो 40 पीएस की पावर और 37.5 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।

Bajaj Pulsar NS400z Vs Triumph Speed 400
Bajaj Pulsar NS400z Vs Triumph Speed 400

वहीं अगर इन दोनों बाइक के फ्यूल टैंक की बात करें तो Triumph Speed 400 बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जबकि बजाज पल्सर NS400z में 12 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है।

फीचर्स

बजाज पल्सर NS400Z बाइक में सस्‍पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में 43 एमएम यूएसडी और रियर में नाइट्रॉक्‍स के साथ मोनोशॉक सस्‍पेंशन दिए गए है। जबकि Triumph Speed 400 में 43 एमएम यूएसडी और रियर में प्री लोड एडजस्‍टेबल मोनोशॉक सस्‍पेंशन दिए गए है। बजाज पल्सर NS400Z बाइक के फीचर्स में ट्रैक्‍शन कंट्रोल, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, स्‍मार्ट फोर वे सिलेक्‍शन कंट्रोल स्विच, एलईडी प्रोजेक्‍टर लाइट्स जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए है। जबकि Triumph Speed 400 में स्‍पीडोमीटर के साथ एलसीडी डिस्‍प्‍ले, एलईडी लाइट्स जैसे कई फीचर्स दिए गए है। इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है।

कितनी है कीमत

इन दोनों बाइक की कीमत के बारे में बात करें तो Bajaj Pulsar NS400Z की भारतीय मार्केट में कीमत 1.85 लाख रुपये एक्स शोरूम है। जबकि Triumph Speed 400 की कीमत 2.35 लाख रुपये एक्‍स शोरूम है। इन दोनों के फीचर्स की तुलना करते समय देखा गया है की फीचर्स के मामले में Triumph Speed 400 आगे निकल जाती है। लेकिन इसकी कीमत भी ज्यादा है। अगर कीमत को ध्यान में रखा जाए तो दोनों बाइक अपनी कीमत के हिसाब से सही है।

Leave a comment